Bihar Sakshamta Pariksha: 10 मई को नहीं होगी बिहार सक्षमता तृतीय परीक्षा, एग्जाम स्थगित; जानें संभावित तारीख
BSEB Sakshamta Pariksha Postponed: बिहार बोर्ड ने सक्षमता परीक्षा तृतीय को 10 मई 2025 को आयोजित न करने का फैसला किया है। बोर्ड ने आधिकारिक नोटिस जारी कर बताया कि "अपरिहार्य कारणों" से यह परीक्षा निर्धारित तिथि को आयोजित नहीं की जा सकती।


विस्तार
Bihar Sakshamta Pariksha Postponed: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) की ओर से आयोजित होने वाली सक्षमता परीक्षा तृतीय 2025 को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। पहले यह परीक्षा 10 मई 2025 को होने वाली थी, लेकिन अब इसे स्थगित कर दिया गया है।
क्यों टली परीक्षा?
बोर्ड ने आधिकारिक नोटिस जारी कर बताया कि "अपरिहार्य कारणों" से यह परीक्षा निर्धारित तिथि को आयोजित नहीं की जा सकती। हालांकि, छात्रों को चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि बोर्ड ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि परीक्षा अब मई के अंतिम सप्ताह में संभावित रूप से आयोजित की जाएगी। बोर्ड परीक्षा की नई तारीख कम से कम एक सप्ताह पहले घोषित करेगा।
कितने शिक्षक होंगे शामिल?
इस परीक्षा के लिए बिहार के विभिन्न जिलों से 30,221 नियोजित शिक्षकों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। परीक्षा में कक्षा 1-5, 6-8, 9-10 और 11-12 स्तर के शिक्षक भाग लेंगे। सक्षमता परीक्षा तृतीय का आयोजन कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) के रूप में किया जाएगा। परीक्षा की अवधि ढाई घंटे (2 घंटे 30 मिनट) होगी। प्रश्नपत्र का स्वरूप और कठिनाई स्तर पूर्व निर्धारित होगा।
बिहार सक्षमता परीक्षा क्या है?
पास होने के लिए इतने अंक जरूरी
- सामान्य वर्ग (General Category): 40% अंक
- पिछड़ा वर्ग (OBC): 36.5% अंक