CUET PG 2026: सीयूईटी पीजी के लिए आवेदन का आज आखिरी मौका, फटाफट इस लिंक से भर दें फॉर्म
CUET PG 2026 Registration: पोस्ट ग्रेजुएशन में दाखिला लेने की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए अहम सूचना है। सीयूईटी पीजी के लिए आवेदन करने का आज आखिरी मौका है। इच्छुक अभ्यर्थी तय समय से पहले ऑनलाइन फॉर्म जरूर भर लें।
विस्तार
आवेदन पत्र में सुधार (Correction Window) की सुविधा 18 जनवरी से 20 जनवरी 2026 तक उपलब्ध रहेगी। इस दौरान उम्मीदवार अपने आवेदन फॉर्म में आवश्यक संशोधन कर सकेंगे। एनटीए ने स्पष्ट किया है कि आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे। किसी अन्य माध्यम से भेजे गए आवेदन मान्य नहीं होंगे।
CUET PG 2026 परीक्षा के माध्यम से कुल 157 विषयों में प्रवेश दिया जाएगा, जिससे देशभर के केंद्रीय, राज्य, डीम्ड और निजी विश्वविद्यालयों में स्नातकोत्तर (PG) पाठ्यक्रमों में दाखिला मिलेगा।
परीक्षा पैटर्न क्या रहेगा
CUET PG 2026 परीक्षा की अवधि 2 घंटे होगी, जिसमें 75 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) पूछे जाएंगे। परीक्षा कुल 300 अंकों की होगी। प्रत्येक सही उत्तर पर 4 अंक दिए जाएंगे, जबकि प्रत्येक गलत उत्तर पर 1 अंक की नेगेटिव मार्किंग लागू होगी। यह परीक्षा पैटर्न उम्मीदवारों की विषयगत समझ और समय प्रबंधन क्षमता का मूल्यांकन करेगा।
CUET PG 2026 की परीक्षा मार्च 2026 में देश के विभिन्न शहरों में कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा कई चरणों में कराई जाएगी, ताकि सभी उम्मीदवारों को परीक्षा देने का अवसर मिल सके। परीक्षा देशभर के 200 से अधिक शहरों में आयोजित होगी।
श्रेणी के अनुसार फीस
CUET PG 2026 के लिए आवेदन शुल्क उम्मीदवार की श्रेणी के आधार पर निर्धारित किया गया है। सामान्य (General) वर्ग के उम्मीदवारों को दो टेस्ट पेपर तक के लिए 1400 रुपये शुल्क देना होगा, जबकि प्रत्येक अतिरिक्त टेस्ट पेपर के लिए 700 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं सामान्य-EWS और OBC-NCL श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए यह शुल्क क्रमशः 1200 रुपये और प्रति अतिरिक्त टेस्ट पेपर 600 रुपये तय किया गया है।
आरक्षित वर्ग और विदेशी उम्मीदवारों की फीस
अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), थर्ड जेंडर और दिव्यांग (PwD/PwBD) श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये रखा गया है, जबकि अतिरिक्त प्रत्येक टेस्ट पेपर के लिए 600 रुपये देने होंगे। भारत के बाहर से आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए दो टेस्ट पेपर तक का शुल्क 7000 रुपये और प्रति अतिरिक्त टेस्ट पेपर 3500 रुपये निर्धारित किया गया है।