Digital Marketing : हर वर्ष लाखों युवा हासिल कर रहे डिजिटल सेक्टर में जॉब, जानें इसमें कैसे बनेगा आपका करिअर
आने वाले 10 सालों में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, ब्लॉकचैन, डिजिटल मार्केटिंग जैसे क्षेत्र चरम पर होंगे क्योंकि देश में तेजी से बढ़ रहे डिजिटलीकरण ने तकरीबन 80 करोड़ लोगों को इंटरनेट से कनेक्ट कर दिया है। इंटरनेट पर मौजूद इन लोगों में लाखों लोग हर रोज विभिन्न ई कॉमर्स साइटों से प्रोडक्ट खरीद रहे हैं। जिसके कारण ई कॉमर्स सेक्टर कई लाख करोड़ का हो गया है।

विस्तार
70-80 के दशक में शायद ही किसी व्यापारी ने सोचा होगा कि एक समय ऐसा आएगा जब सारे खाते, व्यापार, ग्राहकों की जानकारी बस एक क्लिक पर उनके सामने होगी। दरअसल आज के समय में 55 फीसद मार्केट डिजिटली शिफ्ट हो चुका है। डिजिटल तरीके ही इसकी मार्केटिंग विभिन्न सोशल मीडिया माध्यमों से की जाने लगी है। 70-80 के दशक का सारा परिदृश्य अब बदल चुका है आने वाले 10 सालों में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, ब्लॉकचैन, डिजिटल मार्केटिंग जैसे क्षेत्र चरम पर होंगे क्योंकि देश में तेजी से बढ़ रहे डिजिटलीकरण ने तकरीबन 80 करोड़ से अधिक लोगों को इंटरनेट से कनेक्ट कर दिया है। फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, कू, लिंक्डइन, टेलीग्राम, स्नैपचैट, शेयरचैट, टम्ब्लर जैसी सोशल मीडिया वेबसाइट्स पर करोड़ों लोग आ चुके हैं। ई - कॉमर्स कंपनियां अपने उत्पाद बेचने के लिए इन चैनलों का इस्तेमाल कर रहीं हैं। जिसके कारण लाखों युवाओं को डिजिटल मार्केटिंग सेक्टर में जॉब मिल रही है। अपने शुरू होने से 2023 तक अमेजन जैसी ई कॉमर्स कंपनी तकरीबन 3 लाख 80 हजार करोड़ प्रोडक्ट सेल कर चुकी है। इससे आप समझ सकते हैं कि डिजिटल मार्केटिंग सेक्टर कितनी तरक्की कर चुका है। आज देश में हजारों वेबसाइट्स डिजिटल मार्केटिंग के जरिए करोड़ों रुपये का टर्नओवर कर रहीं हैं। इसी कारण डिजिटल मार्केटिंग इंडस्ट्री कई लाख करोड़ की हो चुकी है। अगर आप भी ग्रेजुएट हैं और इस इंडस्ट्री में जॉब हासिल करना चाहते हैं तो सफलता के डिजिटल मार्केटिंग कोर्स की मदद ले सकते हैं।

ये भी सीखें
डिजिटल मार्केटिंग ई बुक
इन क्षेत्रों में बनाएं डिजिटल मार्केटिंग के बाद कॅरिअर
- डिजिटल मार्केटर
- सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन(SEO)
- पे पर क्लिक(PPC)
- सोशल मीडिया मार्केटिंग(SMM)
- सर्च इंजन मार्केटिंग(SEM)
- वेब डेवलपर एंड वेब डिजाइनर
- कंटेंट राइटर
- डिजिटल एजेंसी अकाउंट मैनेजर
- ब्लॉगर
- फ्रीलांस वर्कर
- ई-मेल मार्केटर
- गूगल एड मैनेजर
इस सैलरी पर मिलेगी नौकरी
डिजिटल मार्केटिंग कोर्स करने के बाद युवाओं को शुरूआती समय में 25-30 हजार रूपए की नौकरी मिलती है। जैसे - जैसे अनुभव बढ़ता है उसी कंपनी में सैलरी 30 फीसद तक ग्रोथ के साथ मिलती जाती है। वहीं कंपनी बदलने पर 40 - 50 फीसद तक सैलरी ग्रोथ मिलती है।
कैसे करें प्रतियोगी परीक्षाओं की पक्की तैयारी
अगर आप प्राइवेट नौकरी का सपना देख रहे हैं और उसके लिए कोई तरीका नहीं सूझ रहा तो सफलता द्वारा शुरू किए गए डिजिटल मार्केटिंग जैसे कोर्स आपको 3 महीने में अच्छी नौकरी दिला सकते हैं। इसके अलावा सफलता डॉट कॉम द्वारा इस समय SBI क्लर्क, SBI पीओ, SSC CGL, दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल, JEE Mains, JEE Advance, NEET, CUET, SSC GD, SSC CHSL समेत कई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी खास कोर्स चलाए जा रहे हैं। आप अपने पसंद के कोर्सेज की मदद से अपना करियर संवार सकते हैं। तो देर किस बात की safalta app के जरिए तुरंत इन कोर्सेज में एडमिशन लें और सरकारी नौकरी के अपने सपने को साकार करें।