{"_id":"395bb85d0168c97184c4eaf9a0a0174f","slug":"wife-husband-fall-from-first-floor-death","type":"story","status":"publish","title_hn":"कल लड़के की शादी थी और आज माता-पिता नहीं रहे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कल लड़के की शादी थी और आज माता-पिता नहीं रहे
टीम डिजिटल/अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Thu, 27 Feb 2014 11:23 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके के एक घर में बुधवार को शादी की खुशियां मातम में बदल गई। एक दर्दनाक हादसे में दंपति की मौत हो गई।
Trending Videos
मृतकों की शिनाख्त ब्रह्मपाल सिंह कश्यप (55) और उनकी पत्नी ऊषा कश्यप (52) के रूप में हुई है। सोमवार को ही ब्रह्मपाल के बेटे की शादी हुई थी।
बुधवार दोपहर पहली मंजिल में लगा जाल खोलकर सामान चढ़ाया जा रहा था। इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से ब्रह्मपाल और ऊषा गिर गए। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के मुताबिक, मूलत: हतौली, सहारनपुर (यूपी) निवासी ब्रह्मपाल डी-1/51, जौहरीपुर विस्तार में रहते थे। वह बीएसईएस में नौकरी करते थे। सोमवार को इसके बेटे अभिषेक (23) की शादी हुई थी। घर में नई दुल्हन आई थी और घर मेहमानों से भरा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
बुधवार दोपहर करीब 2:45 बजे ब्रह्मपाल और अन्य लोग घर के अंदर लगे जाल को खोलकर पहले मंजिल पर सामान चढ़ा रहे थे। तभी ब्रह्मपाल का संतुलन बिगड़ गया। पास में खड़ी ऊषा पति को गिरता देखकर उन्हें बचाने का प्रयास किया, लेकिन दोनों सिर के बल गिर गए। दोनों को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दंपति को मृत घोषित कर दिया।