Karnataka NEET PG 2025: कल आएगा कर्नाटक नीट पीजी राउंड-2 का प्रोविजनल सीट आवंटन, राउंड-3 की पात्रता में बदलाव
Karnataka NEET PG 2025: कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण (KEA) 22 दिसंबर को नीट पीजी 2025 राउंड-2 काउंसलिंग का प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट जारी करेगा। फाइनल रिजल्ट 24 दिसंबर को आएगा। हाईकोर्ट आदेश के बाद राउंड-3 की पात्रता में भी बदलाव किया गया है।
विस्तार
Karnataka NEET PG 2025 Round 2 Seat Allotment: कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण (KEA) ने नीट पीजी 2025 राउंड-2 काउंसलिंग को लेकर महत्वपूर्ण अपडेट जारी किया है। केईए अब राउंड-2 का प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 23 दिसंबर की बजाय 22 दिसंबर 2025 को शाम 6 बजे के बाद जारी करेगा। जिन उम्मीदवारों ने कर्नाटक नीट पीजी 2025 राउंड-2 काउंसलिंग में हिस्सा लिया है, वे आधिकारिक वेबसाइट cetonline.karnataka.gov.in/kea/ पर जाकर अपना अलॉटमेंट स्टेटस देख सकेंगे।
24 दिसंबर को जारी होगा फाइनल सीट अलॉटमेंट
केईए के अनुसार, राउंड-2 का फाइनल सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 24 दिसंबर 2025 को जारी किया जाएगा। इससे पहले अलॉटमेंट प्रक्रिया को दोबारा चलाया जाएगा, जिसमें मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) के माध्यम से सीट लेने वाले उम्मीदवारों द्वारा छोड़ी गई सीटों को शामिल किया जाएगा।
प्राधिकरण ने स्पष्ट किया है कि री-अलॉटमेंट के दौरान उम्मीदवारों को नए विकल्प भरने की अनुमति नहीं होगी और पहले से भरे गए विकल्पों के आधार पर ही सीट आवंटन किया जाएगा।
एमसीसी सीट लेने वालों को केईए सीट सरेंडर करनी होगी
जो उम्मीदवार एमसीसी की राउंड-2 काउंसलिंग के जरिए आवंटित सीट में दाखिला लेना चाहते हैं, उन्हें केईए द्वारा दी गई सीट व्यक्तिगत रूप से बेंगलुरु स्थित केईए कार्यालय में जाकर सरेंडर करनी होगी। इसके लिए अंतिम समय सीमा 23 दिसंबर 2025 को शाम 4 बजे तक तय की गई है। केईए ने बताया कि:
- जिन उम्मीदवारों ने पहले शुल्क जमा किया है, उनसे 25,000 रुपये काटकर शेष राशि एक दिन के भीतर वापस कर दी जाएगी।
- जिन्होंने अब तक कोई शुल्क जमा नहीं किया है, उन्हें सीट सरेंडर करते समय 25,000 रुपये का भुगतान करना होगा।
नीट पीजी 2025 राउंड-3 की पात्रता में संशोधन
हाल ही में हाईकोर्ट के आदेश के बाद केईए ने नीट पीजी 2025 राउंड-3 काउंसलिंग की पात्रता शर्तों में बदलाव किया है। नए दिशा-निर्देशों के अनुसार, राउंड-2 में सीट अलॉट और एडमिशन लेने वाले उम्मीदवार अब राउंड-3 में अपग्रेडेशन के लिए पात्र होंगे।
इससे पहले सूचना बुलेटिन में यह प्रावधान था कि राउंड-2 में क्लिनिकल सीट पाने वाले उम्मीदवार राउंड-3 में भाग नहीं ले सकेंगे। हालांकि अब केईए ने स्पष्ट किया है कि सीट का प्रकार चाहे जो भी हो, राउंड-2 में अलॉट सीट पाने वाले उम्मीदवारों को अनिवार्य रूप से निर्धारित शुल्क जमा कर प्रवेश प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
पहले जारी निर्देश रहेंगे लागू
केईए ने यह भी बताया कि राउंड-2 सीट अलॉटमेंट से जुड़ा शेड्यूल और निर्देश पहले 8 दिसंबर, 13 दिसंबर और संशोधित रूप में 17 दिसंबर को जारी किए जा चुके हैं, और वे सभी मौजूदा काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए मान्य रहेंगे।
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय-समय पर केईए की आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट चेक करते रहें और निर्धारित समयसीमा के भीतर सभी आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी करें।