ICSI CSEET June 2026: कंपनी सचिव कार्यकारी प्रवेश परीक्षा जून 2026 के लिए पंजीकरण शुरू; 15 फरवरी तक करें आवेदन
ICSI CSEET June 2026: आईसीएसआई ने सीएसईईटी जून 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। आवेदन की अंतिम तारीख 15 फरवरी है। परीक्षा 1 से 4 जून 2026 तक होगी। कक्षा 12वीं पास या इसमें पढ़ रहे छात्र आवेदन कर सकते हैं।
विस्तार
ICSI CSEET June 2026: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने कंपनी सेक्रेटरी एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट (CSEET) जून 2026 सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार smash.icsi.edu पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आईसीएसआई द्वारा जारी आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, सीएसईईटी जून 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 15 फरवरी 2026 तय की गई है। इसके बाद उम्मीदवार 1 मार्च से 7 अप्रैल 2026 तक बिना लेट फीस के एनरोलमेंट फॉर्म भर सकेंगे। वहीं, 8 अप्रैल से 20 अप्रैल 2026 तक लेट फीस के साथ एनरोलमेंट स्वीकार किए जाएंगे।
1 से 4 जून के बीच होगी परीक्षा
सीएसईईटी जून 2026 की परीक्षा 1 जून से 4 जून 2026 के बीच आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा सेंटर-आधारित मोड में कराई जाएगी। आईसीएसआई के अनुसार, सीएसईईटी स्कोर की वैधता तीन साल तक रहेगी। परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को आगे स्टूडेंट इंडक्शन प्रोग्राम पूरा करना अनिवार्य होगा। आईसीएसआई हर साल सीएसईईटी परीक्षा तीन सत्रों फरवरी, जून और अक्तूबर में आयोजित करता है।
सीएसईईटी जून 2026 के लिए शुल्क संरचना
आईसीएसआई ने सीएसईईटी जून 2026 सत्र के लिए शुल्क संरचना इस प्रकार है:
- रजिस्ट्रेशन फीस: 7,500 रुपये
- परीक्षा शुल्क: 1,500 रुपये
सीएसईईटी पास करने के बाद क्या होगा
जो उम्मीदवार सीएसईईटी क्वालिफाई करेंगे, वे एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम में रजिस्ट्रेशन के पात्र होंगे। इसके बाद उन्हें प्रोफेशनल प्रोग्राम, निर्धारित प्रशिक्षण और आईसीएसआई द्वारा तय सदस्यता शर्तों को पूरा करना होगा।
CSEET June 2026 Eligibility: सीएसईईटी जून 2026 के लिए पात्रता शर्तें
सीएसईईटी जून 2026 सत्र के लिए निम्न उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं:
- कक्षा 12 में पढ़ रहे छात्र
- कक्षा 12 या समकक्ष परीक्षा पास उम्मीदवार
- स्नातक (UG) छात्र
आईसीएसआई के अनुसार, कंपनी सेक्रेटरी (CS) योग्यता को यूजीसी द्वारा पोस्टग्रेजुएट डिग्री के समकक्ष मान्यता प्राप्त है।
सीएसईईटी जून 2026 परीक्षा पैटर्न
सीएसईईटी सिलेबस में कुल चार पेपर शामिल हैं:
- बिजनेस कम्युनिकेशन
- फंडामेंटल्स ऑफ अकाउंटिंग
- इकोनॉमिक एंड बिजनेस एनवायरनमेंट
- बिजनेस लॉज एंड मैनेजमेंट
पहले तीन पेपर सब्जेक्टिव होंगे, प्रत्येक के लिए:
- अंक: 100
- समय: 3 घंटे
जबकि बिजनेस लॉज एंड मैनेजमेंट:
- ओएमआर आधारित पेपर होगा
- अंक: 100
- समय: 2 घंटे
आईसीएसआई ने बताया है कि विस्तृत सिलेबस जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।