{"_id":"61722a0d71e25e70ce6c507e","slug":"delhi-police-arrested-two-accused-servant-cheated-the-owner-to-start-water-business","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"नौकर ने मालिक को दिया धोखा: पांच लाख की पेमेंट लेने के बाद कर दी लूट की झूठी कॉल, झूठ से उठा पर्दा तो सब हैरान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नौकर ने मालिक को दिया धोखा: पांच लाख की पेमेंट लेने के बाद कर दी लूट की झूठी कॉल, झूठ से उठा पर्दा तो सब हैरान
अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: शाहरुख खान
Updated Fri, 22 Oct 2021 08:33 AM IST
विज्ञापन
सार
दिल्ली पुलिस ने पांच लाख लूट का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने आरोपी नौकर और उसके कजिन को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में सामने आया कि आरोपी नौकर ने अपने मालिक के पांच लाख रुपये हड़पने के लिए लूट की झूठी कॉल कर दी। जांच के बाद पुलिस ने मामले का खुलासा किया।

पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया
- फोटो : अमर उजाला

विस्तार
उत्तरी दिल्ली के वजीराबाद इलाके में एक युवक ने पानी का कारोबार शुरू करने के लिए अपने मालिक को धोखा दिया। उसने मालिक के पांच लाख रुपये हड़पने के लिए लूट की झूठी कॉल कर दी। पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की तो झूठ से पर्दा उठ गया।
आरोपी नौकर और उसके कजिन (बुआ के लड़के) को गिरफ्तार कर लिया गया। इनकी पहचान मुख्य आरोपी दीपक (34) और उसके कजिन असलम टिकरी (39) के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों के पास से लूटे गए रुपयों में से 4.92 लाख रुपये और एक मोबाइल फोन बरामद कर लिया है।
जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी दीपक राजीव बंसल के पास पांच-छह साल से काम कर रहा था। लेकिन राजीव ने दीपक का पुलिस वेरिफिकेशन नहीं करवाया था। दोनों ही आरोपी दीपक और असलम का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।
उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त सागर सिंह कलसी ने बताया कि 18 अक्तूबर को वजीराबाद थाना पुलिस को लूट की कॉल मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटना स्थल पर पुलिस को दीपक नामक युवक मिला। उसने ही पांच लाख रुपये लूट की कॉल की। दीपक ने बताया कि वह कारोबारी राजीव बंसल के पास काम करता है।
विज्ञापन
Trending Videos
आरोपी नौकर और उसके कजिन (बुआ के लड़के) को गिरफ्तार कर लिया गया। इनकी पहचान मुख्य आरोपी दीपक (34) और उसके कजिन असलम टिकरी (39) के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों के पास से लूटे गए रुपयों में से 4.92 लाख रुपये और एक मोबाइल फोन बरामद कर लिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी दीपक राजीव बंसल के पास पांच-छह साल से काम कर रहा था। लेकिन राजीव ने दीपक का पुलिस वेरिफिकेशन नहीं करवाया था। दोनों ही आरोपी दीपक और असलम का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।
उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त सागर सिंह कलसी ने बताया कि 18 अक्तूबर को वजीराबाद थाना पुलिस को लूट की कॉल मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटना स्थल पर पुलिस को दीपक नामक युवक मिला। उसने ही पांच लाख रुपये लूट की कॉल की। दीपक ने बताया कि वह कारोबारी राजीव बंसल के पास काम करता है।
वारदात के समय वह रोहिणी सेक्टर-3 से पांच लाख रुपये की पेमेंट लेकर सीलमपुर जा रहा था। इस बीच बुराड़ी फ्लाईओवर क्रॉसिंग के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने उसे रोका। बदमाशों ने उसके ऊपर मिर्च पाउडर डाला और कैश व उसका मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए।
पुलिस ने मामले की जांच की तो घटना स्थल और शिकायतकर्ता दीपक के कपड़ों पर कोई मिर्च पाउडर फेंके जाने के निशान नहीं मिले। इसके अलावा दीपक खुद बार-बार अपने बयान बदल रहा था। पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी टूट गया। उसने लूट की झूठी कहानी का खुलासा कर दिया।
आरोपी ने बताया कि उसने अपनी बुआ के लड़के असलम के साथ मिलकर लूट की झूठी कहानी रची। दरअसल दीपक अपना खुद को पाने के प्लांट का काम शुरू करना चाहता था। इसलिए उसे रुपयों की जरूरत थी। उसने अपने मालिक के ही पैसे हड़पने की साजिश रची।
उसकी योजना पर असलम बुराड़ी फ्लाईओवर पहुंच गया। दीपक ने अपना मोबाइल व रुपयों का बैग उसे थमा दिया। इसके बाद लूट की कॉल कर दी। पुलिस ने आरोपी असलम को गिरफ्तार कर उसके पास से 4.92 लाख और दीपक का मोबाइल फोन बरामद कर लिया। आठ हजार रुपये असलम ने खर्च कर दिए। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
पुलिस ने मामले की जांच की तो घटना स्थल और शिकायतकर्ता दीपक के कपड़ों पर कोई मिर्च पाउडर फेंके जाने के निशान नहीं मिले। इसके अलावा दीपक खुद बार-बार अपने बयान बदल रहा था। पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी टूट गया। उसने लूट की झूठी कहानी का खुलासा कर दिया।
आरोपी ने बताया कि उसने अपनी बुआ के लड़के असलम के साथ मिलकर लूट की झूठी कहानी रची। दरअसल दीपक अपना खुद को पाने के प्लांट का काम शुरू करना चाहता था। इसलिए उसे रुपयों की जरूरत थी। उसने अपने मालिक के ही पैसे हड़पने की साजिश रची।
उसकी योजना पर असलम बुराड़ी फ्लाईओवर पहुंच गया। दीपक ने अपना मोबाइल व रुपयों का बैग उसे थमा दिया। इसके बाद लूट की कॉल कर दी। पुलिस ने आरोपी असलम को गिरफ्तार कर उसके पास से 4.92 लाख और दीपक का मोबाइल फोन बरामद कर लिया। आठ हजार रुपये असलम ने खर्च कर दिए। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।