{"_id":"68cb855ad9e66dc09f079bb7","slug":"bihar-govt-scheme-2025-cm-nitish-kumar-announces-rs-1000-monthly-allowance-for-unemployed-graduate-youth-2025-09-18","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Bihar: बिहार के बेरोजगार ग्रेजुएट युवाओं को हर महीने मिलेगा 1000 रुपये भत्ता; सीएम नीतीश का बड़ा एलान","category":{"title":"Education","title_hn":"शिक्षा","slug":"education"}}
Bihar: बिहार के बेरोजगार ग्रेजुएट युवाओं को हर महीने मिलेगा 1000 रुपये भत्ता; सीएम नीतीश का बड़ा एलान
एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Published by: शिवम गर्ग
Updated Thu, 18 Sep 2025 09:36 AM IST
विज्ञापन
सार
Bihar Yuva Bhatta Scheme: बिहार चुनाव से पहले नीतीश सरकार ने बेरोजगार ग्रेजुएट युवाओं को बड़ी राहत दी है। नई योजना के तहत 20 से 25 साल के स्नातक युवाओं को हर महीने ₹1000 भत्ता मिलेगा।

सीएम नीतीश कुमार
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
Bihar Berozgar Graduate Yojana 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के बेरोजगार ग्रेजुएट युवाओं के लिए बड़ी घोषणा की है। अब 20 से 25 साल की उम्र के ऐसे युवक और युवतियां, जिनके पास न नौकरी है और न स्वरोजगार, उन्हें सरकार की ओर से हर महीने 1000 रुपये का भत्ता दिया जाएगा। यह सहायता अधिकतम दो साल तक मिलेगी।

Trending Videos
क्या है योजना?
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी और पढ़ाई के दौरान आर्थिक सहारा देना है। उन्होंने कहा कि जब तक युवा आत्मनिर्भर नहीं बनेंगे, तब तक वे अपनी तैयारी पर फोकस नहीं कर पाएंगे। इसी सोच के तहत पहले से चल रही मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना का विस्तार किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
नवम्बर 2005 में नई सरकार बनने के बाद से ही अधिक से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार देना तथा उन्हें सशक्त और सक्षम बनाना हमलोगों की प्राथमिकता रही है। आप अवगत हैं कि अगले पांच साल में एक करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। आने वाले…
— Nitish Kumar (@NitishKumar) September 18, 2025
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर CM नीतीश ने दी जानकारी
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि नवम्बर 2005 में नई सरकार बनने के बाद से ही अधिक से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार देना तथा उन्हें सशक्त और सक्षम बनाना हम लोगों की प्राथमिकता रही है। आप अवगत हैं कि अगले पांच साल में एक करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। आने वाले समय में सरकारी एवं निजी क्षेत्रों में बड़ी संख्या में नौकरी एवं रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। इस निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए युवाओं को कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि वे नौकरी/रोजगार प्राप्त कर सकें।हर महीने मिलेगा 1000 रुपये भत्ता
उन्होंने आगे लिखा कि मुझे बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि राज्य सरकार के सात निश्चय कार्यक्रम अन्तर्गत पूर्व से संचालित मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना का विस्तार किया गया है। इसके अन्तर्गत इंटर उत्तीर्ण युवक/युवतियों को पहले से दी जा रही स्वयं सहायता भत्ता योजना का लाभ अब कला, विज्ञान एवं वाणिज्य उत्तीर्ण स्नातक बेरोजगार युवक/युवतियों को भी दिए जाने का निर्णय लिया गया है। 20-25 आयु वर्ग के वैसे स्नातक उत्तीर्ण युवक/युवतियां जो कहीं अध्ययनरत नहीं हैं तथा नौकरी/रोजगार हेतु प्रयास कर रहे हैं, उनका कोई स्वरोजगार नहीं है अथवा सरकारी, निजी, गैर सरकारी नियोजन प्राप्त नहीं है, को भी 1000 रूपए प्रतिमाह की दर से अधिकतम दो वर्षों तक मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता का भुगतान किया जाएगा।मुझे उम्मीद है कि इस सहायता भत्ता का उपयोग युवक/युवतियां आवश्यक प्रशिक्षण प्राप्त करने तथा प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारियों में करेंगे ताकि उनका भविष्य सुरक्षित हो सके। राज्य सरकार की इस दूरदर्शी पहल का उद्देश्य है कि राज्य के युवाओं को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर मिले। यहां के शिक्षित युवा आत्मनिर्भर, दक्ष और रोजगारोन्मुखी बनें और देश एवं राज्य के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकें।