सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   Andhra Pradesh CM Naidu Congratulates SC/ST Students on IIT-NEET Success, Promises New Coaching Centres

Andhra Pradesh: इस राज्य में खुलेंगे सात नए कोचिंग सेंटर; आईआईटी, एनआईटी और नीट की कराई जाएगी तैयारी

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: आकाश कुमार Updated Mon, 25 Aug 2025 08:22 PM IST
सार

Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश के सीएम एन. चंद्रबाबू नायडू ने प्रदेश में 7 और IIT-NEET कोचिंग केंद्र खोलने का एलान किया है। इससे राज्य के 1,411 दलित छात्रों को फायदा होगा। गौरतलब है कि उन्होंने 55 दलित छात्रों को IIT, NIT और NEET में सफल होने पर बधाई दी। 
 

विज्ञापन
Andhra Pradesh CM Naidu Congratulates SC/ST Students on IIT-NEET Success, Promises New Coaching Centres
एन. चंद्रबाबू नायडू, मुख्यमंत्री, आंध्र प्रदेश - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने सोमवार को राज्य के सामाजिक कल्याण आवासीय स्कूलों के 55 एससी और एसटी छात्रों को बधाई दी। इन छात्रों ने इस साल आईआईटी, एनआईटी और नीट में सीटें हासिल की हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस साल 7 और IIT-NEET कोचिंग केंद्र खोले जाएं, जिससे राज्य के 1,411 दलित छात्रों को फायदा होगा। छात्रों ने सचिवालय में मुख्यमंत्री से मुलाकात कर सरकार के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

Trending Videos


नायडू ने कहा, “55 एससी और एसटी छात्रों को राष्ट्रीय स्तर के संस्थानों में सीट मिलने पर बधाई। ये छात्र सामाजिक कल्याण गुरुकुल स्कूलों में पढ़े और इस साल IIT, NIT और NEET में सफलता हासिल की।”
विज्ञापन
विज्ञापन


मुख्यमंत्री ने छात्रों से मेहनत करने, उच्च शिक्षा में उत्कृष्टता प्राप्त करने और राज्य तथा देश का नाम रोशन करने का आग्रह किया। कुर्नूल, NTR और गुंटूर जिलों के डॉ. बी.आर. अम्बेडकर IIT-NEET केंद्रों में प्रशिक्षित 356 छात्रों में से 129 ने JEE और 143 ने NEET क्वालिफाई किया।

12 ने आईआईटी, 30 ने एनआईटी तो 13 ने क्लियर किया नीट

इस साल, 12 छात्रों ने IIT में, 30 ने NIT में और 13 ने NEET के माध्यम से MBBS में सीट हासिल की, जिनमें 20 लड़कियां भी शामिल हैं। नायडू ने बताया कि 14 और छात्रों की BDS में सीट हासिल करने की उम्मीद है, जबकि 19 छात्रों ने सरकारी तकनीकी संस्थानों (GFTIs) और केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश लिया।

नायडू ने कहा कि सामाजिक कल्याण संस्थानों को और मजबूत किया जाना चाहिए ताकि प्रतिभा को बढ़ावा मिले और अगले साल क्वालिफ़ायर्स की संख्या चार गुना करने का लक्ष्य रखा जाए।

मेधावियों को दिए 1-1 लाख रुपये

उन्होंने 55 छात्रों को प्रतीक चिन्ह और 1 लाख रुपये के चेक सौंपे, इस प्रकार कुल राशि 55 लाख रुपये हुई। मुख्यमंत्री ने आर्थिक रूप से पिछड़े छात्रों की सफलता की सराहना की और उन्हें दूसरों के लिए प्रेरणा बनने का आह्वान किया।

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed