BSEB DElEd Counselling 2025: बिहार डीएलएड काउंसलिंग राउंड-2 की मेरिट लिस्ट जारी; 26 दिसंबर तक लें दाखिला
BSEB DElEd Counselling 2025: बीएसईबी ने बिहार डीएलएड काउंसलिंग 2025 के राउंड-2 की मेरिट लिस्ट 21 दिसंबर को जारी की है। चयनित उम्मीदवार 21 से 26 दिसंबर तक दस्तावेज सत्यापन के बाद आवंटित संस्थान में दाखिला ले सकते हैं।
विस्तार
BSEB DElEd Counselling 2025: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने 21 दिसंबर 2025 को बिहार डीएलएड काउंसलिंग 2025 के दूसरे चरण (राउंड-2) की मेरिट सूची जारी कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने काउंसलिंग के लिए पंजीकरण कराया था, वे अब आधिकारिक वेबसाइट bsebdeled.com पर जाकर मेरिट लिस्ट देख सकते हैं।
मेरिट सूची देखने और डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को रोल नंबर और जन्म तिथि जैसे लॉगिन विवरण दर्ज करने होंगे। राउंड-2 की मेरिट लिस्ट पीडीएफ में अभ्यर्थी का नाम, आवेदन संख्या, श्रेणी, लिंग, प्राप्त अंक और आवंटित प्रशिक्षण संस्थान सहित अन्य जरूरी जानकारियां दी गई हैं।
राउंड-2 में चयनित उम्मीदवारों के लिए जरूरी सूचना
दूसरे चरण की मेरिट सूची में चयनित अभ्यर्थी 21 दिसंबर से 26 दिसंबर 2025 के बीच दस्तावेज सत्यापन के बाद अपने आवंटित डीएलएड संस्थान में जाकर नामांकन करा सकते हैं। प्रशिक्षण संस्थानों द्वारा सीटों की अंतिम स्थिति को 27 दिसंबर 2025 को पोर्टल पर अपडेट किया जाएगा।
बिहार डीएलएड काउंसलिंग प्रक्रिया कुल तीन चरणों में आयोजित की जा रही है। बीएसईबी ने डीएलएड 2025 काउंसलिंग के लिए पंजीकरण विंडो 29 नवंबर से 5 दिसंबर 2025 तक खोली थी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आगे की जानकारी के लिए नियमित रूप से आधिकारिक वेबसाइट पर नजर रखें।
बिहार डीएलएड काउंसलिंग के लिए आवश्यक दस्तावेज
दस्तावेज सत्यापन के समय उम्मीदवारों को निम्न कागजात साथ लेकर जाना अनिवार्य होगा:
- बिहार डीएलएड एडमिट कार्ड
- बिहार डीएलएड स्कोरकार्ड
- कक्षा 10वीं और 12वीं की मार्कशीट
- चरित्र प्रमाण पत्र (मूल प्रति)
- स्थानांतरण प्रमाण पत्र
- माइग्रेशन सर्टिफिकेट (यदि लागू हो)
- जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
- पासपोर्ट साइज फोटो
बिहार डीएलएड राउंड-2 मेरिट लिस्ट कैसे डाउनलोड करें?
मेरिट लिस्ट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें:
- सबसे पहले bsebdeled.com वेबसाइट पर जाएं।
- लॉगिन सेक्शन में मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट करें।
- बिहार डीएलएड राउंड-2 मेरिट लिस्ट के लिंक पर क्लिक करें।
- मेरिट लिस्ट चेक करें और पीडीएफ डाउनलोड कर लें।
- भविष्य के लिए प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रखें।