{"_id":"60fbe10c8ebc3e58464e497e","slug":"delhi-airport-customs-busted-gold-smuggling-gang-seven-smugglers-arrested-including-four-employees-of-indigo-and-spicejet","type":"story","status":"publish","title_hn":"दिल्ली: सोने की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, इंडिगो और स्पाइसजेट के चार कर्मचारी समेत सात तस्कर गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दिल्ली: सोने की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, इंडिगो और स्पाइसजेट के चार कर्मचारी समेत सात तस्कर गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: सुशील कुमार कुमार
Updated Sat, 24 Jul 2021 03:14 PM IST
विज्ञापन
सार
पुलिस ने कहा कि एयरलाइंस के चारों कर्मचारी समेत सात को गिरफ्तार कर लिया है। आगे की जांच जारी है।

सोने की तस्करी।
- फोटो : ट्विटर ANI
विस्तार
दिल्ली एयरपोर्ट सीमा शुल्क के अधिकारियों ने शनिवार को सोने की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इंडिगो और स्पाइसजेट एयरलाइंस के चार कर्मचारी समेत सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरोह द्वारा तस्करी किए गए सोने की कीमत 72 लाख रुपये से अधिक है।
विज्ञापन

Trending Videos
Delhi Airport Customs has busted a gold smuggling racket arresting seven persons including four airline staff. The value of the gold smuggled by the syndicate is over Rs 72 lakhs pic.twitter.com/wtY3N6iElm
— ANI (@ANI) July 24, 2021
विज्ञापन
विज्ञापन
इस गिरोह में नामी एयरलाइंस के कर्मचारी भी शामिल है। सोने की तस्करी करने में तस्कर की मदद करते थे। पुलिस ने कहा कि एयरलाइंस के चारों कर्मचारी समेत सात को गिरफ्तार कर लिया है। आगे की जांच जारी है।