{"_id":"695f7267ccc001cda30e8c51","slug":"delhi-high-court-orders-survey-around-jama-masjid-2026-01-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"दिल्ली हाईकोर्ट: जामा मस्जिद के आसपास होगा सर्वे, दो महीने में रिपोर्ट सौंपने के निर्देश; MCD को कोर्ट का आदेश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दिल्ली हाईकोर्ट: जामा मस्जिद के आसपास होगा सर्वे, दो महीने में रिपोर्ट सौंपने के निर्देश; MCD को कोर्ट का आदेश
अमर उजाला नेटवर्क, दिल्ली
Published by: राहुल तिवारी
Updated Thu, 08 Jan 2026 02:31 PM IST
विज्ञापन
सार
दिल्ली हाईकोर्ट ने जामा मस्जिद के आसपास अतिक्रमण को लेकर एमसीडी को सर्वे कराने के आदेश दिए हैं। अदालत ने दो महीने में रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है।
दिल्ली जामा मस्जिद
- फोटो : एएनआई
विज्ञापन
विस्तार
दिल्ली की ऐतिहासिक जामा मस्जिद के आसपास के क्षेत्र में अतिक्रमण का सर्वे किया जाएगा। दिल्ली हाईकोर्ट ने इस संबंध में नगर निगम (MCD) को आदेश जारी किए हैं। अदालत ने दो महीने के भीतर सर्वे रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं।
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
दिल्ली हाईकोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए नगर निगम को सर्वे करने का निर्देश दिया है। इस सर्वे का मुख्य उद्देश्य यह पता लगाना है कि जामा मस्जिद के आसपास के क्षेत्र में कितना अतिक्रमण हुआ है और किन-किन संपत्तियों पर अवैध निर्माण किया गया है। एमसीडी को इस सर्वे को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराना होगा।
गौरतलब है कि राजधानी के तुर्कमान गेट इलाके में स्थित फैज-ए-इलाही मस्जिद इन दिनों सुर्खियों में है। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने इस मस्जिद से सटे अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलाकर ढहा दिया है। इस कारण वहां तनावपूर्ण हालात बने हुए और वहां बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात है।