सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   many routes changed and some closed on five December Due to VIP movement in Delhi

आज दिल्ली में VIP मूवमेंट: घर से निकलने से पहले पढ़ लें यह खबर, ट्रैफिक में है बदलाव; कई रास्ते रहेंगे बंद

अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली Published by: राहुल तिवारी Updated Fri, 05 Dec 2025 06:35 AM IST
सार

दिल्ली में आज वीआईपी मूवमेंट के कारण कई मार्ग बंद रहेंगे और कुछ रास्तों पर रूट बदले जाएंगे। सुबह दस से साढ़े ग्यारह बजे तक मदर टेरेसा क्रेसेंट मार्ग सहित कई सड़कों पर पार्किंग प्रतिबंधित रहेगी और गलत पार्किंग पर कार्रवाई भी की जाएगी। जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर।
 

विज्ञापन
many routes changed and some closed on five December Due to VIP movement in Delhi
दिल्ली ट्रैफिक (फाइल फोटो) - फोटो : एएनआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दिल्ली में वीआईपी मूवमेंट के चलते आज कई मार्ग व उनके कुछ हिस्से बंद रहेंगे। साथ ही कई रास्तों से यातायात को परिवर्तित किया जाएगा। नई दिल्ली जिले में पांच दिसंबर 2025 को ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाने के लिए खास ट्रैफिक व्यवस्था की गई है।
Trending Videos

नई दिल्ली में ये मार्ग बंद रहेंगे

सुबह 10:00 बजे से 11:30 बजे तक
मदर टेरेसा क्रिसेंट, तीन मूर्ति मार्ग, अकबर रोड, एमएलएनजी, जनपथ रोड पर किसी भी गाड़ी को रुकने या पार्क करने की इजाजत नहीं होगी। इन सड़कों पर पार्क की गई गाड़ियां टो कर लिया जाएगा और गलत पार्किंग व कानूनी निर्देशों का पालन न करने पर कार्रवाई की जाएगी। टो की गई गाड़ियों को ट्रैफिक पिट काली बाड़ी मंदिर मार्ग और भैरव मंदिर के सामने, ट्रैफिक पिट में जमा किया जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन


यहां से मार्ग होंगे परिवर्तित

  • वंदे मातरम मार्ग-साइमन बोलिवर मार्ग, गोलचक्कर कौटिल्य मार्ग, सैन मार्टिन-मानस क्रॉसिंग।
  • सैन मार्टिन- एबीएचएम क्रॉसिंग, सैन मार्टिन-अभय क्रॉसिंग, सुनहरी मस्जिद,गोलचक्कर रेल भवन सात।


इन रास्तों से बचें

  • सरदार पटेल मार्ग, मदर टेरेसा क्रिसेंट, तीन मूर्ति मार्ग,अकबर रोड, एमएलएनपी व जनपथ रोड।


इन रास्तों को इस्तेमाल करें

  • वंदे मातरम मार्ग, गोलचक्कर यशवंत प्लेस, मौलाना आज़ाद रोड, के. कामराज मार्ग,रायसीना रोड और रफी मार्ग।


पांच दिसंबर को सुबह 11:00 बजे से 12:30 बजे तक
जनपथ रोड, गोलचक्कर विंडसर प्लेस, फिरोज शाह रोड, गोलचक्कर मंडी हाउस, सिकंदरा रोड औरडब्ल्यू-पॉइंट पर किसी भी गाड़ी को रुकने या पार्क करने की इजाज़त नहीं होगी। पार्क करने पर वाहनों को टो कर लिया जाएगा।


यहां से मार्ग परविर्तित किए जाएंगे
जनपथ टॉल्स्टॉय मार्ग, टॉल्स्टॉय केजी मार्ग, रंजीत सिंह फ्लाईओवर बाराखंभा रोड, सुनहरी मस्जिद, आर/ए रेल भवन।

इन रास्तों से बचें
जनपथ टॉल्स्टॉय मार्ग,टॉल्स्टॉय केजी मार्ग, रंजीत सिंह फ्लाईओवर बाराखंभा रोड, फिरोज शाह रोड, सिकंदरा रोड, डब्ल्यू-पॉइंट,अकबर रोड,एमएलएनपी व जनपथ रोड।

वैकल्पिक रास्ते
डीडीयू मार्ग, आसफ अली रोड, मौलाना आजाद रोड, के. कामराज मार्ग, रायसीना रोड व रफी मार्ग।

पांच दिसंबर को दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक
जनपथ रोड, आर/ए विंडसर प्लेस, फिरोज शाह रोड, आर/ए मंडी हाउस, सिकंदरा रोड, डब्ल्यू-पॉइंट, मथुरा रोड और भैरों मार्ग पर किसी भी वाहन को रुकने या पार्क करने की अनुमति नहीं होगी। यहां वाहन पार्क किए तो टो कर लिया जाएगा।

यहां से मार्ग परिवर्तित किए जाएंगे
जनपथ टॉल्स्टॉय मार्ग, टॉल्स्टॉय केजी मार्ग, रंजीत सिंह फ्लाईओवर बाराखंभा रोड, डब्ल्यू -पॉइंट, एमएलएनपी, क्यू -पॉइंट, गोलचक्कर सुनहरी मस्जिद रोड, क्लेरिज होटल, अकबर रोड, मान सिंह रोड, मथुरा रोड पर एनएससीआई क्लब, भगवान दास रोड/तिलक मार्ग।




ये भी पढ़ें:- Putin India Visit: फिर एक ही कार में बैठे पुतिन और PM मोदी, तीन महीने में दूसरी बार दोनों के बीच दिखी गर्मजोशी

इन रास्तों से बचें
जनपथ टॉल्स्टॉय मार्ग, टॉल्स्टॉय केजी मार्ग, रंजीत सिंह फ्लाईओवर बाराखंभा रोड, फिरोज शाह रोड, सिकंदरा रोड, डब्ल्यू -पॉइंट,अकबर रोड, कर्तव्य पथ, मथुरा रोड व भैरों रोड।

इन रास्तों को इस्तेमाल करें
पृथ्वी राज रोड, डीडीयू मार्ग,आसफ अली रोड व मौलाना आज़ाद रोड।

पांच दिसंबर को शाम 5 बजे से रात 9 बजे तक
मदर टेरेसा क्रिसेंट, तीन मूर्ति मार्ग, अकबर रोड, एनएलएनपी , जनपथ रोड पर किसी भी वाहन को रुकने या पार्क करने की अनुमति नहीं होगी। यहां पार्क किए गए वाहनों को टोह कर लिया जाएगा।

इन रास्तों से मार्ग परिवर्तित किया जाएगा
वंदे मातरम मार्ग- साइमन बोलिवर मार्ग, गोलचक्कर, कौटिल्य मार्ग, सैन मार्टिन-मानस क्रॉसिंग, सैन मार्टिन-एबीएचएम क्रॉसिंग, सैन मार्टिन-अभय क्रॉसिंग, सुनहरी मस्जिद, गोलचक्कर रेल भवन।

इन रास्तों से बचें
सरदार पटेल मार्ग, मदर टेरेसा क्रिसेंट, तीन मूर्ति मार्ग, अकबर रोड, एमएलएनपी और जनपथ रोड।

इन रास्तों को इस्तेमाल करें
वंदे मातरम मार्ग, गोलचक्कर यशवंत प्लेस, मौलाना आज़ाद रोड, के. कामराज मार्ग, रायसीना रोड व रफी मार्ग।

दिल्ली यातायात पुलिस की नई दिल्ली रेंज के पुलिस उपायुक्त राजीव कुमार ने लोगों से अपील की है कि यदि संभव हो तो ऊपर बताई गई सड़कों से बचें और दूसरे रास्ते से जाएं और सुरक्षित यात्रा के लिए ज़्यादा से ज़्यादा पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें। आम जनता और मोटर चालकों को सलाह दी जाती है कि वे धैर्य रखें, ट्रैफिक नियमों और सड़क अनुशासन का पालन करें और सभी चौराहों पर तैनात ट्रैफिक कर्मियों के निर्देशों का पालन करें।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की कुछ महत्वपूर्ण लिंक
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed