सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   Career Plus ›   CBSE Invites Students for UPU 2026 Letter Writing Competition; Win ₹50,000 Cash Prize

CBSE: शब्दों से बनाएं अंतरराष्ट्रीय पहचान, सीबीएसई लाई UPU 2026 पत्र लेखन प्रतियोगिता; जीतें 50,000 तक का इनाम

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: शाहीन परवीन Updated Thu, 15 Jan 2026 11:45 AM IST
विज्ञापन
सार

CBSE: सीबीएसई ने छात्रों को UPU 2026 पत्र लेखन प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का मौका दिया है। प्रतियोगिता का विषय है "डिजिटल दुनिया में मानवीय जुड़ाव क्यों जरूरी है"। पहले स्थान पर आने वाले छात्र को 50,000 रुपये का नकद पुरस्कार और प्रमाण पत्र मिलेगा।

CBSE Invites Students for UPU 2026 Letter Writing Competition; Win ₹50,000 Cash Prize
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, CBSE - फोटो : X(@cbseindia29)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Letter Writing Competition: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने छात्रों को UPU 2026 अंतर्राष्ट्रीय पत्र लेखन प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाले छात्र को 50,000 रुपये का नकद पुरस्कार और प्रमाण पत्र दिया जाएगा। राष्ट्रीय स्तर पर चुनी गई सबसे अच्छा पत्र अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भेजा जाएगा।

Trending Videos


इस बार प्रतियोगिता का विषय है: "डिजिटल दुनिया में मानवीय जुड़ाव क्यों महत्वपूर्ण है"। छात्रों को इस विषय पर अपने मित्र को पत्र लिखना होगा। सभी स्कूलों को यह प्रतियोगिता आयोजित करनी होगी और सभी पत्र 20 मार्च 2026 तक अपने सर्किल तक भेजने होंगे। सर्किल इन पत्रों की जांच करेगा और सर्वश्रेष्ठ तीन पत्र 31 मार्च 2026 तक निदेशालय को भेजे जाएंगे। प्रतियोगिता में अंग्रेजी या भारत की आठवीं अनुसूची में शामिल किसी भी भाषा का इस्तेमाल किया जा सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह प्रतियोगिता 9 से 15 साल के सभी बच्चों के लिए खुली है। पत्र को सही तरीके से और पूरी तरह पत्र के रूप में लिखा जाना चाहिए। प्रतियोगिता में अंग्रेजी या भारत की आठवीं अनुसूची में शामिल किसी भी भाषा का इस्तेमाल किया जा सकता है।

कितनी मिलेगी राशि

स्तर स्थान पुरस्कार राशि
सर्किल स्तर प्रथम पुरस्कार 25,000
  द्वितीय पुरस्कार 10,000
  तृतीय पुरस्कार 5,000
राष्ट्रीय स्तर प्रथम पुरस्कार 50,000
  द्वितीय पुरस्कार 25,000
  तृतीय पुरस्कार 10,000

राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार

राष्ट्रीय स्तर पर जो पत्र सबसे अच्छा होगा, उसे भारत की ओर से अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भेजा जाएगा। यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन (UPU) अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विजेताओं का चयन करेगा। जीतने वाले छात्रों को पदक और प्रमाण पत्र मिलेंगे - पहले स्थान के लिए स्वर्ण, दूसरे के लिए रजत और तीसरे के लिए कांस्य। इसके अलावा, विजेताओं को छोटे-छोटे पुरस्कार भी मिल सकते हैं, जिन्हें UPU तय करेगा।

स्वर्ण पदक जीतने वाले छात्र को स्विट्जरलैंड के बर्न स्थित UPU मुख्यालय जाने का मौका भी मिल सकता है। अगर यह संभव न हो, तो उन्हें कोई वैकल्पिक पुरस्कार दिया जाएगा।

जानें प्रतिभागियों के नियम

इस प्रतियोगिता में 9 से 15 साल के छात्र हिस्सा ले सकते हैं। ध्यान रहे कि 5 मई 2026 से पहले 16 साल पूरे होने वाले छात्र प्रतियोगिता में शामिल नहीं हो सकते। प्रतिभागियों की उम्र जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड या स्कूल द्वारा जारी प्रमाण पत्र जैसी डॉक्यूमेंट से जांची जाएगी।

यह प्रतियोगिता स्कूलों में ही कराई जाएगी। लिखे गए पत्र 20 मार्च 2026 तक सर्किल कार्यालय को भेजने होंगे। सर्किल सबसे अच्छे पत्र चुनकर 31 मार्च 2026 तक निदेशालय को भेजेगा। सीधे किसी व्यक्ति या स्कूल द्वारा भेजे गए पत्र स्वीकार नहीं होंगे। बच्चों को सादे कागज पर हिंदी या अंग्रेजी में पत्र लिखना होगा और आवेदन के साथ तीन पासपोर्ट साइज फोटो लगानी होंगी।

आवेदन और नियम

प्रतिभागियों को आवेदन पत्र में निम्नलिखित जानकारी भरनी होगी:

  • प्रतियोगिता का नाम: युवाओं के लिए 2026 अंतर्राष्ट्रीय पत्र लेखन प्रतियोगिता
  • प्रतिभागी का पूरा नाम
  • पिता/अभिभावक का नाम
  • पत्राचार का पूरा पता
  • विद्यालय/संस्थान का नाम और पता
  • आयु और जन्मतिथि
  • लिंग (पुरुष/महिला)
  • केंद्र (अनिवार्य)

प्रतिभागियों को अपना आवेदन पत्र पूरी तरह भरकर और आयु प्रमाण पत्र की एक कॉपी लेकर अपने संबंधित डाक सर्कल के नोडल अधिकारी को दो प्रतियों में जमा करना होगा, और यह जमा डाक सर्कल द्वारा तय अंतिम तारीख से पहले होना चाहिए। आवेदन पत्र की एक प्रति प्रतियोगिता के दिन हॉल टिकट के रूप में उपयोग की जाएगी।

प्रतिभागियों को उत्तर पुस्तिका स्कूल/विभाग द्वारा दी जाएगी, लेकिन कलम या पेंसिल खुद लानी होगी। पत्र को हाथ से लिखना होगा और इसकी लंबाई 800 शब्दों से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। 800 शब्द से अधिक लिखे गए पत्रों का मूल्यांकन नहीं किया जाएगा। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Education News in Hindi related to careers and job vacancy news, exam results, exams notifications in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Education and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed