सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Bihar Sakshamta Pariksha: Third Exam Not on May 10, Postponed by BSEB; Check New Expected Date

Bihar Sakshamta Pariksha: 10 मई को नहीं होगी बिहार सक्षमता तृतीय परीक्षा, एग्जाम स्थगित; जानें संभावित तारीख

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: शिवम गर्ग Updated Thu, 08 May 2025 01:08 PM IST
विज्ञापन
सार

BSEB Sakshamta Pariksha Postponed: बिहार बोर्ड ने सक्षमता परीक्षा तृतीय को 10 मई 2025 को आयोजित न करने का फैसला किया है। बोर्ड ने आधिकारिक नोटिस जारी कर बताया कि "अपरिहार्य कारणों" से यह परीक्षा निर्धारित तिथि को आयोजित नहीं की जा सकती।

Bihar Sakshamta Pariksha: Third Exam Not on May 10, Postponed by BSEB; Check New Expected Date
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : Amar Ujala Graphics
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

Bihar Sakshamta Pariksha Postponed: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) की ओर से आयोजित होने वाली सक्षमता परीक्षा तृतीय 2025 को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। पहले यह परीक्षा 10 मई 2025 को होने वाली थी, लेकिन अब इसे स्थगित कर दिया गया है।

Trending Videos

क्यों टली परीक्षा?

बोर्ड ने आधिकारिक नोटिस जारी कर बताया कि "अपरिहार्य कारणों" से यह परीक्षा निर्धारित तिथि को आयोजित नहीं की जा सकती। हालांकि, छात्रों को चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि बोर्ड ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि परीक्षा अब मई के अंतिम सप्ताह में संभावित रूप से आयोजित की जाएगी। बोर्ड परीक्षा की नई तारीख कम से कम एक सप्ताह पहले घोषित करेगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

कितने शिक्षक होंगे शामिल?

इस परीक्षा के लिए बिहार के विभिन्न जिलों से 30,221 नियोजित शिक्षकों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। परीक्षा में कक्षा 1-5, 6-8, 9-10 और 11-12 स्तर के शिक्षक भाग लेंगे। सक्षमता परीक्षा तृतीय का आयोजन कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) के रूप में किया जाएगा। परीक्षा की अवधि ढाई घंटे (2 घंटे 30 मिनट) होगी। प्रश्नपत्र का स्वरूप और कठिनाई स्तर पूर्व निर्धारित होगा।

बिहार सक्षमता परीक्षा क्या है?

बीएसईबी सक्षमता परीक्षा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा आयोजित एक विशेष परीक्षा है, जिसका उद्देश्य राज्य के नियोजित शिक्षकों की शिक्षण योग्यता और प्रशिक्षण क्षमता की जांच करना है। यह परीक्षा उन शिक्षकों के लिए होती है, जो बिना किसी औपचारिक शिक्षक प्रशिक्षण (B.Ed. या D.El.Ed.) के नियुक्त किए गए थे और अब उन्हें अपनी शिक्षण योग्यता प्रमाणित करनी होती है।

पास होने के लिए इतने अंक जरूरी

परीक्षा में पास होने के लिए कोटि-वार न्यूनतम अंक तय किए गए हैं:
  • सामान्य वर्ग (General Category): 40% अंक
  • पिछड़ा वर्ग (OBC): 36.5% अंक
अन्य वर्गों के लिए यह मानदंड अलग-अलग होगा, जिसकी जानकारी बोर्ड द्वारा दी जाएगी।

आगे की परीक्षाएं और संभावित असर

बिहार बोर्ड पहले ही चतुर्थ और पंचम चरण की सक्षमता परीक्षाओं का कार्यक्रम घोषित कर चुका है। चतुर्थ चरण की परीक्षा का आयोजन 15 और 16 जून 2025 को होना प्रस्तावित है, जिसका परिणाम 30 जून तक जारी किए जाने की संभावना है। वहीं, पंचम चरण की परीक्षा 15 और 16 जुलाई 2025 को आयोजित की जाएगी, जिसका परीक्षाफल 31 जुलाई तक घोषित किया जा सकता है। हालांकि, अब जब तृतीय चरण की परीक्षा निर्धारित तिथि पर नहीं हो रही है और इसे मई के अंतिम सप्ताह तक स्थगित कर दिया गया है, तो इसकी वजह से चतुर्थ और पंचम चरण की तिथियों में भी बदलाव की संभावना बन गई है। ऐसे में परीक्षार्थियों को बोर्ड की आधिकारिक सूचनाओं पर नजर बनाए रखनी चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed