Delhi Murder: मंगोलपुरी इलाके में एक युवक की गोली मारकर हत्या, केजरीवाल ने कानून-व्यवस्था पर फिर उठाए सवाल
दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में युवक की हत्या के बाद अरविंद केजरीवाल ने कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए हैं।

विस्तार
दिल्ली में एक बार फिर हत्या का मामला सामने आया है। बीती रात मंगोलपुरी इलाके में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। आपसी विवाद की चलते वारदात को अंजाम दिया गया। जिसके बाद एक बार फिर अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए हैं।

कल रात मंगोलपुरी में भी सरेआम एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। परसों दिल्ली में तीन मर्डर हुए थे।
विज्ञापनविज्ञापन
क्राइम के ख़िलाफ़ सभी दिल्ली वालों को एकजुट होकर आवाज़ उठानी होगी। सबसे ज़रूरी अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा है। https://t.co/w84ZfKpgOZ
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 3, 2024
मिली जानकारी के मुताबिक, मंगोलपुरी इलाके में झगड़े के दौरान पंकज नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। देर रात घर के पास उसका तीन युवकों से झगड़ा हो गया था। आरोपी पड़ोस के रहने वाले हैं।
पूरी दिल्ली में जगल राज: केजरीवाल
इससे पहले नारायणा में बीते शनिवार को एक युवक की हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद आप प्रमुख सोमवार को पीड़ित परिवार से मिलकर उनका दुख साझा किया। इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए हरसंभव मदद का भरोसा दिया। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में जंगलराज चल रहा है। पूरी दिल्ली में दहशत का माहौल है, लेकिन दिल्ली पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
केजरीवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि लोग पूरी तरह से असुरक्षित हो गए हैं। लोगों की रक्षा करने के लिए कोई नहीं बचा है और लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि वो कहां जाएं। गैंगस्टर्स के नाम सबको पता हैं कि कौन गैंगस्टर्स हैं, लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।