JEE Main 2026: सरस्वती पूजा के कारण इस राज्य में 23 जनवरी की जेईई मेन परीक्षा स्थगित, नई तारीख पर होगा आयोजन
JEE Main 2026 23 January Exam Postponed: 23 जनवरी 2026 को सरस्वती पूजा मनाए जाने के संबंध में मिले अनुरोधों को देखते हुए एनटीए ने इस दिन की परीक्षा को स्थगित कर दिया है। यह परीक्षा नई तारीख पर आयोजित की जाएगी। आइए जानते हैं यह निर्णय किस राज्य के लिए लिया गया है और नई तिथियों पर क्या अपडेट है।
विस्तार
JEE Main 2026: पश्चिम बंगाल में 23 जनवरी 2026 को सरस्वती पूजा होने के कारण छात्रों की ओर से मिली आपत्तियों को देखते हुए बड़ा फैसला लिया गया है। इसके तहत 23 जनवरी 2026 को पश्चिम बंगाल में जेईई मेन 2026 (सेशन-1) की परीक्षा देने वाले सभी उम्मीदवारों को परीक्षा की कोई दूसरी तारीख दी जाएगी।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने स्पष्ट किया है कि ऐसे सभी छात्रों को जेईई मेन 2026 सेशन-1 की घोषित परीक्षा तिथियों में से किसी अन्य दिन परीक्षा देने का अवसर मिलेगा। यानी अब पश्चिम बंगाल के किसी भी उम्मीदवार को सरस्वती पूजा के दिन परीक्षा नहीं देनी होगी।
एनटीए ने यह फैसला छात्रों की धार्मिक भावना और व्यावहारिक दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए लिया है। परीक्षा की नई तारीख की जानकारी उम्मीदवारों को आगे दी जाएगी।
संपर्क जानकारी
अगर किसी उम्मीदवार को इस संबंध में कोई सवाल या समस्या हो, तो वे एनटीए की हेल्पडेस्क पर डायरेक्ट मैसेज कर सकते हैं। अभ्यर्थी jeemain@nta.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं या हेल्पलाइन नंबर 011-40759000 पर संपर्क कर सकते हैं।
जारी हो चुकी है सिटी स्लिप, अब एडमिट कार्ड का इंतजार
एनटीए जेईई मेन 2026 परीक्षा की शहर सूचना पर्ची जारी कर चुका है। यह 8 जनवरी, 2026 को जारी की गई थी। इसकी मदद से उम्मीदवार जान सकते हैं कि उनका परीक्षा केंद्र किस शहर में स्थित होगा। उम्मीदवारों को अब प्रवेश पत्र का इतंजार हो, जोकि बहुत जल्द जारी होने की उम्मीद है।
कब होगी जेईई मेन 2026 परीक्षा?
जेईई मेन 2026 सत्र-1 परीक्षा 21, 22, 23, 24, 28 और 29 जनवरी, 2026 को आयोजित की जाएगी।
- 21, 22, 23, 24 और 28 जनवरी, 2026 को पेपर-1 की परीक्षा होगी।
- 29 जनवरी, 2026 को पेपर-2ए की परीक्षा होगी।
JEE Main 2026 City Slip Download: जेईई मेन सिटी स्लिप कैसे डाउनलोड करें?
जेईई मेन सत्र-1 परीक्षा की शहर की सूचना पर्ची डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए चरणों का पालन करें:
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
- 'JEE Main 2026 - City Intimation Slip' लिंक पर क्लिक करें।
- आवेदन संख्या और पासवर्ड जैसे वैध लॉगिन विवरण दर्ज करें।
- जेईई मेन की सिटी स्लिप पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड की जाएगी।
- इसे डाउनलोड करें और भविष्य में उपयोग के लिए इसका प्रिंटआउट ले लें।