{"_id":"68cb6d28f0931e2a9900c3c5","slug":"iim-bangalore-tops-best-business-school-in-india-iim-ahmedabad-iim-calcutta-in-qs-world-mba-rankings-2026-2025-09-18","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"QS Ranking: IIM बैंगलोर बना देश का नंबर-1 बिजनेस स्कूल, MBA रैंकिंग में टॉप-100 में अहमदाबाद-कलकत्ता भी शामिल","category":{"title":"Education","title_hn":"शिक्षा","slug":"education"}}
QS Ranking: IIM बैंगलोर बना देश का नंबर-1 बिजनेस स्कूल, MBA रैंकिंग में टॉप-100 में अहमदाबाद-कलकत्ता भी शामिल
अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली
Published by: शिवम गर्ग
Updated Thu, 18 Sep 2025 07:53 AM IST
विज्ञापन
सार
QS World University Rankings: भारतीय प्रबंधन संस्थानों ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहराया है। लंदन में जारी QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी MBA और बिजनेस मास्टर्स रैंकिंग में आईआईएम बैंगलोर को देश का नंबर-1 बिजनेस स्कूल घोषित किया गया है।

IIM Bengaluru
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
Best Business Schools India: आईआईएम बैंगलोर एक बार फिर से अंतरराष्ट्रीय मैनेजमेंट रैंकिंग में भारत का सर्वश्रेष्ठ बिजनेस स्कूल बन गया है। लंदन में जारी क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी की एमबीए और बिजनेस मास्टर्स रैंकिंग 2026 में 14 बिजनेस स्कूलों को जगह मिली है। इसमें से आईआईएम बैंगलोर, अहमदाबाद और कलकत्ता टॉप-100 में शुमार हो गए हैं।
आईआईएम बैंगलोर को एक पायदान उछाल के साथ 52वां, आईआईएम अहमदाबाद ने दो उछाल के साथ 58वां और आईआईएम कलकत्ता ने एक उछाल के साथ 64वां स्थान मिला है। खास बात है कि पहली बार शामिल होने वाला तेलंगाना स्थित वॉक्सेन स्कूल ऑफ बिजनेस को डायवर्सिटी श्रेणी में एशिया में पहला स्थान मिला।
ग्लोबल रैंकिंग में इसकी रैंकिंग 26वीं रही। क्यूएस के अध्यक्ष नूजिनो क्वाकरैली ने बताया, वैश्विक स्तर पर टॉप चार में अमेरिका के बिजनेस स्कूलों का दबदबा हैं। इसमें व्हार्टन ने एक पायदान उछाल के साथ पहले, हार्वर्ड बिजनेस स्कूल दूसरे, एमआईटी स्लोअन को तीसरा स्थान मिला है। लेकिन पिछले साल का नंबर एक पर रहने वाला स्टैनफोर्ड ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस चार पायदान गिरावट के साथ चौथे स्थान पर आ गया है।

आईआईएम बैंगलोर को एक पायदान उछाल के साथ 52वां, आईआईएम अहमदाबाद ने दो उछाल के साथ 58वां और आईआईएम कलकत्ता ने एक उछाल के साथ 64वां स्थान मिला है। खास बात है कि पहली बार शामिल होने वाला तेलंगाना स्थित वॉक्सेन स्कूल ऑफ बिजनेस को डायवर्सिटी श्रेणी में एशिया में पहला स्थान मिला।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्लोबल रैंकिंग में इसकी रैंकिंग 26वीं रही। क्यूएस के अध्यक्ष नूजिनो क्वाकरैली ने बताया, वैश्विक स्तर पर टॉप चार में अमेरिका के बिजनेस स्कूलों का दबदबा हैं। इसमें व्हार्टन ने एक पायदान उछाल के साथ पहले, हार्वर्ड बिजनेस स्कूल दूसरे, एमआईटी स्लोअन को तीसरा स्थान मिला है। लेकिन पिछले साल का नंबर एक पर रहने वाला स्टैनफोर्ड ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस चार पायदान गिरावट के साथ चौथे स्थान पर आ गया है।
भारतीय प्रबंधन संस्थानों का प्रदर्शन लगातार बेहतर हो रहा
बात करें भारतीय प्रबंधन संस्थानों की तो यहां प्रदर्शन लगातार बेहतर हो रहा है। इस साल की सूची में जगह पाने वाले सभी चार संस्थानों ने बीते वर्ष की तुलना में दुनिया के किसी भी देश से सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इस बार की रैंकिंग यह भी बताती है कि भारत में पढ़ाए जा रहे प्रबंधन कोर्स दुनिया के टॉप 50 में शामिल हैं। जो भारत की तेजी से बढ़ती लोकप्रियता को दिखाता है। तीन भारतीय प्रबंधन संस्थानों को टॉप-100 की सूची में जगह बनाना दर्शाता है कि भारत में पढ़ाई के लिए ऑनलाइन-डिजिटल और आसान तरीके उपलब्ध हैं। हालांकि, निवेश, रोजगार और स्टूडेंट आउटकम के मामलों में भारत को और सुधार की जरूरत है।किस कोर्स में किस संस्थान का बेहतर प्रदर्शन
क्यूएस ने कुल 37 भारतीय संस्थानों को विभिन्न श्रेणियों में शामिल किया है। इनमें मास्टर्स इन मैनेजमेंट में 19, मास्टर्स इन फाइनेंस में सात, मास्टर्स इन बिजनेस एनालिटिक्स में पांच, मास्टर्स इन मार्केटिंग में चार, मास्टर्स इन सप्लाई चेन मैनेजमेंट में दो संस्थानों ने जगह बनाई। हालांकि इन 37 में से 10 संस्थानों को पहली बार शामिल किया गया है। खास बात यह है कि मास्टर्स इन फाइनेंस में सात संस्थानों में कोई भी टॉप 200 में जगह नहीं बना सका। मास्टर्स इन मैनेजमेंट श्रेणी में सिर्फ तीन संस्थानों की रैकिंग में सुधार आया है। इनमें आईआईएम बैंगलोर दो स्थान के सुधर के साथ 30वें, आईआईएम अहमदाबाद आठ स्थान के सुधार के साथ टॉप-50 में और आईआईएम कोझिकोड 141-150 के बैंड में शामिल हुआ है।रैंकिंग में कुल 14 भारतीय बिजनेस स्कूलों को मिली जगह
आईआईएम बैंगलोर, आईआईएम अहमदाबाद और आईआईएम कलकत्ता को रोजगार, निवेश पर रिटर्न और लीडरशिप श्रेणी में यह रैंकिंग मिली है। रैंकिंग में कुल 14 भारतीय बिजनेस स्कूलों को जगह मिली है। इनमें से चार की रैंकिंग में सुधार हुआ है, एक की रैंकिंग यथावत है। जबकि सात संस्थानों की रैकिंग में गिरावट आई है। इसके अलावा दो संस्थानों को पहली बार सूची में जगह मिली है। पहली बार ऑनलाइन एमबीए में 125 एंट्रीज मिली हैं। इसमें 27 नई और 19 के प्रदर्शन में सुधार, 20 ने अपना स्थान बरकरार और 59 संस्थानों में गिरावट दर्ज है।भारतीय प्रबंधन संस्थान इन श्रेणियों में बने सबसे ताकतवर
- आईआईएम बैंगलोर: सूची के अनुसार, आईआईएम बैंगलोर में चल रहे एमबीए प्रोग्राम को सर्वश्रेष्ठ आंका गया है। रैकिंग में इसे एक पायदान की बढ़त मिली है हालांकि, यह 2020 की अपनी उच्चतम रैंकिंग 44वें पायदान को पार नहीं कर सका। सबसे अहम इंडिकेटर रोजगार के मामले में इसे 29वीं रैंक, थॉट लीडरशिप श्रेणी में संयुक्त तौर पर 53वीं और रिटर्न ऑन इंवेस्टमेंट श्रेणी में 60वां स्थान मिला है। इसके अलावा एशिया की 70 देशों की सूची में रोजगार के मामले में इसे दूसरा जबकि रिटर्न ऑन इनवेस्टमेंट की श्रेणी में आठवां स्थान मिला है। रोजगार के मामले में 2021 के 42वें स्थान से इस वर्ष 29वें पायदान पर आ गया है।
- आईआईएम अहमदाबाद: क्यूएस के मुताबिक, आईआईएम अहमदाबाद भारत में दूसरा सर्वश्रेष्ठ संस्थान रहा। एशिया में इसे नौवां और दुनिया में इसकी रैकिंग 58वीं रही। इसे रैकिंग के चारों इंडिकेटर में टॉप-100 में जगह मिली। रोजगार में 40वीं, रिटर्न ऑन इनवेस्टमेंट में 64वीं, एलुमनी आउटकम में 75वीं और थॉट लीडरशिप में 83वां रैक मिला।
- आईआईएम कलकत्ता: भारत में तीसरा सर्वश्रेष्ठ संस्थान रहा। क्यूएस के तीन इंडिकेटर में टॉप 100 में जगह मिली। इनमें रोजगार मामले में 35वीं, थॉट लीडरशिप में 77वीं और रिटर्न ऑन इनवेस्टमेंट में100वां स्थान मिला।
- आईआईएम इंदौर: इस साल आईआईएम इंदौर की रैकिंग में सुधार आया। यह 151-200 के बैंड में शामिल हो गया। इसने रोजगार और रिटर्न ऑन इनवेस्टमेंट इंडिकेटर में बेहतरीन प्रदर्शन किया।
- वॉक्सेन स्कूल ऑफ बिजनेस: इस संस्थान ने पहली बार सूची में जगह बनाकर 26वां स्थान हासिल किया। इसे डायवर्सिटी श्रेणी में यह स्थान मिला है।