Digital Marketing: ग्रेजुएशन के बाद नहीं मिली जॉब तो न घबराएं, सुपर एडवांस कोर्स दिलाएगा आपको लाखों का पैकेज
ग्रेजुएशन के बाद नहीं मिली जॉब तो सफलता के इस जॉब रेडी सुपर एडवांस डिजिटल मार्केटिंग क्लासरूम प्रोग्राम में दाखिला लें और अपने करिअर को एक नई ऊंचाई पर पहुंचाने की ओर अपना कदम बढ़ाएं।


विस्तार
क्या आप ग्रेजुएशन में फर्स्ट डिवीजन लाने के बाद भी जॉब नहीं हासिल कर पाए ? या फिर आप एमए करने के बाद भी बेरोजगार हैं और आपको एक आकर्षक पैकेज वाली नौकरी की तलाश है तो घबराएं नहीं। अब दिल्ली एनसीआर में सफलता डॉट कॉम लेकर आया है सुपर एडवांस डिजिटल मार्केटिंग क्लासरूम प्रोग्राम। जिसके जरिए सफलता की 100 से ज्यादा हायरिंग पार्टनर्स कंपनियों में आपको 2-3 महीने में आकर्षक पैकेज वाली जॉब हासिल हो जाएगी क्योंकि इस कोर्स में मिलने वाली ऑन जॉब ट्रेनिंग और इंटर्नशिप से आप कॉर्पोरेट सेक्टर से पूरी तरह परिचित हो जाते हैं।आपको कोर्स में इंडस्ट्री रेडी टूल्स की जानकारी दी जाती है। ऑन जॉब ट्रेनिंग में आपको अनुभवी प्रोफेशनल्स के साथ काम करने का मौका मिलेगा। कोर्स के दौरान आयोजित होने वाले मास्टर सेशन से उद्योग जगत के अनुभवी व्यक्तियों से कैंडिडेट्स को बहुत कुछ सीखने का मौका मिलता है। जिसे वह अपने जीवन में भी लागू कर पाते हैं तो फिर देर किस बात की आज ही सफलता के इस जॉब रेडी सुपर एडवांस डिजिटल मार्केटिंग क्लासरूम प्रोग्राम में दाखिला लें और अपने कॅरिअर को एक नई ऊंचाई पर पहुंचाने की ओर अपना कदम बढ़ाएं। दाखिला लेने वाले अभ्यर्थी सफलता हेड ऑफिस C-21 Noida Sec-59 UP पर आकर अपनी क्लासेज ले सकते हैं।
ये भी सीखें
मास्टर डिजिटल मार्केटिंग
एडवांस डिजिटल मार्केटिंग
बेसिक डिजिटल मार्केटिंग
कोर्स में दाखिले के प्रमुख नियम
- ग्रेजुएशन अंक - मिनिमम 60%
- आयु अधिकतम- 30 वर्ष
इसलिए करें ये कोर्स
इस पाठ्यक्रम का खास फीचर है कि यह ऑन जॉब ट्रेनिंग और इंटर्नशिप। इससे छात्रों को डिजिटल मार्केटिंग क्षेत्र में हैंड ऑन प्रक्टिस का मौका मिलता है। छात्रों को ये पता चलता है कि ऑनलाइन मार्केटिंग कैसे की जाती है। जिससे वे अपनी पहली जॉब में आत्मविश्वास और अनुभव के साथ प्रवेश करते हैं। इस पाठ्यक्रम के दौरान इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स की मेंटरशिप छात्रों को मिलती है। हर हफ्ते आयोजित होने वाले मास्टर सेशन में उद्योग जगत के एक विशेषज्ञ से छात्र बात कर सकते हैं। आजकल, हर व्यवसाय इंटरनेट पर अपनी उपस्थिति बना रहा है और इस काम के लिए डिजिटल मार्केटिंग सबसे जरूरी होती है। डिजिटल सेक्टर में कम समय में जॉब हासिल करने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए जॉब रेडी टूल्स के साथ ये कोर्स तैयार किया गया है। आकर्षक पैकेज वाली जॉब हासिल करने के इच्छुक युवाओं को इस कोर्स से कम समय में ही जॉब हासिल हो जाएगी।
सुपर एडवांस डिजिटल मार्केटिंग कोर्स में सीखें
- वेबसाइट डिजाइन और वेबसाइट डेवलपमेंट
- ई-मेल मार्केटिंग
- सोशल मीडिया मार्केटिंग
- एसईओ (SEO)
- पेपर क्लिक (PPC)
- एफिलिएट मार्केटिंग
- वीडियो मार्केटिंग की जानकारी
- वेब एनालिटिक्स
- डिजिटल मार्केटिंग टूल्स
- कंटेंट मार्केटिंग टिप्स फॉर ब्लॉगिंग
- ऑन जॉब ट्रेनिंग और इंटर्नशिप
मात्र 2500 रुपये की ईएमआई से मिलेगा एडमिशन
ऐसे युवा जो यह कोर्स करना चाहते हैं उन्हें 2500 रुपये की ईएमआई में यह कोर्स दाखिला दे रहा है। सभी ईएमआई 0 प्रतिशत ब्याज के साथ जमा की जा सकती हैं। कोर्स 12वीं के बाद ग्रेजुएशन कर रहे सभी स्ट्रीम्स के छात्रों के लिए उपलब्ध है और उन्हें एक नया करिअर शुरू करने में मदद करने के लिए डिजिटल मार्केटिंग के सभी महत्वपूर्ण एलिमेंट्स के बारे में ज्ञान प्रदान करता है।
सफलता के साथ बनाएं अपना करिअर
अगर आप भी ग्रेजुएशन कर चुके हैं लेकिन अपने करिअर को लेकर तमाम तरह की चिंताओं से घिरे हैं तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। देश की जानी-मानी एडटेक कंपनी सफलता ने युवाओं की मदद के लिए कई प्रोफेशनल और स्किल ओरिएंटेड शॉर्ट और लॉन्ग टर्म कोर्सेज की शुरुआत की है जहां से आप घर बैठे खुद को एक किसी फील्ड का प्रोफेशनल बना सकते हैं। यहां डिजिटल मार्केटिंग के अलावा भी कई कोर्स मौजूद हैं। इतना ही नहीं सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए भी सफलता पर लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोर्सेज हैं। यहां से पढ़कर सैकड़ों युवाओं ने सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में शानदार नौकरियां हासिल की हैं। अगर आप भी प्राइवेट या सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आप एक बार सफलता डॉट कॉम पर विजिट करिए और अपनी पसंद के मुताबिक कोर्स में एडमिशन लीजिए जिसके बाद सफलता की फैकल्टी ना केवल आपको प्रोफेशनल बनने के लिए तैयार करेगी बल्कि वो आपका सही करिअर चुनने में मार्गदर्शन भी करेगी। आप अपने फोन में safalta app डाउनलोड कर भी इन कोर्सेज से जुड़ सकते हैं।