सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   CUET PG 2026: NTA Extends Online Application Deadline to January 20

CUET PG 2026 Registration: सीयूईटी पीजी के लिए दोबारा खुली आवेदन विडो, अब इस तारीख तक करें रजिस्ट्रेशन

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: शाहीन परवीन Updated Wed, 14 Jan 2026 01:37 PM IST
विज्ञापन
सार

CUET PG 2026 Registration: सीयूईटी पीजी 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया फिर से खुल गई है। इच्छुक उम्मीदवार अब नई निर्धारित अंतिम तिथि तक अपना आवेदन पत्र भर सकते हैं।

CUET PG 2026: NTA Extends Online Application Deadline to January 20
CUET PG 2026 - फोटो : अमर उजाला, ग्राफिक
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

CUET PG 2026 Registration: सीयूईटी पीजी 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया फिर से खुल गई है। इच्छुक उम्मीदवार अब नई निर्धारित अंतिम तिथि तक अपना आवेदन पत्र भर सकते हैं। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने सीयूईटी पीजी 2026 के लिए आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब उम्मीदवार 20 जनवरी, 2026 रात 11:50 बजे तक अपने आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं और परीक्षा शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।
Trending Videos


एनटीए ने उम्मीदवारों से अपील की है कि वे समय पर आवेदन करें और सभी आवश्यक दस्तावेज सही ढंग से प्रस्तुत करें।

नोटिफिकेशन में लिखा है, राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) को CUET PG 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ाने के लिए उम्मीदवारों से कई अनुरोध प्राप्त हुए। इन अनुरोधों को ध्यान में रखते हुए, एनटीए ने नई अंतिम तिथि घोषित की है। आधिकारिक सूचना के अनुसार, उम्मीदवार अब 20 जनवरी 2026 को रात 11:50 बजे तक अपना ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

जानें श्रेणीवीर आवेदन शुल्क

CUET PG 2026 के लिए आवेदन शुल्क उम्मीदवार की श्रेणी के अनुसार तय किया गया है। सामान्य (General) वर्ग के उम्मीदवारों को दो टेस्ट पेपर तक 1400 रुपये देने होंगे और प्रत्येक अतिरिक्त पेपर के लिए 700 रुपये का भुगतान करना होगा। सामान्य-EWS और OBC-NCL वर्ग के उम्मीदवारों के लिए यह शुल्क क्रमशः 1200 रुपये और 600 रुपये प्रति अतिरिक्त पेपर है।

आरक्षित वर्ग और विदेशी उम्मीदवारों के लिए अलग शुल्क तय किया गया है। अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), थर्ड जेंडर और दिव्यांग (PwD/PwBD) उम्मीदवारों के लिए दो टेस्ट पेपर तक 1000 रुपये शुल्क है, जबकि प्रत्येक अतिरिक्त पेपर के लिए 600 रुपये देने होंगे। विदेश से आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए दो टेस्ट पेपर तक 7000 रुपये और प्रत्येक अतिरिक्त पेपर 3500 रुपये शुल्क है।

कैसे करें आवेदन 

  • उम्मीदवार सबसे पहले CUET PG की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • “New Registration” या “Register” लिंक पर क्लिक करके आवश्यक व्यक्तिगत जानकारी भरें और लॉगिन आईडी तथा पासवर्ड बनाएं।
  • पंजीकरण के बाद प्राप्त लॉगिन क्रेडेंशियल्स (यूजर आईडी और पासवर्ड) से लॉगिन करें।
  • व्यक्तिगत विवरण, शैक्षणिक योग्यता, परीक्षा विकल्प और परीक्षा शहर जैसी जानकारी सही ढंग से भरें।
  • पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर और अन्य आवश्यक दस्तावेज (जैसे पहचान पत्र, शैक्षणिक प्रमाण पत्र) अपलोड करें।
  • अपनी श्रेणी के अनुसार ऑनलाइन माध्यम (नेट बैंकिंग, क्रेडिट/डेबिट कार्ड, UPI) से आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • सफल भुगतान के बाद आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लेकर भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।
विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed