{"_id":"693eb5e385c38f38a00e3776","slug":"the-problem-with-the-elevators-in-the-1904-flats-of-vasant-kunj-will-be-resolved-ashram-news-c-340-1-del1011-116159-2025-12-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Delhi News: वसंत कुंज के 1904 फ्लैटों की लिफ्ट से जुड़ी समस्या होगी दूर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Delhi News: वसंत कुंज के 1904 फ्लैटों की लिफ्ट से जुड़ी समस्या होगी दूर
विज्ञापन
विज्ञापन
लिफ्ट पिट की मरम्मत और वाटरप्रूफिंग के लिए 20.43 लाख रुपये का टेंडर जारी
अमर उजाला ब्यूरो
नई दिल्ली।
वसंत कुंज डी-6 की डीडीए हाउसिंग सोसाइटी में 1904 फ्लैटों की लिफ्ट से जुड़ी समस्या अब बहुत जल्द खत्म हो जाएगी। लिफ्ट पिट की मरम्मत और वाटरप्रूफिंग के लिए डीडीए ने 20.43 लाख रुपये का टेंडर जारी किया है।
यहां की लिफ्ट में खराबी और रिसाव से निवासी असुरक्षित हैं, खासकर बुजुर्गों और बच्चों को लंबे समय से परेशानी हो रही है। इस परियोजना से 1904 फ्लैटों में रहने वाले हजारों लोगों को लाभ मिलेगा। वसंत कुंज डी-6 मेगा हाउसिंग प्रोजेक्ट 2010 में बना था। इसमें गंगा, यमुना, नर्मदा और सरस्वती ब्लॉक शामिल हैं, जहां निवासियों को लिफ्ट के अलावा पार्किंग व अन्य कई बुनियादी सुविधा सालों से नहीं मिल पा रही है। अब डीडीए के एसपीडी-1 डिवीजन ने ये टेंडर लिफ्ट पिट की मरम्मत, वाटरप्रूफिंग और लिफ्ट की छतों पर फाइबरग्लास शीट लगाने के लिए जारी किए हैं। इस काम पर कुल 20,43,170 रुपये खर्च होने का अनुमान है।
30 साल तक डीडीए की मरम्मत और रखरखाव की जिम्मेदारी
इन फ्लैटों की मरम्मत और रखरखाव की जिम्मेदारी 30 साल तक डीडीए की है। हाल के महीनों में सोसाइटी के कई ब्लॉकों से लिफ्ट पिट में पानी भरने, नमी और सीलन की शिकायतें सामने आई थीं। इसकी लिफ्ट सुरक्षित नहीं है और जान जोखिम में डालकर लोग इनका इस्तेमाल करते हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए डीडीए ने इनके रखरखाव की परियोजना शुरू की है। टेंडर के तहत लिफ्ट पिट की वाटरप्रूफिंग, सीलन रोकने के उपाय किए जाएंगे। साथ ही लिफ्ट की छतों पर फाइबरग्लास शीट लगाई जाएगी, ताकि बारिश और नमी का असर कम हो। इससे लिफ्टों की उम्र और सुरक्षा दोनों बढ़ने की उम्मीद है। 19 दिसंबर तक इसके टेंडर भरे जाएंगे, तकनीकी बोली 20 दिसंबर को खोली जाएगी। ठेकेदार को 90 दिनों में काम पूरा करना है।
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
नई दिल्ली।
वसंत कुंज डी-6 की डीडीए हाउसिंग सोसाइटी में 1904 फ्लैटों की लिफ्ट से जुड़ी समस्या अब बहुत जल्द खत्म हो जाएगी। लिफ्ट पिट की मरम्मत और वाटरप्रूफिंग के लिए डीडीए ने 20.43 लाख रुपये का टेंडर जारी किया है।
यहां की लिफ्ट में खराबी और रिसाव से निवासी असुरक्षित हैं, खासकर बुजुर्गों और बच्चों को लंबे समय से परेशानी हो रही है। इस परियोजना से 1904 फ्लैटों में रहने वाले हजारों लोगों को लाभ मिलेगा। वसंत कुंज डी-6 मेगा हाउसिंग प्रोजेक्ट 2010 में बना था। इसमें गंगा, यमुना, नर्मदा और सरस्वती ब्लॉक शामिल हैं, जहां निवासियों को लिफ्ट के अलावा पार्किंग व अन्य कई बुनियादी सुविधा सालों से नहीं मिल पा रही है। अब डीडीए के एसपीडी-1 डिवीजन ने ये टेंडर लिफ्ट पिट की मरम्मत, वाटरप्रूफिंग और लिफ्ट की छतों पर फाइबरग्लास शीट लगाने के लिए जारी किए हैं। इस काम पर कुल 20,43,170 रुपये खर्च होने का अनुमान है।
विज्ञापन
विज्ञापन
30 साल तक डीडीए की मरम्मत और रखरखाव की जिम्मेदारी
इन फ्लैटों की मरम्मत और रखरखाव की जिम्मेदारी 30 साल तक डीडीए की है। हाल के महीनों में सोसाइटी के कई ब्लॉकों से लिफ्ट पिट में पानी भरने, नमी और सीलन की शिकायतें सामने आई थीं। इसकी लिफ्ट सुरक्षित नहीं है और जान जोखिम में डालकर लोग इनका इस्तेमाल करते हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए डीडीए ने इनके रखरखाव की परियोजना शुरू की है। टेंडर के तहत लिफ्ट पिट की वाटरप्रूफिंग, सीलन रोकने के उपाय किए जाएंगे। साथ ही लिफ्ट की छतों पर फाइबरग्लास शीट लगाई जाएगी, ताकि बारिश और नमी का असर कम हो। इससे लिफ्टों की उम्र और सुरक्षा दोनों बढ़ने की उम्मीद है। 19 दिसंबर तक इसके टेंडर भरे जाएंगे, तकनीकी बोली 20 दिसंबर को खोली जाएगी। ठेकेदार को 90 दिनों में काम पूरा करना है।