Bihar NEET UG 2025: बिहार नीट यूजी काउंसलिंग के पहले राउंड का सीट आवंटन जारी; जानें कौन से कॉलेज रहे पहली पसंद
Bihar NEET UG Seat Allotment: बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा पर्षद ने बिहार नीट यूजी काउंसलिंग के पहले राउंड का सीट आवंटन परिणाम जारी कर दिया है। सामान्य यूआर श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए जीएमसी बेतिया और पीएमसी पटना की राउंड 1 में एमबीबीएस के लिए उच्चतम क्लोजिंग रैंक है।
विस्तार
Bihar NEET UG Round 1 Seat Allotment: बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा पर्षद ने राज्य कोटा सीटों को भरने के लिए पहले राउंड का सीट आवंटन परिणाम घोषित कर दिया है। बीसीईसीईबी ने 85% राज्य कोटे की सीटों के लिए यह आवंटन परिणाम जारी किया है।
संशोधित कार्यक्रम के अनुसार. सीट आवंटित उम्मीदवारों को 26 से 28 अगस्त के बीच दस्तावेज सत्यापन और प्रवेश प्रक्रिया पूरी करनी होगी। उम्मीदवार 28 अगस्त तक आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in के माध्यम से आवंटन आदेश डाउनलोड कर सकेंगे।
जीएमसी बेतिया और पीएमसी पटना रहे पहली पसंद
सीट आवंटन परिणाम के अनुसार, गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज बेतिया और पटना मेडिकल कॉलेज (पीएमसी) बिहार में सबसे अधिक मांग वाले संस्थान हैं। गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज बेतिया के लिए नीट क्लोजिंग रैंक एआईआर-4 रही।
वर्तमान एमबीबीएस शुल्क संरचना 2025-26 के अनुसार , छात्रों को इस पाठ्यक्रम की पढ़ाई के लिए लगभग 69-95 लाख रुपये का भुगतान करना होगा। हालांकि, पाठ्यक्रम शुल्क न्यायालय के आदेश के आधार पर परिवर्तन के अधीन है।
हाल ही में, एमबीबीएस और बीडीएस प्रवेश प्रक्रिया पर रोक लगा दी गई थी। बाद में, निजी मेडिकल कॉलेजों में 50% सीटों के लिए सरकारी शुल्क पर पटना उच्च न्यायालय की अंतरिम रोक के बाद, बिहार नीट यूजी काउंसलिंग की तारीखों में संशोधन किया गया ।