{"_id":"69671d4d0e031dcf58087658","slug":"universities-shape-values-beyond-academics-vp-launches-drug-free-campus-drive-at-du-2026-01-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"DU: डीयू में ड्रग फ्री कैंपस अभियान का शुभारंभ; मदद मांगना कमजोरी नहीं, समझदारी: धर्मेंद्र प्रधान","category":{"title":"Education","title_hn":"शिक्षा","slug":"education"}}
DU: डीयू में ड्रग फ्री कैंपस अभियान का शुभारंभ; मदद मांगना कमजोरी नहीं, समझदारी: धर्मेंद्र प्रधान
अमर उजाला, ब्यूरो
Published by: शाहीन परवीन
Updated Wed, 14 Jan 2026 10:06 AM IST
विज्ञापन
सार
उपराष्ट्रपति ने दिल्ली विश्वविद्यालय में ड्रग फ्री कैंपस अभियान का शुभारंभ करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय केवल शैक्षणिक गतिविधियों तक सीमित नहीं हैं, बल्कि वे युवाओं के नैतिक और सामाजिक मूल्यों को भी आकार देते हैं। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि नशे से जुड़ी समस्या में मदद मांगना कमजोरी नहीं, बल्कि समझदारी है।
शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
Vice President: विश्वविद्यालय केवल शैक्षणिक गतिविधियों के केंद्र नहीं होते, बल्कि ये मूल्यों को आकार देते हैं। हमारे वेद और उपनिषद संयम और सात्विक जीवन पर जोर देते हैं। यह बातें उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने डीयू में नशामुक्त परिसर अभियान के शुभारंभ के अवसर पर कही। उन्होंने कहा कि डीयू में उनकी पहली यात्रा ऐतिहासिक हो गई है, क्योंकि मुझे विश्वास है कि आज जो आंदोलन शुरू किया जा रहा है उससे डीयू परिसर ही नहीं बल्कि पूरे देश को ड्रग फ्री बनाया जा सकेगा।
Trending Videos
उन्होंने बटन दबा कर ड्रग-फ्री कैंपस पोर्टल और मोबाइल एप को भी लांच किया। उपराष्ट्रपति ने मंगलवार को दिल्ली विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स स्थित बहु-उद्देश्यीय सभागार में ड्रग-फ्री कैंपस अभियान नशामुक्त परिसर अभियान की शुरूआत की। डीयू के कुलाधिपति उपराष्ट्रपति ने कहा कि ड्रग ट्रेड नार्को आतंकवाद को बढ़ावा देता है। हम सबको इसके खिलाफ खड़ा होना है। ड्रग फ्री युवा केवल निजी और आर्थिक विकास के लिए ही जरूरी नहीं हैं, बल्कि हमारे देश की समृद्धि और स्थायित्व के लिए भी जरूरी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस अवसर पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान बतौर विशिष्ट अतिथि और दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि ड्रग की आदत से स्वास्थ्य खराब के साथ भविष्य भी खत्म हो जाता है। यदि कोई छात्र पहले से संघर्ष कर रहा है तो यह उसके लिए सहायता उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि हमें डीयू में ऐसा कैंपस कल्चर बनाना होगा जहां वेलबींग को प्राथमिकता मिले। दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने कहा कि हमारे कैंपस केवल डिग्री बांटने का केंद्र नहीं बल्कि चरित्र निर्माण का आधार हैं।