सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi Police arrested two accused Servant cheated the owner to start water business

नौकर ने मालिक को दिया धोखा: पांच लाख की पेमेंट लेने के बाद कर दी लूट की झूठी कॉल, झूठ से उठा पर्दा तो सब हैरान

अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली Published by: शाहरुख खान Updated Fri, 22 Oct 2021 08:33 AM IST
विज्ञापन
सार

दिल्ली पुलिस ने पांच लाख लूट का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने आरोपी नौकर और उसके कजिन को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में सामने आया कि आरोपी नौकर ने अपने मालिक के पांच लाख रुपये हड़पने के लिए लूट की झूठी कॉल कर दी। जांच के बाद पुलिस ने मामले का खुलासा किया। 

Delhi Police arrested two accused Servant cheated the owner to start water business
पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया - फोटो : अमर उजाला
loader

विस्तार
Follow Us

उत्तरी दिल्ली के वजीराबाद इलाके में एक युवक ने पानी का कारोबार शुरू करने के लिए अपने मालिक को धोखा दिया। उसने मालिक के पांच लाख रुपये हड़पने के लिए लूट की झूठी कॉल कर दी। पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की तो झूठ से पर्दा उठ गया। 
विज्ञापन
Trending Videos


आरोपी नौकर और उसके कजिन (बुआ के लड़के) को गिरफ्तार कर लिया गया। इनकी पहचान मुख्य आरोपी दीपक (34) और उसके कजिन असलम टिकरी (39) के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों के पास से लूटे गए रुपयों में से 4.92 लाख रुपये और एक मोबाइल फोन बरामद कर लिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी दीपक राजीव बंसल के पास पांच-छह साल से काम कर रहा था। लेकिन राजीव ने दीपक का पुलिस वेरिफिकेशन नहीं करवाया था। दोनों ही आरोपी दीपक और असलम का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।

उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त सागर सिंह कलसी ने बताया कि 18 अक्तूबर को वजीराबाद थाना पुलिस को लूट की कॉल मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटना स्थल पर पुलिस को दीपक नामक युवक मिला। उसने ही पांच लाख रुपये लूट की कॉल की। दीपक ने बताया कि वह कारोबारी राजीव बंसल के पास काम करता है। 

वारदात के समय वह रोहिणी सेक्टर-3 से पांच लाख रुपये की पेमेंट लेकर सीलमपुर जा रहा था। इस बीच बुराड़ी फ्लाईओवर क्रॉसिंग के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने उसे रोका। बदमाशों ने उसके ऊपर मिर्च पाउडर डाला और कैश व उसका मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए। 

पुलिस ने मामले की जांच की तो घटना स्थल और शिकायतकर्ता दीपक के कपड़ों पर कोई मिर्च पाउडर फेंके जाने के निशान नहीं मिले। इसके अलावा दीपक खुद बार-बार अपने बयान बदल रहा था। पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी टूट गया। उसने लूट की झूठी कहानी का खुलासा कर दिया।

आरोपी ने बताया कि उसने अपनी बुआ के लड़के असलम के साथ मिलकर लूट की झूठी कहानी रची। दरअसल दीपक अपना खुद को पाने के प्लांट का काम शुरू करना चाहता था। इसलिए उसे रुपयों की जरूरत थी। उसने अपने मालिक के ही पैसे हड़पने की साजिश रची। 

उसकी योजना पर असलम बुराड़ी फ्लाईओवर पहुंच गया। दीपक ने अपना मोबाइल व रुपयों का बैग उसे थमा दिया। इसके बाद लूट की कॉल कर दी। पुलिस ने आरोपी असलम को गिरफ्तार कर उसके पास से 4.92 लाख और दीपक का मोबाइल फोन बरामद कर लिया। आठ हजार रुपये असलम ने खर्च कर दिए। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed