सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   Akash Garg UPSC Topper ranked 5th in India; Said quality over quantity matters for civil services preparation

Akash Garg UPSC: घंटो पढ़ाई नहीं, बल्कि ऐसे तैयारी करने पर मिली आकाश गर्ग को सफलता; हासिल की यूपीएससी रैंक-5

जॉब्स डेस्क, अमर उजाला Published by: आकाश कुमार Updated Tue, 22 Apr 2025 07:43 PM IST
विज्ञापन
सार

UPSC Topper Akash Garg: दिल्ली के आकाश गर्ग ने अंतिम परिणाम में AIR-5 हासिल की है। आकाश ने अपने दूसरे प्रयास में इस परीक्षा को पास किया है। उन्होंने समाजशास्त्र को वैकल्पिक विषय के रूप में लेकर परीक्षा में पांचवां स्थान प्राप्त किया।
 

Akash Garg UPSC Topper ranked 5th in India; Said quality over quantity matters for civil services preparation
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : Adobe Stock
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

Akash Garg UPSC Topper: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के अंतिम परिणाम जारी हो चुके हैं। दिल्ली के आकाश गर्ग ने अंतिम परिणाम में AIR-5 हासिल की है। आकाश ने कहा कि यह उपलब्धि हासिल करने के लिए उन्होंने तैयारी में बिताए गए घंटों की संख्या नहीं बल्कि केंद्रित अध्ययन पर फोकस किया। गर्ग ने कहा, "मैं पढ़ाई में मात्रा नहीं बल्कि गुणवत्ता पर विश्वास करता हूं। मैंने लक्षित अध्ययन किया जिससे मुझे परीक्षा में सफलता मिली। मैं घंटों पढ़ाई में विश्वास नहीं करता।"

Trending Videos

Akash Garg UPSC Education: आकाश की पढ़ाई-लिखाई

24 वर्षीय आकाश गर्ग दो भाई-बहनों में सबसे छोटे हैं। उन्होंने दिल्ली के रोहिणी इलाके में दो अलग-अलग स्कूलों- गीतारत्न जिंदल पब्लिक स्कूल (10वीं कक्षा तक) और सीआरपीएफ पब्लिक स्कूल (11वीं और 12वीं) में अपनी स्कूली शिक्षा प्राप्त की। आकाश ने दिल्ली के गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय से कंप्यूटर विज्ञान में प्रौद्योगिकी स्नातक की डिग्री प्राप्त की है।

यह भी पढ़ें: पांचवें प्रयास में शक्ति दुबे बनीं टॉपर; जानें रिजल्ट देखते ही सबसे पहले किसे किया फोन
 

दूसरे प्रयास में मिली सफलता

आकाश ने अपने दूसरे प्रयास (Akash Garg 2025 Attempt) में इस परीक्षा को पास किया है। उन्होंने समाजशास्त्र को वैकल्पिक विषय के रूप में लेकर परीक्षा में पांचवां स्थान प्राप्त किया। 

गर्ग ने कहा, "मैं अपने पहले प्रयास में सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण नहीं कर सका था। फिर मैंने दोबारा परीक्षा देने का फैसला किया और सिलेक्शन हो गया।" उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया। 

गर्ग से जब पूछा गया कि उन्हें परीक्षा की तैयारी के लिए किसने प्रेरित किया, तो उन्होंने कहा, "मैं अपने शुरुआती दिनों से ही पढ़ाई में अच्छा था। मेरे माता-पिता मुझे सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए बहुत प्रोत्साहित करते थे।" 

यह भी पढ़ें: पिता के सहयोग से मिली सफलता; महिलाओं के लिए कायम की मिसाल, यूपीएससी टॉपर हर्षिता गोयल के संघर्ष की कहानी
विज्ञापन
विज्ञापन

आकाश ने चुना ये कैडर

चयन के बाद सेवा और कैडर के विकल्प के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "मैंने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) और होम कैडर, यानी अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश (एजीएमयूटी) कैडर चुना है।"

गर्ग ने कहा कि वे सेवा में शामिल होने के बाद शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में काम करना चाहेंगे। उनके पिता एक व्यवसायी हैं और उनकी मां गृहिणी हैं, जबकि उनकी बड़ी बहन विवाहित हैं और गाजियाबाद में रहती हैं।

यह भी पढ़ें: शक्ति दुबे को इससे पहले मिली थी निराशा, हर्षिता की माता नहीं; जानें यूपीएससी टॉपर्स के बारे में

उनकी रुचियों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और इसके सामाजिक प्रभाव के विकास से अवगत रहना, साइंस फिक्शन फिल्में देखना और फॉर्मूला-1 रेसिंग देखना शामिल है।

शाह मार्गी चिराग ने हासिल की चौथी रैंक

शाह मार्गी चिराग, जिन्होंने गुजरात प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, अहमदाबाद से कंप्यूटर इंजीनियरिंग में बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की है, ने समाजशास्त्र को वैकल्पिक विषय के रूप में लेकर चौथा स्थान हासिल किया। शीर्ष पांच सफल उम्मीदवारों में तीन महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed