सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   Vande Bharat trains will be manufactured at Sonipat Rail Factory

खुशखबर: सोनीपत रेल कारखाने में वंदे भारत ट्रेनों का होगा निर्माण, रेलमंत्री बोले- उद्योगों को लगेंगे पंख

अमर उजाला ब्यूरो, फरीदाबाद Published by: आकाश दुबे Updated Fri, 28 Oct 2022 08:38 AM IST
सार

रेलमंत्री ने कहा कि सोनीपत जिले के बड़ी में इस कारखाने के खुलने से यहां इससे जुड़े अन्य उद्योग भी लगेंगे, जिससे बहुत बड़ा ईको सिस्टम स्थापित होगा और औद्योगिकीकरण को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि एक कार का प्लांट लगता है तो 400 छोटे-बड़े उद्योग लगते हैं।

विज्ञापन
Vande Bharat trains will be manufactured at Sonipat Rail Factory
वंदे भारत एक्सप्रेस - फोटो : पीटीआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि सोनीपत रेल कोच कारखाना प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करेगा। कारखाने में वंदे भारत ट्रेनों का निर्माण किया जाएगा। मंत्री ने कहा कि कारखाने से बड़ी संख्या में छोटी-छोटी इंडस्ट्री आएंगी और युवाओं को रोजगार मिलेगा।

Trending Videos


रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्होंने रेलवे कोच नवीनीकरण कारखाने के रूप में हरियाणा को बहुत बड़ी सौगात दी है। सोनीपत जिले के बड़ी में इस कारखाने के खुलने से यहां इससे जुड़े अन्य उद्योग भी लगेंगे, जिससे बहुत बड़ा ईको सिस्टम स्थापित होगा और औद्योगिकीकरण को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि एक कार का प्लांट लगता है तो 400 छोटे-बड़े उद्योग लगते हैं। यहां तो रेल बनेगी, ऐसे में 800 छोटे-बड़े उद्योग लगेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने हरियाणा में रेलवे के विकास के लिए इस बजट को बढ़ाकर 1400 करोड़ रुपये वार्षिक बजट आवंटित किया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

वैष्णव ने बताया कि हरियाणा के लिए रेलवे से संबंधित 30,586 करोड़ रुपये के विभिन्न प्रोजेक्ट सेंगशन हुए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केंद्र में ऐसी सरकार बनी है, जो परियोजनाओं का शिलान्यास भी करती है और अपने ही कार्यकाल में कार्यों को पूरा कर उनका उद्घाटन भी करती है। सोनीपत रेल कारखाना 161 एकड़ में बना है। इसमें मेन शॉप, बॉडी रिपेयर, बोगी शॉप, कोच शाप, कोच पेंट, पावर कार शॉप व स्टोर वार्ड समेत अन्य का काम होता है।

रेल मंत्री ने बताया कि रोहतक में देश का पहला सबसे लंबा एलिवेटेड रेलवे ट्रैक बनाया गया है। इसे बनाते समय लोगों की सुविधाओं का ध्यान रखा गया है। उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में इस प्रकार के एलिवेटेड ट्रैक अन्य शहरों में भी बनाए जाएंगे। यह ट्रैक करीब 4.85 किमी लंबा है। इस पर करीब 135 करोड़ रुपये की लागत आई है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed