{"_id":"696730569fdb6f56c8098538","slug":"cbse-directs-schools-to-regularly-update-teachers-information-on-websites-2026-01-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"CBSE: शिक्षकों का नाम, अनुभव और योग्यता वेबसाइट पर डालना अनिवार्य; नहीं मानने पर होगी कार्रवाई: सीबीएसई","category":{"title":"Career Plus","title_hn":"करियर प्लस","slug":"career-plus"}}
CBSE: शिक्षकों का नाम, अनुभव और योग्यता वेबसाइट पर डालना अनिवार्य; नहीं मानने पर होगी कार्रवाई: सीबीएसई
एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Published by: शाहीन परवीन
Updated Wed, 14 Jan 2026 11:28 AM IST
विज्ञापन
सार
CBSE Schools: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सभी संबद्ध स्कूलों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने शिक्षकों से जुड़ी जानकारी नियमित रूप से स्कूल की वेबसाइट पर अपडेट करें, ताकि पारदर्शिता बनी रहे और अभिभावकों व छात्रों को सही जानकारी मिल सके।
CBSE Board
- फोटो : Official Website
विज्ञापन
विस्तार
CBSE: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने स्कूलों को शिक्षकों से जुड़ी जानकारी, संबद्धता स्थिति, छात्रों की संख्या, फीस का ढांचा व अन्य जानकारी नियमित तौर पर अपडेट करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कहा कि छात्र शिक्षक अनुपात 30:1 से अधिक नहीं होनी चाहिए।
Trending Videos
बोर्ड का मानना है कि इस तरह की जानकारी से अभिभावकों को काफी मदद मिलेगी और वह स्कूल की शिक्षण सुविधाओं से परिचित हो सकेंगे। बोर्ड ने स्पष्ट किया कि यदि स्कूल इन निर्देशों का पालन नहीं करते तो उनके खिलाफ संबद्धता उपनियमों के तहत कार्रवाई हो सकती है और दंड भी लगाया जा सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीबीएसई ने अपने संबद्ध स्कूलों को वेबसाइट पर यह जानकारी अनिवार्य रूप से अपलोड करने को कहा है। बोर्ड ने एक परिपत्र जारी कर कहा कि स्कूल वेबसाइट पर शिक्षकों के नाम, उनके अनुभव विवरण, वैध दस्तावेज व शैक्षणिक योग्यता को अपलोड करें। इसके लिए बोर्ड की ओर से प्रारूप भी जारी किया गया है। ब्यूरो