सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Naveen Jindal is getting death threats

Naveen Jindal: नवीन जिंदल बोले, ना डरे हैं और ना डरेंगे, क्रिया के प्रति प्रतिक्रिया होना लाजमी है

अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली Published by: विजय पुंडीर Updated Tue, 07 Jun 2022 03:12 AM IST
सार

नवीन जिंदल ने कहा कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है, इसलिए मेरा पता किसी को नहीं बताए। उन्होंने दिल्ली पुलिस से सुरक्षा वापस देने की मांग की है। जिंदल ने कहा कि उनका किसी धर्म विशेष को आहत पहुंचाने का इरादा नही था।

विज्ञापन
Naveen Jindal is getting death threats
नवीन जिंदल। - फोटो : twitter
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

विवादित बयान देने वाले दिल्ली भाजपा के पूर्व मीडिया प्रभारी नवीन जिंदल ने सोशल मीडिया पर कहा है कि हम ना डरे हैं, ना डरेंगे। यह भी कहा है कि किसी धर्म विशेष को आहत पहुंचाने का इरादा मेरा नहीं था। लेकिन क्रिया के प्रति प्रतिक्रिया होना लाजमी है। उधर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने भी जिंदल से दूरी बनाते हुए कहा कि नवीन ने सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक सद्भावना भड़काने वाले विचार प्रकट किए हैं।

Trending Videos


जिंदल ने कहा है लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है। मेरे और मेरे परिवार को ट्वीटर और अन्य माध्यमों  से जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। लोग मेरा सिर काटने की बात कर रहे हैं। मेरे सिर पर इनाम रखा गया है। मैं सभी धर्मो का सम्मान करता हूं। लेकिन मेरा सवाल उन लोगों से था जो भगवान राम, देवी सीता के खिलाफ लिखते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


जिंदल ने आग्रह किया है कि कृप्या मेरा पता सार्वजनिक न करें। उन्होंने दिल्ली पुलिस से अपनी सुरक्षा वापस लेने की मांग की है। इस बाबत दिल्ली पुलिस को शिकायत दी है। यह भी कहा है कि मुझे बांके बिहारी पर पूरा भरोसा है। इस कठिन समय से गुजरने में मेरी मदद बांके बिहारी करेंगे।

जिंदल पर कथित रूप से आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल का अपने ट्विटर हैंडल पर एक फर्जी वीडियो शेयर करने का भी आरोप है। उनके खिलाफ पंजाब में मामला दर्ज है। ट्वीट की वजह से महाराष्ट्र और राजस्थान पुलिस के निशाने पर भी थे।

जिंदल ने कहा है कि जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। सोशल मीडिया के माध्यम से भी डराया जा रहा है। यह भी कहा कि मुझे गर्व है कि संघ की शिक्षा ग्रहण की है। भाजपा से हटाए जाने के बाद जिंदल ने अपने पिछले पदनाम को हटाते हुए अपने ट्वीटर प्रोफाइल को बदल दिया है। प्रोफाइल में गर्व है कि हम हिंदू है और राष्ट्रवादी शब्द को जोड़ा है। 2008 में तत्कालीन आरएसएस प्रमुख केएस सुदर्शन ने जिंदल द्वारा लिखी गई 'इस्लामिक मदरसे बेनकाब' शीर्षक से पुस्तक का विमोचन किया गया था। जिंदल ने यह भी कहा है कि हिंदुओं के भगवान के बारे में भी अपशब्द कहा जाता है। इस तरह की घटनाएं होंगी तो निश्चित है सवाल पूछा जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed