सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   NEP in Haryana: CM Saini announces full implementation of New Education Policy in the state this year

NEP: 'इस साल हरियाणा में पूरी तरह लागू होगी एनईपी'; नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लेकर CM सैनी का बड़ा एलान

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: शिवम गर्ग Updated Sun, 14 Sep 2025 09:09 PM IST
विज्ञापन
सार

NEP Implementation Haryana: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि राज्य में शिक्षा प्रणाली को मजबूत किया जा रहा है और इस साल नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को पूरी तरह लागू किया जाएगा।

NEP in Haryana: CM Saini announces full implementation of New Education Policy in the state this year
नायब सिंह सैनी, मुख्यमंत्री हरियाणा - फोटो : एएनआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

NEP in Haryana: हरियाणा को शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनाने के लक्ष्य के साथ मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रविवार को एलान किया कि राज्य की शिक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है और इस साल नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) को पूरी तरह लागू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "विकसित भारत 2047" के विज़न को साकार करने के लिए शिक्षा क्षेत्र में व्यापक सुधार किए जा रहे हैं।

loader
Trending Videos

युवाओं के लिए नए अवसर

मुख्यमंत्री सैनी ने बताया कि राज्य में 10 नए इंडस्ट्रियल मॉडल टाउनशिप स्थापित किए जाएंगे, जिससे लाखों युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। उन्होंने कहा कि पिछले दस वर्षों में 1.80 लाख से अधिक युवाओं को मेरिट के आधार पर सरकारी नौकरियां दी गई हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

शिक्षा में बड़े बदलाव

सीएम ने बताया कि राज्य में सर्व शिक्षा अभियान के तहत सभी बच्चों का स्कूलों में नामांकन सुनिश्चित किया गया है। डिजिटल शिक्षा, स्मार्ट क्लासरूम, टैबलेट वितरण और ई-लर्निंग जैसी पहलें शिक्षा को आधुनिक बनाने में मदद कर रही हैं।

  • बेटियों के लिए सुरक्षित परिवहन, छात्रवृत्ति और स्वच्छता जैसी सुविधाएं बढ़ाई गई हैं।
  • हर ब्लॉक में मॉडल स्कूल खोले गए हैं और बच्चों को एआई, कोडिंग और डिजिटल स्किल्स की शिक्षा दी जा रही है।
  • उच्च शिक्षा में रिसर्च और इनोवेशन को भी बढ़ावा दिया जा रहा है।

डिजिटल शिक्षा की दिशा में बड़ा कदम

राज्य सरकार ने डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए 10वीं से 12वीं के छात्रों को 5 लाख टैबलेट वितरित किए हैं। लगभग 40,000 कक्षाओं में डिजिटल बोर्ड लगाए गए हैं और 1,201 आईसीटी लैब स्थापित की गई हैं। वहीं, कक्षा 1 से 3 तक के बच्चों के लिए फंक्शनल लिटरेसी और न्यूमेरेसी प्रोग्राम शुरू किया गया है।

संस्कृत विद्यालय और पीएम श्री स्कूल

मुख्यमंत्री सैनी ने बताया कि राज्य में 1,420 गवर्नमेंट मॉडल संस्कृत प्राथमिक विद्यालय और 218 वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय स्थापित किए गए हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्री श्री स्कूल योजना के तहत 250 पीएम श्री स्कूल भी शुरू किए गए हैं।

सैनी शिक्षा संस्थान का 75वां स्थापना वर्ष

रोहतक में आयोजित सैनी शिक्षा संस्थान के 75वें स्थापना वर्ष समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होकर मुख्यमंत्री ने संस्थान की शिक्षा क्षेत्र में सराहनीय भूमिका की प्रशंसा की। इस अवसर पर उन्होंने महात्मा ज्योतिबा फुले शिक्षासदन का उद्घाटन किया और सैनी पब्लिक स्कूल की नई बिल्डिंग की नींव रखी।

महात्मा ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले को श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले और भारत की पहली महिला शिक्षिका सावित्रीबाई फुले समाज सुधार के स्तंभ रहे हैं। उन्होंने स्त्रियों की शिक्षा, विधवा विवाह और पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिए जीवन भर संघर्ष किया।

सैनी ने कहा कि इन्हीं महापुरुषों के दिखाए मार्ग पर चलकर हरियाणा सरकार “हरियाणा एक - हरियाणवी एक” की भावना के साथ काम कर रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed