NBEMS FET 2026: फेलोशिप प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण पोर्टल खुला, दो साल की होगी ट्रेनिंग; 1.25 लाख तक सैलरी
NBEMS FET 2026 Registration: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज ने फेलोशिप प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। चयनित उम्मीदवारों को दो साल की ट्रेनिंग के साथ हर महीने 1.25 लाख रुपये तक वजीफा मिलेगा।
विस्तार
NBEMS FET 2026: राष्ट्रीय चिकित्सा विज्ञान बोर्ड (NBEMS) ने 14 जनवरी 2026 को एनबीईएमएस फेलोशिप प्रवेश परीक्षा (FET) 2025 के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। इस परीक्षा के माध्यम से वर्ष 2025 सत्र के लिए विभिन्न फेलो ऑफ नेशनल बोर्ड (FNB) पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाएगा। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार NBEMS की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 14 जनवरी 2026 शाम 5:00 बजे से शुरू है, जो 3 फरवरी 2026 तक चलेगी।
कौन कर सकता है आवेदन?
FET-2025 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार भारत का नागरिक या भारत का ओसीआई (OCI) कार्डधारी होना चाहिए। FPIS पाठ्यक्रम के लिए विदेशी नागरिक भी आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा, उम्मीदवार के पास चयनित फेलोशिप के लिए एमडी, एमएस, डीएम, एमसीएच, डीएनबी या डीआरएनबी जैसी मान्यता प्राप्त पोस्टग्रेजुएट डिग्री होना जरूरी है।
आवेदक का राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) या राज्य चिकित्सा परिषद में पंजीकरण होना चाहिए। यह पंजीकरण स्थायी या अस्थायी हो सकता है और प्रवेश/काउंसलिंग के समय दिखाना अनिवार्य है। साथ ही, उम्मीदवार को कट-ऑफ तिथि तक या उससे पहले अपनी डिग्री या पास होने का प्रमाण पत्र हासिल कर लेना चाहिए, तभी वह आवेदन कर सकता है।
कितना मिलेगा वेतन?
इस फेलोशिप में हर महीने लगभग 1 लाख से 1.25 लाख रुपये तक वजीफा मिलेगा। वजीफे की राशि एनबीईएमएस के नियमों के अनुसार बदली भी जा सकती है।
प्रशिक्षण की अवधि आमतौर पर 2 साल की होगी और यह फुल टाइम रहेगा। इस दौरान उम्मीदवारों को अस्पताल में काम करके सीखने का मौका मिलेगा, साथ ही क्लास, रिकॉर्ड (लॉगबुक) रखना और समय-समय पर टेस्ट भी होंगे। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद एक अंतिम परीक्षा देनी होगी, जिसे पास करने पर फेलोशिप का सर्टिफिकेट दिया जाएगा।
कैसा रहेगा परीक्षा पैटर्न?
एनबीईएमएस फेलोशिप प्रवेश परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी और इसकी अवधि 1 घंटा 45 मिनट रहेगी। इसमें बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) पूछे जाएंगे, जिनकी संख्या विषय के अनुसार लगभग 100 से 120 तक हो सकती है। हर सही उत्तर पर 4 अंक मिलेंगे, जबकि गलत उत्तर देने पर 1 अंक काटा जाएगा।
परीक्षा का सिलेबस संबंधित ब्रॉड स्पेशलिटी और चुनी गई सुपर-स्पेशलिटी पर आधारित होगा। काउंसलिंग के लिए पात्र होने के लिए उम्मीदवार को अपनी विशेषज्ञता में कम से कम 50 पर्सेंटाइल अंक हासिल करना जरूरी होगा।