जिले के बम्हौरी ढाबा के पास मंगलवार देर रात इंदौर से रीवा जा रही जय भवानी ट्रैवल्स की बस में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई। बस में सवार करीब 50 यात्रियों को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जिससे किसी प्रकार का जनहानि नहीं हुई। हालांकि, यात्रियों का सारा सामान आग में नष्ट हो गया।
ट्रक चालक और ढाबा स्टाफ ने निभाई अहम भूमिका
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस रात करीब 1.30 बजे तेज रफ्तार में चल रही थी। पीछे चल रहे एक ट्रक चालक ने देखा कि बस के पिछले टायर में आग लगी है। उसने लगातार हॉर्न बजाकर और इशारे कर बस चालक को आग की जानकारी देने की कोशिश की, लेकिन बस नहीं रुकी। स्थिति गंभीर होती देख ट्रक चालक ने साहसिक कदम उठाते हुए अपने ट्रक को बस के आगे लगाकर जबरन उसे रुकवाया।
ढाबे के कर्मचारियों ने बचाई यात्रियों की जान
बस रुकते ही यात्रियों ने जान बचाने के लिए आनन-फानन में बस से उतरना शुरू किया। इस दौरान बम्हौरी ढाबा संचालक बंटी खालसा और ढाबे के कर्मचारियों ने बस स्टाफ के साथ मिलकर सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालने में अहम भूमिका निभाई।
बस का टायर फटने से लगी आग
जानकारी के अनुसार बस का टायर फटने के बाद उसमें आग लगी। बस में मौजूद डीजल सड़क पर फैलने से आग और तेजी से फैल गई। देखते ही देखते बस पूरी तरह जलकर राख हो गई। हादसे का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आग की भयावहता स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है।
ये भी पढ़ें: रायसेन में माफिया कर रहे काले पत्थर की खुली लूट, खनिज विभाग बेखबर
चालक और क्लीनर मौके से फरार
हादसे के बाद बस चालक और क्लीनर मौके से फरार हो गए। यात्रियों ने आरोप लगाया कि हादसे के बाद बस कंपनी की ओर से वैकल्पिक बस या किसी अन्य व्यवस्था की कोई पहल नहीं की गई, जिससे यात्री देर रात तक सड़क पर फंसे रहे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। फायर ब्रिगेड करीब एक घंटे बाद पहुंची, लेकिन तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और हादसे के कारणों के साथ-साथ बस चालक और क्लीनर की भूमिका की भी पड़ताल की जा रही है।