BBOSE Class 12th: बीबीओएसई 12वीं के लिए दिसंबर सत्र की उत्तर कंजी हुई जारी, 18 सितंबर से दर्ज कराएं आपत्ति
BBOSE Class 12th Answer Key OUT: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने कक्षा 12वीं दिसंबर सत्र की उत्तर कुंजी जारी कर दी है। उम्मीदवार 18 सितंबर से आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।

विस्तार
BBOSE Class 12th Answer Key: बीबीओएसई (BSEB) ने बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षा एवं परीक्षा समिति (BBSOE) द्वारा आयोजित कक्षा 12वीं की दिसंबर 2024 परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी कर दी है। उम्मीदवार इसे आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com से डाउनलोड कर सकते हैं।

जारी के नोटिस के अनुसार, अभ्यर्थी 20 सितंबर शाम 5 बजे तक उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। निर्धारित समय के बाद किसी भी आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा। बीबीओएसई द्वारा आयोजित इस परीक्षा में सभी विषयों के वस्तुनिष्ठ प्रश्न OMR आधारित उत्तर पुस्तिकाओं के माध्यम से लिए गए थे। उत्तर कुंजी तैयार करने के लिए विषय विशेषज्ञों की टीम की मदद ली गई है।
बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड (BBOSE) की द्वितीय उच्चतर माध्यमिक (12वीं) सैद्धान्तिक परीक्षा, दिसम्बर, 2024 में परीक्षार्थियों से पूछे गए वस्तुनिष्ठ प्रश्नों (Objective Questions) के Answer Key पर आपत्ति/आपत्तियाँ दर्ज करने के संबंध में आवश्यक सूचना #BBOSE pic.twitter.com/Q2LbCgMPoQ
— Bihar School Examination Board (@officialbseb) September 17, 2025
बोर्ड ने मार्कशीट पर दी जानकारी
बीएसईबी ने बताया है कि बिहार बोर्ड की 2025 की वार्षिक परीक्षा की मार्कशीट जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) कार्यालयों को भेज दी गई है। आज, 17 सितंबर से ये मार्कशीट वितरण के लिए उपलब्ध हैं। बोर्ड ने सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों से कहा है कि वे जल्दी से जल्दी डीईओ कार्यालय से मार्कशीट लेकर अपने विद्यार्थियों को दे दें।
उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज करने का तरीका
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com पर जाएं।
- होमपेज पर “BBOSE Class 12 Answer Key” लिंक खोजें और क्लिक करें।
- लिंक पर क्लिक करने के बाद लॉगिन पेज खुलेगा।
- अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करके लॉगिन करें।
- लॉगिन के बाद उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज करने का फॉर्म खुलेगा।
- इसमें आप उस प्रश्न का विवरण और सही उत्तर लिखें जिस पर आपत्ति है।
- सभी विवरण भरने के बाद फॉर्म सबमिट करें।
- आपत्ति सबमिट करने के बाद उसका प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।