सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Congress deputes post poll observers for Goa Uttarakhand Punjab Manipur to keep flock together

कांग्रेस का प्लान: चुनाव परिणाम को लेकर उत्तराखंड और पंजाब में वरिष्ठ नेताओं की नियुक्ति, यहां रखे जाएंगे विधायक

पीटीआई, नई दिल्ली Published by: प्रशांत कुमार Updated Tue, 08 Mar 2022 06:26 PM IST
सार

पिछले गोवा चुनावों में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरने के बावजूद सरकार न बना पाने की वजह से कांग्रेस इस बार काफी सतर्क है। इसी के चलते चुनाव प्रबंधन के लिए वरिष्ठ नेताओं की नियुक्ति की है। 

विज्ञापन
Congress deputes post poll observers for Goa Uttarakhand Punjab Manipur to keep flock together
सोनिया गांधी - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

चुनाव परिणामों को लेकर राजनीतिक दल काफी सतर्क और गंभीर हैं। मंगलवार को उत्तराखंड और पंजाब समेत उन राज्यों में चुनाव प्रबंधन के लिए वरिष्ठ नेताओं की नियुक्ति की है, जहां दस मार्च को परिणाम आने हैं। सूत्रों ने बताया कि कर्नाटक कांग्रेस के प्रमुख डी के शिवकुमार गोवा में विशेष पर्यवेक्षक होंगे।

Trending Videos


अजय माकन और पवन खेड़ा को पंजाब की जिम्मेदारी
पार्टी महासचिव मुकुल वासनिक और छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव के अलावा विन्सेंट पाला को मणिपुर में नियुक्त किया गया है। महासचिव अजय माकन और पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा को पंजाब के लिए विशेष पर्यवेक्षक के तौर पर तैनात किया गया है। खेड़ा चंडीगढ़ पहुंच चुके हैं। जबकि माकन बुधवार को रवाना होंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

दीपेंद्र सिंह हुड्डा के कंधों पर देहरादून

राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र सिंह हुड्डा देहरादून के लिए रवाना हो गए हैं। पार्टी नेतृत्व ने उन्हें त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति में विशेष ध्यान रखने की जिम्मेदारी दी है। हुड्डा उत्तराखंड पहुंच चुके हैं। कांग्रेस के इस कदम का मकसद गोवा, उत्तराखंड, मणिपुर और पंजाब में त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति में कांग्रेस को एकजुट रखना है।

पिछले गोवा विधानसभा चुनाव से लिया सबक

विशेष पर्यवेक्षकों की नियुक्ति उन राज्यों में सरकार बनाने के लिए कांग्रेस की रणनीति का हिस्सा है जहां किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलता है। सूत्रों का कहना है नवनिर्वाचित विधायकों को कांग्रेस शासित राज्यों में स्थानांतरित करने की भी योजना है। बीते चुनाव परिणामों से सबक लेते हुए कांग्रेस इस बार काफी सतर्क है। पिछले गोवा चुनावों में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरने के बावजूद कांग्रेस वहां अपनी सरकार बनाने में विफल रही थी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed