{"_id":"696017d8885764e7f2005858","slug":"world-book-fair-the-world-will-see-india-s-military-power-in-the-biggest-book-fair-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"World Book Fair: किताबों के सबसे बड़े मेले में दुनिया देखेगी भारत की सैन्य शक्ति, कल सुबह होगा उद्घाटन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
World Book Fair: किताबों के सबसे बड़े मेले में दुनिया देखेगी भारत की सैन्य शक्ति, कल सुबह होगा उद्घाटन
अमर उजाला नेटवर्क, दिल्ली
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Fri, 09 Jan 2026 03:36 AM IST
विज्ञापन
सार
मेले की थीम भारतीय सैन्य इतिहास-शौर्य और विवेक @75 रखी गई है। इसके जरिये आजादी के 75 साल में भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना के साहस, बलिदान और योगदान को सलाम किया जाएगा।
file pic...
- फोटो : विवेक निगम
विज्ञापन
विस्तार
नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेले में इस बार सिर्फ किताबें ही नहीं मिलेंगी, बल्कि भारत की सैन्य ताकत और गौरवशाली इतिहास का जीवंत मंच बनेगा। मेले की थीम भारतीय सैन्य इतिहास-शौर्य और विवेक @75 रखी गई है। इसके जरिये आजादी के 75 साल में भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना के साहस, बलिदान और योगदान को सलाम किया जाएगा। हॉल नंबर 5 में बनाए गए भव्य थीम पवेलियन में युद्ध और सैन्य इतिहास से जुड़ी 500 से ज्यादा किताबें, वॉर थीम मूवी क्लिप्स, पोस्टर और डॉक्यूमेंट्री प्रदर्शित होंगी। अर्जुन टैंक, आईएनएस विक्रांत और तेजस लड़ाकू विमान के मॉडल इस पवेलियन का खास आकर्षण होंगे।
Trending Videos
थीम पवेलियन को करीब 1000 वर्ग मीटर क्षेत्र में 360 डिग्री अनुभव के तौर पर तैयार किया गया है। यहां 1947 से लेकर आज तक के प्रमुख युद्ध, सैन्य अभियान और रणनीतिक फैसलों की जानकारी दी जाएगी। 21 परमवीर चक्र विजेताओं को समर्पित विशेष सेक्शन होगा। वॉर एक्सपर्ट, रक्षा विशेषज्ञ और पूर्व सैन्य अधिकारी युवाओं से सीधे संवाद करेंगे, ताकि नई पीढ़ी को देश की सैन्य विरासत से जोड़ा जा सके। राष्ट्रीय पुस्तक न्यास (एनबीटी) और इंडिया ट्रेड प्रमोशन ऑर्गेनाइजेशन (आईटीपीओ) द्वारा आयोजित 53वां नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेला 10 से 18 जनवरी तक भारत मंडपम में होगा। खास बात यह है कि इस बार मेले में पहली बार एंट्री पूरी तरह फ्री रखी गई है। न टिकट होगा और न ही किसी तरह का रजिस्ट्रेशन। आयोजकों का मानना है कि इससे ज्यादा से ज्यादा लोग किताबों से जुड़ सकेंगे, खासकर युवा और नई पीढ़ी।
विज्ञापन
विज्ञापन
20 लाख लोगों के स्वागत की तैयारी
कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एनबीटी के डायरेक्टर युवराज मलिक ने बताया कि इस बार करीब 3000 से ज्यादा बुक स्टॉल लगाए जाएंगे और 35 से ज्यादा देशों के 1000 से अधिक प्रकाशक मेले में हिस्सा लेंगे। मेले के दौरान 600 से ज्यादा कार्यक्रम होंगे और 1000 से अधिक लेखक, वक्ता और विशेषज्ञ अलग-अलग विषयों पर चर्चा करेंगे। अनुमान है कि करीब 20 लाख से ज्यादा लोग मेले में पहुंचेंगे।
कतर की संस्कृति, हैंडीक्राफ्ट होंगे खास
इस बार कतर गेस्ट ऑफ ऑनर कंट्री और स्पेन फोकस कंट्री रहेगा। कतर पवेलियन में वहां की संस्कृति, हैंडीक्राफ्ट, म्यूजिक और डांस की झलक देखने को मिलेगी। खास तौर पर कतर में रहने वाले भारतीय समुदाय की भूमिका को भी यहां दिखाया जाएगा। स्पेन और अन्य देशों के लेखक, प्रकाशक और सांस्कृतिक संस्थान भी मेले में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।
10 जनवरी को सुबह होगा उद्घाटन
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान 10 जनवरी को मेले का उद्घाटन करेंगे। बच्चों और युवाओं के लिए मेले में खास इंतजाम किए गए हैं। हॉल नंबर 6 में चिल्ड्रन पवेलियन होगा, जहां कहानी सुनाने, थिएटर, क्विज, आर्ट एंड क्राफ्ट और बच्चों के लेखकों से मुलाकात जैसे कार्यक्रम होंगे। युवाओं को आकर्षित करने के लिए 15 अलग-अलग प्लेटफॉर्म बनाए गए हैं, जहां एआर-वीआर अनुभव, डिजिटल लाइब्रेरी और किताबों के उपहार मिलेंगे। मेले में 150 साल वंदे मातरम और सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन पर आधारित विशेष प्रदर्शनी भी लगेगी। शाम के समय सांस्कृतिक कार्यक्रमों में संगीत, कविता पाठ और भारतीय सेना, नौसेना व वायुसेना के बैंड की प्रस्तुतियां होंगी। सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम रहेंगे। पूरे मेले में थ्री-लेयर सिक्योरिटी रहेगी। सीआईएसएफ, आईटीपीओ के सुरक्षा कर्मी और सर्विलांस कैमरों से हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी।