सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi Police questioned to Youth Congress chief Srinivas BV know the details helping people in corona era

दिल्ली : क्राइम ब्रांच ने श्रीनिवास बीवी से की पूछताछ, कांग्रेस बोली- और कितना नीचे गिरेगी सरकार?

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: सुशील कुमार कुमार Updated Fri, 14 May 2021 04:03 PM IST
विज्ञापन
सार

दिल्ली पुलिस का कहना है कि हाईकोर्ट के आदेशों के साथ ही यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष से पूछताछ की गई है। इससे पहले पुलिस भाजपा नेता हरीश खुराना, कांग्रेस नेता मुकेश शर्मा और आप विधायक दिलीप पांडे को बुलाकर उनके बयान दर्ज कर चुकी है।

Delhi Police questioned to Youth Congress chief Srinivas BV know the details helping people in corona era
क्राइम ब्रांच ने श्रीनिवास बीवी से की पूछताछ - फोटो : ट्विटर ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने कोरोना महामारी के दौरान लोगों को दवा व ऑक्सीजन आदि की मदद पहुंचाने के मामले में शुक्रवार को इंडियन यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी से पूछताछ की। उन्हें शुक्रवार सुबह अपराध शाखा के कार्यालय बुलाया गया था। वह सुबह पौने बारह बजे अपराध शाखा के कार्यालय पहुंचे।

loader
Trending Videos


दिल्ली पुलिस का कहना है कि हाईकोर्ट के आदेशों के साथ ही यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष से पूछताछ की गई है। इससे पहले पुलिस भाजपा नेता हरीश खुराना, कांग्रेस नेता मुकेश शर्मा और आप विधायक दिलीप पांडे को बुलाकर उनके बयान दर्ज कर चुकी है।
विज्ञापन
विज्ञापन


पुलिस अधिकारियों के अनुसार हाईकोर्ट में डॉ. दीपक सिंह द्वारा एक याचिका दायर की गई थी, जिसमें बताया गया कोविड-19 से संबंधित दवाइयां कई नेताओं द्वारा वितरित की गई हैं। इस मुश्किल समय में जब लोगों को यह दवाइयां नहीं मिल रही है तो इन नेताओं के पास कहां से पहुंची। याचिकाकर्ता हाई कोर्ट से जांच करवाने की मांग की थी। हाईकोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली पुलिस ने जांच शुरू की।
 


पुलिस ने शुक्रवार को यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष को बुलाकर उनके बयान दर्ज किए। पुलिस को दिए बयानों में इन नेताओं ने कहा है कि लोगों की मदद के लिए वे कहां से दवा लेकर आए थे। बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस जल्दी ही भाजपा सांसद गौतम गंभीर के बयान दर्ज कर सकती है। जांच के बाद पुलिस हाईकोर्ट को अपनी रिपोर्ट देगी। हालांकि राजनेता बयान दर्ज करने का विरोध कर रहे हैं।

वहीं इसको लेकर कांग्रेस आग बबूला हो गई। रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा कि और कितना नीचे गिरेगी मोदी सरकार? इससे घटिया, बचकाना और घृणित कार्य और क्या हो सकता है? उन्होंने कहा कि कोरोना के संकट में फरिश्तों की तरह मदद करने वाले श्रीनिवास और युवा साथियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई मोदी सरकार का घिनोना व भयानक चेहरा है। साथ ही उन्होंने चुल्लू भर पानी में डूब मरने की बात कही। 



सुरजेवाला ने कहा कि दिल्ली पुलिस भेजकर श्रीनिवास को कोरोना मरीजों की मदद से रोकना मोदी सरकार का भयावह चेहरा है। ऐसी घृणित बदले की कार्रवाई से न हम डरेंगे, न हमारा जज़्बा टूटेगा। सेवा का संकल्प और दृढ़ होगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed