सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   NEET PG 2025 Round 3 Counselling Schedule Released; Registration Open Till January 29

NEET PG 2025 Counselling: नीट पीजी काउंसलिंग के तीसरे राउंड का शेड्यूल जारी, आज से आवेदन शुरू; देखें कार्यक्रम

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: शाहीन परवीन Updated Thu, 15 Jan 2026 12:43 PM IST
विज्ञापन
सार

NEET PG 2025 Counselling: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने नीट पीजी काउंसलिंग के तीसरे चरण का कार्यक्रम जारी कर दिया है। पात्र उम्मीदवार 29 जनवरी तक आधिकारिक वेबसाइट पर पंजीकरण कर सकते हैं।
 

NEET PG 2025 Round 3 Counselling Schedule Released; Registration Open Till January 29
NEET PG Counselling 2025 - फोटो : Adobe Stock (अमर उजाला ग्राफिक्स)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

NEET PG 2025 Counselling: नीट पीजी 2025 में कटऑफ अंकों में बदलाव के बीच मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने तीसरे राउंड की काउंसलिंग का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है, जो उम्मीदवार नीट पीजी परीक्षा पास कर चुके हैं, वे अब तीसरे राउंड की काउंसलिंग के लिए 29 जनवरी तक आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं।

Trending Videos


यह काउंसलिंग देशभर के सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेजों में MD, MS और PG डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश के लिए आयोजित की जा रही है।

देखें पूरा कार्यक्रम

विज्ञापन
विज्ञापन
चरण अखिल भारतीय कोटा/केंद्रीय विश्वविद्यालय (MCC) राज्य काउंसलिंग प्राधिकरण (DME)
तीसरा चरण - पंजीकरण 15 जनवरी 2026 से 29 जनवरी 2026 27 जनवरी 2026 से 7 फरवरी 2026
डेटा साझा करने की तिथि 6 और 7 फरवरी 2026 14 फरवरी 2026
ज्वाइन करने की अंतिम तिथि 6 फरवरी 2026 13 फरवरी 2026
अतिरिक्त चरण - पंजीकरण 10 फरवरी 2026 से 18 फरवरी 2026 16 फरवरी 2026 से 20 फरवरी 2026
आवंटित उम्मीदवारों की सूची साझा 18 फरवरी 2026 -
अंतिम ज्वाइनिंग की तिथि 28 फरवरी 2026 28 फरवरी 2026

एआईक्यू और राज्य पीजी काउंसलिंग 2025 का शेड्यूल 

गतिविधि तिथि
भाग लेने वाले संस्थानों द्वारा सीट मैट्रिक्स का सत्यापन 15 जनवरी 2026
पंजीकरण/भुगतान 15 जनवरी 2026 से 26 जनवरी 2026 (दोपहर 12:00 बजे तक)
भुगतान की अंतिम तिथि 26 जनवरी 2026 (दोपहर 3:00 बजे तक)
विकल्प भरना 16 जनवरी 2026 से 26 जनवरी 2026 (रात 11:55 बजे तक)
विकल्प लॉक करना 26 जनवरी 2026 (शाम 4:00 बजे से रात 11:55 बजे तक)
सीट आवंटन प्रक्रिया 27 जनवरी 2026 से 28 जनवरी 2026
परिणाम घोषित 29 जनवरी 2026
रिपोर्टिंग 30 जनवरी 2026 से 6 फरवरी 2026
संस्थानों द्वारा डेटा सत्यापन / MCC द्वारा डेटा साझा 7 फरवरी 2026

स्ट्रे राउंड का शेड्यूल 

 

गतिविधि तिथि
सीट मैट्रिक्स का सत्यापन 9 फरवरी 2026
पंजीकरण/ भुगतान 10 फरवरी 2026 से 15 फरवरी 2026 (दोपहर 12:00 बजे तक)
भुगतान की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2026 (दोपहर 3:00 बजे तक)
विकल्प भरना 11 फरवरी 2026 से 15 फरवरी 2026 (रात 11:55 बजे तक)
विकल्प लॉक करना 15 फरवरी 2026 (शाम 4:00 बजे से रात 11:55 बजे तक)
सीट आवंटन प्रक्रिया 16 फरवरी 2026 से 17 फरवरी 2026
परिणाम घोषित 18 फरवरी 2026
रिपोर्टिंग 19 फरवरी 2026 से 28 फरवरी 2026

NRI श्रेणी में परिवर्तन से जुड़ी जरूरी सूचना

पीजी काउंसलिंग 2025-26 के तीसरे चरण में जो उम्मीदवार अपनी श्रेणी भारतीय से NRI में बदलना चाहते हैं, उनके लिए यह सूचना महत्वपूर्ण है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश (22 अगस्त 2017) के अनुसार, ऐसे उम्मीदवारों को अपने NRI होने के दावे के समर्थन में जरूरी दस्तावेज ई-मेल के माध्यम से भेजने होंगे।

उम्मीदवार 15 जनवरी 2026 सुबह 10 बजे से 17 जनवरी 2026 सुबह 10 बजे तक अपने सभी जरूरी दस्तावेज एक ही ई-मेल nri.adgmemcc1@gmail.com पर भेजें। तय समय से पहले या बाद में भेजे गए ई-मेल स्वीकार नहीं किए जाएंगे। उम्मीदवारों को आगे की जानकारी और अपडेट के लिए MCC की आधिकारिक वेबसाइट (mcc.nic.in) देखते रहने की सलाह दी जाती है।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed