सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi University to Get Veer Savarkar College and New Infrastructure This Year

Delhi University: डीयू को इस साल मिलेगा वीर सावरकर कॉलेज, गर्ल्स हॉस्टल और कई नए भवनों का निर्माण जारी

अमर उजाला, ब्यूरो Published by: शाहीन परवीन Updated Fri, 02 Jan 2026 11:50 AM IST
विज्ञापन
सार

Veer Savarkar College: दिल्ली यूनिवर्सिटी को इस साल वीर सावरकर कॉलेज सहित कई नए भवनों की सौगात मिलने जा रही है। इसके तहत फैकल्टी ऑफ टेक्नोलॉजी, नया गर्ल्स हॉस्टल और पूर्वी-पश्चिमी कैंपस के निर्माण का कार्य तेजी से जारी है। 

Delhi University to Get Veer Savarkar College and New Infrastructure This Year
DU Vice Chancellor - फोटो : file photo
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Delhi University: दिल्ली विश्वविद्यालय के पश्चिमी परिसर के अंतर्गत शुरू होने वाले वीर सावरकर कॉलेज का इंतजार इस साल समाप्त हो आएगा। 2026 में डीयू को यह कॉलेज मिल जाएगा। कई नए भवन भी मिलेंगे, जिनका निर्माण कार्य जारी है। डीयू में प्रत्येक स्थान की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से होगी। डीयू कुलपति प्रो योगेश सिंह ने नव वर्ष के अवसर पर आयोजित संवाद कार्यक्रम में यह जानकारी दी।

Trending Videos


कुलपति प्रो योगेश सिंह ने कहा कि डीयू के लिए वर्ष 2025 काफी अच्छा रहा है और वर्ष 2026 भी काफी अच्छा रहने वाला है। कुलपति ने बताया कि दो हजार करोड़ रुपये से अधिक के निर्माण कार्य प्रगति पर हैं जिनमें से अधिकतर 2026 में पूर्ण हो जाएंगे। वीर सावरकर कॉलेज भी मिल जाएगा। कई अकादमिक भवन, हॉस्टल और हेल्थ सेंटर की इमारतें भी तैयार हो जाएंगी। आईओई की नई बिल्डिंग, आईओई हॉस्टल, कंप्यूटर सेंटर की नई बिल्डिंग और पुस्तकालय के विस्तार का काम भी जारी है।
विज्ञापन
विज्ञापन


फैक्लटी ऑफ टेक्नॉलोजी, नए गर्ल्स हॉस्टल का निर्माण, विश्वविद्यालय के पूर्वी और पश्चिमी कैंपस का निर्माण जारी है, जो निर्माण जारी हैं, उनके इस वर्ष पूरा होने की उम्मीद है। संवाद कार्यक्रम में कुलपति ने कहा कि दुनिया में डीयू जैसा कोई विश्वविद्यालय नहीं है। हमें नए वर्ष को अपनी उपलब्धियों से भरना है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में डीयू ने बेहतर प्रदर्शन किया है। भारत के टॉप 10 कॉलेजों में डीयू के 6 कॉलेज शामिल हैं। कुलपति ने एनआईआरएफ रैंकिंग में अच्छा प्रदर्शन करने वाले कॉलेजों को कार्यक्रम में सम्मानित भी किया। उन्होंने वर्ष 2026 के लिए लक्ष्य निर्धारित करने पर भी जोर दिया।

इस अवसर पर डीयू कुलसचिव डॉ विकास गुप्ता ने विश्वविद्यालय के प्रशासनिक कार्यों का ब्योरा प्रस्तुत किया। इस अवसर पर डीन ऑफ कॉलेजज प्रो बलराम पाणी, दक्षिणी परिसर की निदेशक प्रो रजनी अब्बी, एसओएल की निदेशक प्रो पायल मागो और रजिस्ट्रार डॉ विकास गुप्ता समेत विभिन्न डौन, निदेशक, विभागाध्यक्ष व प्रिंसिपल, एसी व ईसी सदस्य उपस्थित रहे।

प्रमोशन और नियुक्तियों में मिसाल पेश की 

कुलपति ने कहा कि 31 दिसंबर 2025 तक विभिन्न कॉलेजों और विभागों में शैक्षणिक स्टाफ के 9115 प्रमोशन हो चुके हैं। 31 दिसंबर 2025 तक विभिन्न कॉलेजों और विवि के विभागों में 5037 पदों पर शैक्षणिक नियुक्तियां हो चुकी हैं। गैर अकादमिक पदों पर भी 456 नियुक्तियां हो चुकी हैं।

दाखिला प्रक्रिया अधिक पारदर्शी हुई

कुलपति ने पहले से कहा कि सीयूईटी के बाद डीयू दाखिला प्रक्रिया पहले से अधिक पारदर्शी हुई है। वर्ष 2025 में कुल 71, 642 सीटों पर 72, 229 दाखिले हुए हैं। बीते साल नए शैक्षणिक प्रोग्राम शुरु करने के बाद आगामी वर्षों में भी शैक्षणिक प्रोग्राम शुरू होंगे। डीयू में सेंटर फॉर उड़िया स्टडीज बनाने की मंजूरी दी गई है, उम्मीद है कि केंद्र से इसके लिए इस साल में ग्रांट और नियुक्तियों की मंजूरी भी मिल जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Education News in Hindi related to careers and job vacancy news, exam results, exams notifications in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Education and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed