यौन शोषण मामला: नंबर एक गवाह को समन जारी, 14 नवंबर को होना है पेश; बृजभूषण शरण सिंह को मिली इजाजत
भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण पर यौन शोषण मामले में कोर्ट की ओर से नंबर एक गवाह को समन जारी किया गया है। अब अगली सुनवाई 14 नवंबर को होगी।

विस्तार
महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने गवाह नंबर एक यानी मुख्य पीड़िता को 14 नवंबर को दोपहर 2.15 बजे साक्ष्य दर्ज कराने के लिए समन जारी किया। वह इस मामले में शिकायतकर्ताओं में से एक है। पीड़िता जिसे पहले समन किया गया था। वह साक्ष्य के लिए नहीं आई क्योंकि वह कुश्ती चैंपियनशिप के लिए भारत से बाहर हैं।

Women wrestlers sexual harassment case | Rouse Avenue Court in Delhi issued summons to witness no 1/victim for recording of evidence (Examination) on November 14 at 2.15 PM. She is also one of the complainants in the matter.
विज्ञापनविज्ञापन
Witness/victim who was summoned earlier, did not turn…— ANI (@ANI) November 4, 2024
बृजभूषण शरण सिंह को मिली इजाजत
दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह को एक साल के लिए पासपोर्ट के नवीनीकरण की अनुमति दे दी है। इस बीच दो पीड़ितों ने अपना प्रतिनिधित्व करने के लिए एक नए वकील को नियुक्त किया है। महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न मामले में सुनवाई के बाद राउज एवेन्यू कोर्ट से निकलते हुए भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि हर कोई अपनी मर्जी से नारे लगा रहा है। भाजपा और सपा के बीच अच्छी टक्कर होगी।