{"_id":"5eca2f008ebc3e904914b3c6","slug":"two-members-of-pinjra-tod-group-arrested-for-provoking-north-east-delhi-violence-in-jaffrabad","type":"story","status":"publish","title_hn":"उतरी-पूर्वी दिल्ली हिंसा मामले में पिंजरा तोड़ ग्रुप की दो युवतियां गिरफ्तार, भीड़ को भड़काने का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
उतरी-पूर्वी दिल्ली हिंसा मामले में पिंजरा तोड़ ग्रुप की दो युवतियां गिरफ्तार, भीड़ को भड़काने का आरोप
अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली
Published by: प्राची प्रियम
Updated Sun, 24 May 2020 01:53 PM IST
विज्ञापन
दिल्ली हिंसा का एक दृश्य
- फोटो : जी पॉल
विज्ञापन
उतरी-पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा के मामले में जाफराबाद थाना पुलिस ने पिंजरा तोड़ ग्रुप की दो युवतियों को गिरफ्तार किया है। दोनों पर भीड़ को भड़काने के आरोप हैं। दोनों की पहचान दवांगना और नताशा के रूप में हुई है।
Trending Videos
मालूम हो कि नागरिकता संशोधन कानून(सीएए) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनपीआर) के विरोध में जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के नीचे 22 फरवरी को 300-400 महिलाएं जुट गई थीं। बाद में खूब हंगामा हुआ था। आरोप है कि यहां पर पिंजरा तोड़ ग्रुप की सदस्य भी थीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इन लोगों ने जमकर हंगामा कर पुलिस से नोंकझोंक की थी। दोनों युवतियां छात्र संगठन से जुड़ी बताई जा रही हैं। पुलिस देर शाम तक दोनों से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही थी। हालांकि वरिष्ठ पुलिस अधिकारी दोनों की गिरफ्तारी की पुष्टि तो कर रहे थे, लेकिन बाकी जानकारी देने से इंकार कर रहे हैं।