JEECUP Counselling 2025: सातवें राउंड के शेड्यूल में बदलाव, अब 15 सितंबर तक कर सकेंगे फीस और दस्तावेज जमा
JEECUP Round 7 Schedule: उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद ने पॉलिटेक्निक डिप्लोमा कोर्स में दाखिले के लिए चल रही सातवें राउंड की काउंसलिंग 2025 की तिथियों में बदलाव किया है। अब अभ्यर्थी 15 सितंबर 2025 तक फीस जमा कर सकते हैं और दस्तावेजों का सत्यापन करा सकते हैं।

विस्तार
JEECUP Counselling 2025: उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद (JEECUP) ने पॉलिटेक्निक डिप्लोमा पाठ्यक्रमों की काउंसलिंग 2025 के सातवें राउंड के शेड्यूल में बदलाव की घोषणा की है। अब उम्मीदवार 15 सितंबर 2025 दोपहर 2 बजे तक सिक्योरिटी फीस और काउंसलिंग शुल्क जमा कर सकते हैं। साथ ही दस्तावेज सत्यापन की अंतिम तिथि भी 15 सितंबर शाम 5 बजे तक बढ़ा दी गई है।

इससे पहले, फीस जमा करने की अंतिम तिथि 12 सितंबर और दस्तावेज सत्यापन की अंतिम तिथि 13 सितंबर थी। लेकिन अब वेबसाइट पर जारी नोटिस में नए शेड्यूल की जानकारी दी गई है।
सीट आवंटन और चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया
जीकप राउंड 7 के लिए चॉइस फिलिंग प्रक्रिया 4 से 8 सितंबर तक चली थी। सीट आवंटन परिणाम पहले ही घोषित किए जा चुके हैं। अब जिन अभ्यर्थियों को सीटें मिली हैं, वे निर्धारित समय के भीतर शुल्क जमा कर संस्थान में रिपोर्ट कर सकते हैं।
जरूरी दिशानिर्देश
- यदि कोई अभ्यर्थी समय पर शुल्क जमा नहीं करता है या दस्तावेज सत्यापन के लिए रिपोर्ट नहीं करता है, तो उसकी सीट स्वतः रद्द हो जाएगी।
- जिन उम्मीदवारों ने पहले से छठे राउंड तक दस्तावेज़ सत्यापन पूरा कर लिया है, उन्हें सातवें राउंड में दोबारा सत्यापन कराने की आवश्यकता नहीं है।
फीस और नियम
आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, उम्मीदवारों को 3250 रुपये सीट स्वीकृति शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा। इसमें से 3000 रुपये ट्यूशन फीस में समायोजित होगी। शेष 250 रुपये काउंसलिंग शुल्क के रूप में देय होंगे। सीट अलॉटमेंट के इस चरण में सीट स्वतः फ्रीज़ हो जाएगी और फ्लोट का विकल्प उपलब्ध नहीं रहेगा।
काउंसलिंग के लिए आवश्यक दस्तावेज
उम्मीदवारों को जेईईसीयूपी 2025 काउंसलिंग में निम्न दस्तावेज लेकर जाने होंगे:
- जीकप एडमिट कार्ड
- जीकप रैंक कार्ड 2025
- काउंसलिंग आवंटन पत्र
- क्वालीफाइंग परीक्षा की मार्कशीट और प्रमाण पत्र
- चरित्र प्रमाण पत्र
- माइग्रेशन प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
- आरक्षण प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
- दो पासपोर्ट साइज फोटो
- निवास प्रमाण पत्र
- सभी दस्तावेजों की फोटोकॉपी (दो सेट)