Bihar DElEd Exam 2025: पटना के एक सेंटर पर 14 से 27 सितंबर तक की डीएलएड परीक्षा रद्द, नया प्रवेश पत्र भी जारी
Bihar DElEd Admit Card: बिहार बोर्ड ने डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 के दूसरे चरण में पटना के एक परीक्षा केंद्र पर होने वाली परीक्षाएं रद्द कर दी हैं। अभ्यर्थियों को नया एडमिट कार्ड जारी किया गया है।

विस्तार
Bihar DElEd Revised Admit Card: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 के दूसरे चरण में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए एक अहम सूचना जारी की है। समिति ने बताया कि पटना जिले के एक परीक्षा केंद्र पर 14 सितंबर से 27 सितंबर 2025 के बीच निर्धारित परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है। इस निर्णय से उन सभी उम्मीदवारों को प्रभावित होना पड़ा है, जिनकी परीक्षा इसी केंद्र पर निर्धारित थी।

बीएसईबी ने स्पष्ट किया है कि अपरिहार्य कारणों के चलते यह कदम उठाया गया है। आधिकारिक नोटिस के अनुसार, पटना के आराध्या ऑनलाइन परीक्षा केंद्र, सेक्टर-1 न्यू मिथिला कॉलोनी, अयोध्या नगरी, दीघा नहर रोड, डीडी मंडल अस्पताल के पास, पिलर संख्या 263, सिकंदरपुर, दीघा में आयोजित होने वाली परीक्षाएं अब आयोजित नहीं की जाएंगी।
Bihar DElEd Admit Card 2025: नया एडमिट कार्ड करें डाउनलोड
जिन अभ्यर्थियों की परीक्षा इस केंद्र पर निर्धारित थी, उनके लिए बोर्ड ने नया एडमिट कार्ड जारी किया है। संशोधित प्रवेश पत्र में अभ्यर्थियों की नई परीक्षा तिथि और परीक्षा केंद्र का विवरण दिया गया है। उम्मीदवार इसे secondary.biharboardonline.com या biharboardonline.com से डाउनलोड कर सकते हैं।
बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा में प्रवेश केवल संशोधित एडमिट कार्ड के आधार पर ही मिलेगा। किसी अन्य प्रवेश पत्र को मान्य नहीं किया जाएगा।
Bihar DElEd Exam 2025: दूसरे चरण का परीक्षा शेड्यूल
डीएलएड परीक्षा 2025 का पहला चरण 26 अगस्त से 13 सितंबर तक आयोजित किया गया था। अब दूसरा चरण 14 से 27 सितंबर तक आयोजित होना है। परीक्षा दो पालियों में होगी- पहली पाली दोपहर 12 बजे से 2:30 बजे तक और दूसरी पाली शाम 4:30 बजे से 7 बजे तक।
दूसरे चरण की परीक्षा पटना, भागलपुर, दरभंगा, गया, मुजफ्फरपुर, सहरसा और मुंगेर जिलों के कुल 18 केंद्रों पर होगी। हालांकि, पटना के निर्दिष्ट परीक्षा केंद्र को बदल दिया गया है।