सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bareilly News ›   municipal corporation marked 250 houses with red marks in Bareilly

Bareilly News: नगर निगम ने 250 मकानों पर लगाए लाल निशान, लोग बोले- जान दे देंगे, बुलडोजर नहीं चलने देंगे

संवाद न्यूज एजेंसी, बरेली Published by: मुकेश कुमार Updated Wed, 14 Jan 2026 06:45 PM IST
विज्ञापन
सार

बरेली में कोहाड़ापीर से धर्मकांटे तक लगे लाल निशान तक मामला अभी सुलझ भी नहीं पाया था। अब सीबीगंज में घरों पर लगाए गए लाल निशान का मामला सामने आ गया है। इससे क्षेत्र के लोगों में रोष है। स्थानीय लोग नगर निगम की कार्रवाई के विरोध में उतर आए हैं। 

municipal corporation marked 250 houses with red marks in Bareilly
घरों पर लगे लाल निशान - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बरेली के सीबीगंज क्षेत्र में खलीलपुर वार्ड 22 में निगम निगम ने सड़क चौडीकरण के लिए 250 ज्यादा मकानों व दुकान पर लाल क्रॉस का निशान लगा दिए हैं। निगम की अचानक हुई कार्रवाई से लोगों में आक्रोश है। उनका कहना है कि हम कई पीढ़ियों से यहां रह रहे हैं, लेकिन आज तक नगर निगम ने कोई नोटिस नहीं दिया। अगर मकान पर बुलडोजर चलेगा तो वे सड़क पर आ जाएंगे।

Trending Videos


खलीलपुर रोड के निवासियों का दावा है कि यह कोई नई बसी कॉलोनी नहीं है, बल्कि आजादी के पहले से लोग यहां रहते हैं। बुजुर्गों का कहना है कि उनकी कई पीढ़ियां यहीं पली-बढ़ी हैं और उनके पास मकानों के पुख्ता कानूनी दस्तावेज हैं। स्थानीय निवासियों ने नगर निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए इसे तानाशाही करार दिया है। उनका तर्क है कि जिस जमीन को निगम अचानक अपना बता रहा है, वहां वे 70-80 वर्षों से काबिज हैं और नियमित रूप से निगम के टैक्स का भुगतान कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


सड़क का किया जाएगा चौड़ीकरण 
रामपुर रोड पर सीबीगंज थाने के आगे बने हनुमान मंदिर से एक रोड मोहल्ले में जा रही है, जिसकी चौड़ाई 12 मीटर है, चौड़ाई कम होने से यहां दिन जाम की स्थिति बनी रहती है, जिसे देखते हुए उसकी चौड़ाई 16 मीटर की जानी है। नगर निगम ने कुछ दिन पहले नाप जोख करके करीब 250 से अधिक मकानों पर लाल निशान लगा दिए हैं। 

स्थानीय लोगों को कहना है कि निगम ने निशान लगाने से पहले किसी से कुछ पूछा नहीं है, सिर्फ नाप जोख कर निशान लगा दिए। पूरी बस्ती अब एकजुट होकर इस कार्रवाई के खिलाफ खड़ी हो गई है। लोगों का साफ कहना है कि उन्होंने जीवन भर की जमा-पूंजी इन घरों में लगा दी है। यदि जबरन बुलडोजर चलाया गया, तो वे जान दे देंगे लेकिन अपना आशियाना नहीं टूटने देंगे। 

municipal corporation marked 250 houses with red marks in Bareilly
घरों पर लगे लाल निशान - फोटो : संवाद
इलाके में रौष का माहौल 
नगर निगम की कार्रवाई से क्षेत्र में रौष का माहौल है और लोग इस मामले को लेकर कानूनी लड़ाई लड़ने और बड़े आंदोलन की रूपरेखा तैयार कर रहे हैं। कुछ दिन पहले ही यहां पर नया नाला बनाया गया जिसकी गुणवत्ता को लेकर भी लोगों सवाल उठाए और कहा कि नाले से उनका मकान पीछे आ रहा है लेकिन उसके बाद भी निशान लगाए गए हैं।

दो लोगों से झगड़े से शुरू हुआ था विवाद
पूरे विवाद का कारण सरकारी जगह पर बनाया गया टैंक था, जिस लेकर विवाद शुरू हुआ। एक पक्ष से दूसरे पक्ष की शिकायत की, जिस पर टीम ने उसे रास्ते से तोड़ दिया। जिसमें बाद दूसरे पक्ष ने निगम से शिकायत करते हुए कहा कि कुछ लोगों को मकान सरकारी भूमि पर बना हुआ है, जिसकी नाप जोख कराई जाए, जिसके बाद नापजोख कर निशान लगाए गए।
 

municipal corporation marked 250 houses with red marks in Bareilly
राजेश कुमार, वीरपाल यादव, अशोक कुमार - फोटो : संवाद
स्थानीय लोगों ने क्या कहा
राजेश कुमार ने कहा कि नगर निगम ने बिना बताए इस तरह कार्रवाई की है जो सरासर गलत है। हम लोग दशकों से यहां रह रहे हैं। वीरपाल यादव ने कहा कि हम लोग किसी भी हाल में अपना मकान टूटने नहीं देंगे, हमारे पास मकान के कागज मौजूद हैं। अशोश कुमार ने कहा कि कई पीढ़ियों से खलीलपुर रोड पर रह रहे हैं, आज तक कोई निगम को परेशानी नहीं हुई, अब अचानक कार्रवाई क्यों हो रही है। 

municipal corporation marked 250 houses with red marks in Bareilly
लालमन सिंह और गौतम यादव - फोटो : संवाद
लालमन सिंह ने कहा कि अगर निगम से कार्रवाई करी तो हम लोग कोर्ट जाएंगे। नगर निगम की ये तानाशाही नहीं चलने देंगे। गौतम यादव ने कहा कि नगर निगम अगर बुलडोजर चलाएगा तो हम सड़क पर उतर कर विरोध करेंगे, लेकिन मकान नहीं टूटने देंगे। रजनेश यादव ने कहा कि जब रोड पर नाला बना तो निगम को सड़क चौड़ी करने की याद क्यों नहीं रही, रोड चौड़ी होने से ज्यादा अतिक्रमण हटाने की जरूरत है। 


 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed