{"_id":"69686fdb56b8cb1938000b68","slug":"top-6-student-startups-to-get-10-lakh-grant-at-delhi-startup-festival-2026-01-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"दिल्ली स्टार्टअप फेस्टिवल: टॉप छह छात्र स्टार्टअप को मिलेंगे 10 लाख, 100 को एक लाख की ग्रांट","category":{"title":"Career Plus","title_hn":"करियर प्लस","slug":"career-plus"}}
दिल्ली स्टार्टअप फेस्टिवल: टॉप छह छात्र स्टार्टअप को मिलेंगे 10 लाख, 100 को एक लाख की ग्रांट
अमर उजाला, ब्यूरो
Published by: शाहीन परवीन
Updated Thu, 15 Jan 2026 10:11 AM IST
विज्ञापन
सार
Delhi Startup Festival: दिल्ली स्टार्टअप फेस्टिवल के तहत आयोजित युवा फेस्टिवल में छात्रों ने अपने नवाचारों का प्रदर्शन किया। पिचिंग सेशन में टॉप 6 छात्र स्टार्टअप को 10 लाख रुपये की ग्रांट दी जाएगी, जबकि 100 अन्य को 1 लाख रुपये की सहायता मिलेगी।
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : freepik
विज्ञापन
विस्तार
Young Innovators: दिल्ली स्टार्ट युवा फेस्टिवल के माध्यम से टॉप छह छात्रों को दस लाख रुपये की ग्रांट मिलेगी, जबकि 100 स्टार्टअप को एक लाख की वित्तीय सहायता दी जाएगी। मकसद शुरुआती स्तर में छात्रों को हो सकने वाले जोखिम को कम करना है। दिल्ली सरकार के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित स्टार्टअप युवा फेस्टिवल के तहत बुधवार को डॉ अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में स्टार्टअप प्रदर्शनी, पिचिंग सेशन व इको सिस्टम गतिविधियां हुई।
Trending Videos
आधारित उद्घाटन कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जयंत चौधरी ने किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और शिक्षा मंत्री आशीष सूद भी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में दिल्ली की 11 विश्वविद्यालय, 12 कॉलेज और 19 आईटीआई से जुड़े छात्र स्टार्टअप ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने कहा कि पहले दिल्ली में अलग-अलग संस्थान अपने स्तर पर काम कर रहे थे, लेकिन कोई कॉमन प्लेटफॉर्म नहीं था।
विज्ञापन
विज्ञापन
अब स्टार्टअप युवा फेस्टिवल के तहत पहली बार दिल्ली के 11 विश्वविद्यालयों, 12 कॉलेजों, 19 आईटीआई की एक ही प्लेटफॉर्म पर लाया गया है। उन्होंने कहा कि कैंपस टू मार्केट को सही तरीके से लागू किया है, जिससे कि छात्रों का आइडिया मॅटरशिप, फंडिंग, और मार्केट तक आसानी से पहुंच सकें। इस समय दिल्ली सरकार के संस्थानों में 470 से ज्यादा स्टार्टअप इन्कयूबेट हो रहे हैं। नींव करिकुलम के तहत हाल ही में 5,000 छात्र टीम को 20,000 प्रति टीम का सहयोग दिया गया।
इसके तहत कुल 10 करोड़ की सीड ग्रांट सरकारी स्कूल छात्रों तक पहुंचाई गई। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार जल्द ही दिल्ली स्टार्टअप नीति लेकर आ रही है। इसके तहत अगले 5 वर्षों के लिए 325 करोड़ का प्रावधान प्रस्तावित है। इस नीति का लक्ष्य है कि 2035 तक दिल्ली के यूथ द्वारा 5,000 स्टार्टअप विकसित हो।