सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   New Parliament Inauguration: New Parliament House inaugurated today, all borders of Delhi sealed

NPB Inauguration: नए संसद भवन के उद्घाटन पर बंद रहेंगे दिल्ली के ये मार्ग, घर से निकलने से पहले यहां जानें

अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली Published by: दुष्यंत शर्मा Updated Sun, 28 May 2023 07:15 AM IST
सार

बीती रात से ही दिल्ली में जगह-जगह नाकेबंदी करके पुलिस वाहन इत्यादि की जांच कर रही है। आज के लिए दिल्ली पुलिस की ओर ट्रैफिक एडवायडरी पहली ही जारी कर दी गई थी। पुलिस का लोगों से आग्रह है कि एडवायजरी देखकर ही नई दिल्ली इलाके में यात्रा का क्रम रखें।

विज्ञापन
New Parliament Inauguration: New Parliament House inaugurated today, all borders of Delhi sealed
गाजीपुर बॉर्डर पर मौजूद दिल्ली पुलिस... - फोटो : Ani
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

नए संसद भवन के उद्घाटन पर दिल्ली में सुरक्षा चाक-चौबंद है। दिल्ली की सभी सीमाएं सील कर दी गई हैं। पुलिस अलर्ट है। बीती रात से ही दिल्ली में जगह-जगह नाकेबंदी करके पुलिस वाहन इत्यादि की जांच कर रही है। आज के लिए दिल्ली पुलिस की ओर ट्रैफिक एडवायडरी पहली ही जारी कर दी गई थी। पुलिस का लोगों से आग्रह है कि एडवायजरी देखकर ही नई दिल्ली इलाके में यात्रा का क्रम रखें। पुलिस ने लोगों को जरूरत नहीं होने पर नई दिल्ली इलाके से बचने की सलाह दी है। हालांकि नई दिल्ली में ट्रैफिक चलता रहेगा। संसद भवन के उद्घाटन के चलते सुबह साढ़े पांच बजे से दोपहर तीन बजे तक कुछ मार्ग प्रभावित रहेंगे या फिर ट्रैफिक भारी रहेगा।

Trending Videos


आज सुरक्षा व्यवस्था उसी तरह होगी, जैसे 26 जनवरी और 15 अगस्त को होती है। 28 मई की सुबह से दिल्ली की सभी सीमाओं को सील कर दिया जाएगा। जरूरी वाहन को छोड़कर किसी भी वाहन को दिल्ली में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। उद्घाटन कार्यक्रम में कई वीवीआईपी/वीआईपी और अन्य गणमान्य व्यक्तियों के शामिल होने की संभावना है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों ने ट्रैफिक के सुचारू संचालन के लिए पर्याप्त इंतजाम किए है। पुलिस ने लोगों को जरूरत नहीं होने पर नई दिल्ली इलाके से बचने की सलाह दी है। हालांकि नई दिल्ली में ट्रैफिक चलता रहेगा। संसद भवन के उद्घाटन के चलते सुबह साढ़े पांच बजे से दोपहर तीन बजे तक कुछ मार्ग प्रभावित रहेंगे या फिर ट्रैफिक भारी रहेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन


नियंत्रित क्षेत्र
नई दिल्ली जिले के क्षेत्र को नियंत्रित क्षेत्र माना जाएगा। केवल सार्वजनिक परिवहन वाहनों, सिविल सेवा के उम्मीदवारों, वास्तविक निवासियों, लेबल वाले वाहनों और आपातकालीन वाहनों को नई दिल्ली जिले में जाने की अनुमति होगी।

प्रतिबंधित क्षेत्र
मदर टेरेसा सेरेसेंट रोड गोलचक्कर(आर/ए), तालकटोरा, बाबा खड़क सिंह मार्ग, आर/ए गोल डाक खाना, अशोक रोड, आर/ए पटेल चौक, अशोक रोड, आर/ए विंडसर प्लेस, जनपथ, आर/ए एमएलएनपी से घिरा क्षेत्र, अकबर रोड, आर/ए गोल मेथी, अकबर रोड, आर/ए जीकेपी, तीन मूर्ति मार्ग, आर/ए तीन मूर्ति और मदर टेरेसा सेरेसेंट रोड को विनियमित क्षेत्र माना जाएगा। केवल सिविल सेवा के उम्मीदवारों, वास्तविक निवासियों, लेबल वाले वाहनों और आपातकालीन वाहनों को इस क्षेत्र के भीतर आने-जाने की अनुमति होगी।

लोग ट्रैफिक के बारे में अपडेट लेते रहें
आम जनता और मोटर चालकों को सलाह दी जाती है कि वे धैर्य रखें। यातायात नियमों और सड़क अनुशासन का पालन करें। सभी चौराहों पर तैनात यातायात कर्मियों के निर्देशों का पालन करें। साथ ही दिल्ली यातायात पुलिस के फेसबुक पेज, ट्विटर हैंडल, वेबसाइट और हेल्पलाइन के माध्यम से अपडेट रहें।

सिविल सेवा उम्मीदवार समय से पहुंचें
सिविल सेवा के उम्मीदवार, जिनके परीक्षा केंद्र नई दिल्ली जिले में स्थित हैं, से अनुरोध है कि वे अपनी यात्रा की योजना थोड़ी जल्दी बना लें और असुविधा से बचने के लिए पर्याप्त समय लेकर सेंटर पहुंचें।

लोग ट्रैफिक के बारे में अपडेट लेते रहें
आम जनता और मोटर चालकों को सलाह दी जाती है कि वे धैर्य रखें। यातायात नियमों और सड़क अनुशासन का पालन करें। सभी चौराहों पर तैनात यातायात कर्मियों के निर्देशों का पालन करें। साथ ही दिल्ली यातायात पुलिस के फेसबुक पेज, ट्विटर हैंडल, वेबसाइट और हेल्पलाइन के माध्यम से अपडेट रहें।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed