{"_id":"5ed835228ebc3e9036454a1f","slug":"two-teenagers-drowned-in-yamuna","type":"story","status":"publish","title_hn":"टोली बनाकर यमुना में नहाने गए दो किशोरों की डूबकर मौत ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
टोली बनाकर यमुना में नहाने गए दो किशोरों की डूबकर मौत
अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Thu, 04 Jun 2020 05:11 AM IST
विज्ञापन
demo pic
विज्ञापन
गौतमबुद्ध नगर जिले से दक्षिणी पूर्वी दिल्ली के कालिंदी कुंज स्थित यमुना नदी में नहाने गए दो किशोरों की डूबकर मौत हो गई। घर से 15 युवक टोली बनाकर मंगलवार को यमुना में नहाने के लिए पहुंचे थे। युवकों के साथ आए अन्य लड़कों ने दोनों के परिवारीजनों को घटना की जानकारी दी।
Trending Videos
मौके पर पहुंचे परिजनों ने स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी दी। बुधवार दोपहर में पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की सहायता से दोनों किशोर के शव बरामद कर उनके परिवार वालों को सौंप दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
दक्षिणी पूर्वी दिल्ली डीसीपी आरपी मीणा ने बताया कि मंगलवार दोपहर में पुलिस को सूचना मिली की दो किशोर यमुना में नहाते समय डूब गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की सहायता से उनकी तलाश शुरू कर दी।
अंधेरा होने के चलते शवों को ढूढ़ा नहीं जा सका। बुधवार सुबह से पुलिस और गोताखोरों ने प्रयास किया और दोनों के शव बरामद कर लिए। मृतक किशोर की पहचान नोएडा के छलेरा गांव के रहने वाले रोहित और कुनाल के रूप मे की गई है।
दोनों नोएडा के ही सदरपुर के रहने वाले अपने साथियों के साथ यमुना में नहाने के लिए पहुंचे थे। वहीं अपने बच्चों के शव देखकर परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल था।