{"_id":"63815cbb9a36423cd1357f35","slug":"due-to-remaining-vacant-seats-under-csas-in-delhi-university-students-will-get-a-chance-for-admission","type":"story","status":"publish","title_hn":"DU: दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिले का एक और अवसर, अभी तक हुए 60 हजार से अधिक दाखिले","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
DU: दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिले का एक और अवसर, अभी तक हुए 60 हजार से अधिक दाखिले
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: वीरेंद्र शर्मा
Updated Sat, 26 Nov 2022 05:54 AM IST
सार
डीयू प्रशासन ने 11 नवंबर को तीसरे राउंड व पहले स्पॉट राउंड का शेड्यूल जारी किया था। शेड्यूल के अनुसार, अभी पहला ही स्पॉट राउंड आयोजित किया जाएगा। सीटें बचने पर दूसरे व तीसरे स्पॉट राउंड को आयोजित करने पर विचार किया जाएगा।
विज्ञापन
delhi university, du, दिल्ली विवि. दिल्ली विश्वविद्यालय
- फोटो : फाइल फोटो
विज्ञापन
विस्तार
दिल्ली विश्वविद्यालय में कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम-2022 (सीएसएएस) के तहत सीटें शेष रिक्त रहने के कारण छात्रों को दाखिले का एक और अवसर मिलने जा रहा है। डीयू ने इसके लिए शुक्रवार को स्पॉट राउंड-2 की घोषणा की है। पॉलिसी के अनुसार, इस राउंड में केवल उन्हीं छात्रों को दाखिले का मौका मिलेगा, जिनका दाखिला अब तक नहीं हुआ है। दूसरे स्पॉट राउंड के लिए खाली सीटों की जानकारी 28 नवंबर शाम पांच बजे जारी कर दी जाएगी। इसमें हिस्सा लेने के लिए छात्रों को अपने डैशबोर्ड पर स्पॉट एडिमशन-2 का चयन करना होगा।
मालूम हो कि डीयू प्रशासन ने 11 नवंबर को तीसरे राउंड व पहले स्पॉट राउंड का शेड्यूल जारी किया था। शेड्यूल के अनुसार, अभी पहला ही स्पॉट राउंड आयोजित किया जाएगा। सीटें बचने पर दूसरे व तीसरे स्पॉट राउंड को आयोजित करने पर विचार किया जाएगा। पहले स्पॉट राउंड की शुरुआत से पहले 14 हजार सीटें खाली थीं, जिसमें से करीब 8,692 सीटों का आवंटन किया गया। इस तरह से अभी करीब पांच हजार सीटें खाली हैं, जिन्हें भरने के लिए दूसरे स्पॉट राउंड की घोषणा की गई है।
29 व 30 नवंबर को करना होगा आवेदन
दूसरे स्पॉट राउंड में खाली सीटों पर दाखिले के लिए छात्र 29 नवंबर सुबह दस बजे से 30 नवंबर शाम 4:59 मिनट तक आवेदन कर सकेंगे। इसमें सीट को अपग्रेड करने की सुविधा भी इन्हीं तिथियों पर केवल कश्मीरी विस्थापित और सशस्त्र बलों के बच्चे व विधवाएं श्रेणी के छात्रों को मिलेगी। स्पॉट राउंड-2 के लिए आवंटन सूची 2 दिसंबर शाम पांच बजे जारी की जाएगी। इसके बाद तीन दिसंबर सुबह दस बजे से 4 दिसंबर शाम 4:59 मिनट तक छात्रों को सीट को स्वीकार करना होगा। तीन दिसंबर से पांच दिसंबर तक कॉलेज आवेदन का सत्यापन और दाखिले को मंजूरी देंगे। जबकि छात्र 6 दिसंबर शाम 4:59 मिनट तक ऑनलाइन फीस का भुगतान कर सकेंगे।
डीयू में अब तक हुए 60 हजार से अधिक दाखिले
दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक कोर्सेज में अब तक 60 हजार से अधिक दाखिले हो गए हैं। शुक्रवार को पहले स्पॉट राउंड में सीट स्वीकार करने का अंतिम दिन था। इस राउंड में 6, 953 छात्रों ने सीट को स्वीकार किया। अब इन छात्रों के पास 27 नवंबर तक फीस भुगतान करने का समय है। पहले स्पॉट राउंड के बाद डीयू की ओर से दिए गए डेटा के अनुसार, अक्टूबर से शुरू हुई दाखिला प्रक्रिया में अब तक 60084 दाखिले हो चुके है। स्पॉट राउंड में सीट स्वीकार करने की अंतिम तिथि(शुक्रवार) तक 6953 ने सीट को स्वीकार कर लिया। मालूम हो कि डीयू में स्नातक की करीब 70 हजार सीटें हैं।
Trending Videos
मालूम हो कि डीयू प्रशासन ने 11 नवंबर को तीसरे राउंड व पहले स्पॉट राउंड का शेड्यूल जारी किया था। शेड्यूल के अनुसार, अभी पहला ही स्पॉट राउंड आयोजित किया जाएगा। सीटें बचने पर दूसरे व तीसरे स्पॉट राउंड को आयोजित करने पर विचार किया जाएगा। पहले स्पॉट राउंड की शुरुआत से पहले 14 हजार सीटें खाली थीं, जिसमें से करीब 8,692 सीटों का आवंटन किया गया। इस तरह से अभी करीब पांच हजार सीटें खाली हैं, जिन्हें भरने के लिए दूसरे स्पॉट राउंड की घोषणा की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
29 व 30 नवंबर को करना होगा आवेदन
दूसरे स्पॉट राउंड में खाली सीटों पर दाखिले के लिए छात्र 29 नवंबर सुबह दस बजे से 30 नवंबर शाम 4:59 मिनट तक आवेदन कर सकेंगे। इसमें सीट को अपग्रेड करने की सुविधा भी इन्हीं तिथियों पर केवल कश्मीरी विस्थापित और सशस्त्र बलों के बच्चे व विधवाएं श्रेणी के छात्रों को मिलेगी। स्पॉट राउंड-2 के लिए आवंटन सूची 2 दिसंबर शाम पांच बजे जारी की जाएगी। इसके बाद तीन दिसंबर सुबह दस बजे से 4 दिसंबर शाम 4:59 मिनट तक छात्रों को सीट को स्वीकार करना होगा। तीन दिसंबर से पांच दिसंबर तक कॉलेज आवेदन का सत्यापन और दाखिले को मंजूरी देंगे। जबकि छात्र 6 दिसंबर शाम 4:59 मिनट तक ऑनलाइन फीस का भुगतान कर सकेंगे।
डीयू में अब तक हुए 60 हजार से अधिक दाखिले
दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक कोर्सेज में अब तक 60 हजार से अधिक दाखिले हो गए हैं। शुक्रवार को पहले स्पॉट राउंड में सीट स्वीकार करने का अंतिम दिन था। इस राउंड में 6, 953 छात्रों ने सीट को स्वीकार किया। अब इन छात्रों के पास 27 नवंबर तक फीस भुगतान करने का समय है। पहले स्पॉट राउंड के बाद डीयू की ओर से दिए गए डेटा के अनुसार, अक्टूबर से शुरू हुई दाखिला प्रक्रिया में अब तक 60084 दाखिले हो चुके है। स्पॉट राउंड में सीट स्वीकार करने की अंतिम तिथि(शुक्रवार) तक 6953 ने सीट को स्वीकार कर लिया। मालूम हो कि डीयू में स्नातक की करीब 70 हजार सीटें हैं।