सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   Career Plus ›   Digital skills platform SAFALTA appoints Allyn India as Punjab State Partner

डिजिटल स्किल प्लेटफॉर्म SAFALTA ने Allyn India को नियुक्त किया पंजाब स्टेट पार्टनर

Media Solution Initiative Published by: Pushpendra Mishra Updated Tue, 21 Nov 2023 07:48 PM IST
विज्ञापन
सार

अब पंजाब के घर घर पहुंचेंगे युवाओं के लिए रोजगार के अवसर

Digital skills platform SAFALTA appoints Allyn India as Punjab State Partner
सफलता सीईओ हिमांशु गौतम के साथ SAFALTA पंजाब स्टेट पार्टनर विजय कटारिया - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

देश का जाना माना स्किलटेक प्लेटफॉर्म SAFALTA पंजाब में अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराने जा रहा है। सफलता के सीईओ एवं को-फाउंडर हिमांशु गौतम ने कहा कि पंजाब के जीरकपुर में सफलता अपना अगला सेंटर लेकर आ रहा है। पंजाब में Allyn India सफलता का राज्य पार्टनर होगा। उन्होंने कहा कि हम पंजाब के युवाओं को जागरूक और सशक्त बनाने के लिए इस साझेदारी को लेकर बहुत उत्साहित हैं। पंजाब के युवाओं को डिजिटल स्किल प्रदान कर उन्हें रोजगार परक बनाकर यह साझेदारी सफलता के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने में मदद करेगी। साथ ही पंजाब के 22 जिलों में रहने वाले 50 लाख से अधिक युवाओं को नौकरी के लिये शहर छोड़कर बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़़ेगी। डिजिटल स्किल हासिल कर युवा अपने क्षेत्र में ही बेहतर पैकेज पर जॉब हासिल कर सकेंगे।

loader
Trending Videos

ये भी सीखें 
मास्टर डिजिटल मार्केटिंग 
विज्ञापन
विज्ञापन

एडवांस डिजिटल मार्केटिंग 
प्रोफेशनल डिजिटल मार्केटिंग
 

Allyn India प्रमुख विजय कटारिया ने कहा कि एलाइन इंडिया merakiads ग्रुप की Sister कंपनी है। बीते 5 वर्षों से हम डिजिटल सेक्टर में काम कर रहे थे। जिसमें हमने देखा कि इंडस्ट्री डिजिटली स्किल्ड युवाओं की कमी से जूझ रही है। साथ ही राज्य के लाखों युवा भी जॉब की तलाश में हैं। इंडस्ट्री और युवाओं के बीच इस स्किल गैप को भरने के उद्देश्य से एलाइन इंडिया ने स्किल डेवलपमेंट और डिजिटल मार्केटिंग प्रशिक्षण क्षेत्र की अग्रणी कंपनी SAFALTA के साथ हाथ मिलाया है। उन्होंने कहा कि Allyn India में Thaper Institute of Engineering and Technology से कम्प्यूटर साइंस में बीटेक शिंवाग कटारिया को प्रमुख जिम्मेदारी दी गई है। शिवांग के साथ लंबे समय से डिजिटल सेक्टर में काम कर रहीं हिना कटारियां भी जिम्मेदारी सम्भालेंगी।  


ये भी पढ़ें 
डिजिटल मार्केटिंग ई बुक 
डिजिटल मार्केटिंग मॉक टेस्ट  

इस एलायंस पर गौतम ने ये भी कहा कि एलायन इंडिया के साथ हमारी साझेदारी राज्य के हर जिले तक पहुंचने का पहला चरण है। आगामी वर्षों में सफलता पंजाब के हर जिले में अपना सेंटर खोलने की योजना पर काम कर रहा है। बता दें सफलता देश की प्रमुख Edtech+Skilltech कंपनियों में शुमार है जिसके गुडविल एम्बेस्डर क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग हैं।


स्किलटेक प्लेटफॉर्म सफलता ने काफी कम समय में वाराणसी, रायबरेली, हल्दवानी व गाजियाबाद समेत देश के प्रमुख शहरों में अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराई है। सफलता पर अब तक 18 लाख से अधिक युवाओं ने अपना पंजीकरण कराया है।
 

सफलता के साथ बनाएं अपना कॅरिअर

देश की जानी - मानी ऐडटेक कंपनी सफलता ने युवाओं की मदद के लिए कई प्रोफेशनल और स्किल ओरिएंटेड शॉर्ट और लॉन्ग टर्म कोर्सेज की शुरुआत की है जहां से आप घर बैठे खुद को एक किसी फील्ड का प्रोफेशनल बना सकते हैं। यहां डिजिटल मार्केटिंग के अलावा भी कई कोर्स मौजूद हैं। इतना ही नहीं सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए भी सफलता पर लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोर्सेज हैं। यहां से पढ़कर सैकड़ों युवाओं ने सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में शानदार नौकरियां हासिल की हैं, तो फिर देर किस बात की आज ही सफलता से जुड़ें और अपना शानदार कॅरिअर बनाएं। आप अपने फोन में safalta app डाउनलोड करके भी इन कोर्सेज से जुड़ सकते हैं।  

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Education News in Hindi related to careers and job vacancy news, exam results, exams notifications in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Education and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed