दिल्ली : क्राइम ब्रांच ने श्रीनिवास बीवी से की पूछताछ, कांग्रेस बोली- और कितना नीचे गिरेगी सरकार?
दिल्ली पुलिस का कहना है कि हाईकोर्ट के आदेशों के साथ ही यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष से पूछताछ की गई है। इससे पहले पुलिस भाजपा नेता हरीश खुराना, कांग्रेस नेता मुकेश शर्मा और आप विधायक दिलीप पांडे को बुलाकर उनके बयान दर्ज कर चुकी है।

विस्तार
दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने कोरोना महामारी के दौरान लोगों को दवा व ऑक्सीजन आदि की मदद पहुंचाने के मामले में शुक्रवार को इंडियन यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी से पूछताछ की। उन्हें शुक्रवार सुबह अपराध शाखा के कार्यालय बुलाया गया था। वह सुबह पौने बारह बजे अपराध शाखा के कार्यालय पहुंचे।

दिल्ली पुलिस का कहना है कि हाईकोर्ट के आदेशों के साथ ही यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष से पूछताछ की गई है। इससे पहले पुलिस भाजपा नेता हरीश खुराना, कांग्रेस नेता मुकेश शर्मा और आप विधायक दिलीप पांडे को बुलाकर उनके बयान दर्ज कर चुकी है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार हाईकोर्ट में डॉ. दीपक सिंह द्वारा एक याचिका दायर की गई थी, जिसमें बताया गया कोविड-19 से संबंधित दवाइयां कई नेताओं द्वारा वितरित की गई हैं। इस मुश्किल समय में जब लोगों को यह दवाइयां नहीं मिल रही है तो इन नेताओं के पास कहां से पहुंची। याचिकाकर्ता हाई कोर्ट से जांच करवाने की मांग की थी। हाईकोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली पुलिस ने जांच शुरू की।
पुलिस ने शुक्रवार को यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष को बुलाकर उनके बयान दर्ज किए। पुलिस को दिए बयानों में इन नेताओं ने कहा है कि लोगों की मदद के लिए वे कहां से दवा लेकर आए थे। बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस जल्दी ही भाजपा सांसद गौतम गंभीर के बयान दर्ज कर सकती है। जांच के बाद पुलिस हाईकोर्ट को अपनी रिपोर्ट देगी। हालांकि राजनेता बयान दर्ज करने का विरोध कर रहे हैं।
वहीं इसको लेकर कांग्रेस आग बबूला हो गई। रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा कि और कितना नीचे गिरेगी मोदी सरकार? इससे घटिया, बचकाना और घृणित कार्य और क्या हो सकता है? उन्होंने कहा कि कोरोना के संकट में फरिश्तों की तरह मदद करने वाले श्रीनिवास और युवा साथियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई मोदी सरकार का घिनोना व भयानक चेहरा है। साथ ही उन्होंने चुल्लू भर पानी में डूब मरने की बात कही।
इससे घटिया, बचकाना और घृणित कार्य और क्या हो सकता है ?
कितना नीचे और गिरेगी मोदी सरकार?#COVID19 के संकट में फ़रिश्तों की तरह मदद करने वाले @IYC के अध्यक्ष @srinivasiyc और युवा साथियों के ख़िलाफ़ पुलिस कार्यवाही मोदी सरकार का घिनोना व भयानक चेहरा है।
चुल्लू भर पानी में डूब मरो https://t.co/euDzxRWLyj
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) May 14, 2021
सुरजेवाला ने कहा कि दिल्ली पुलिस भेजकर श्रीनिवास को कोरोना मरीजों की मदद से रोकना मोदी सरकार का भयावह चेहरा है। ऐसी घृणित बदले की कार्रवाई से न हम डरेंगे, न हमारा जज़्बा टूटेगा। सेवा का संकल्प और दृढ़ होगा।