Bareilly News: कैंट बोर्ड में नौकरी के नाम पर 6.50 लाख रुपये की ठगी, पूर्व पार्षद और बेटे पर रिपोर्ट दर्ज
बरेली में पूर्व पार्षद और उसके बेटे ने नौकरी का झांसा देकर एक व्यक्ति को जाल में फंसा लिया। उससे साढ़े छह लाख रुपये ठग लिए। इसके बाद फर्जी नियुक्ति पत्र थमा दिया। पीड़ित ने आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
विस्तार
बरेली के कैंट बोर्ड में नौकरी के नाम पर 6.50 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। एसएसपी से शिकायत के बाद कोतवाली में पूर्व पार्षद व उसके बेटे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
सिविल लाइंस मिशन कंपाउंड निवासी डार्विन डेविड ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अनुराग आर्य को बताया कि स्टेशन रोड पर चौबे वाली गली निवासी पूर्व पार्षद एडमिन हरमन से उनका पुराना परिचय था। हरमन ने उनसे कहा कि वह डार्विन डेविड और उनके भाई क्लाइव फ्रांसिस डेविड की कैंटोनमेंट बोर्ड बरेली में नौकरी लगवा देगा। इसके लिए उन लोगों को खर्चा करना पड़ेगा।
फर्जी नियुक्ति पत्र थमाया
डार्विन का आरोप है कि सितंबर 2024 में अलग-अलग तारीखों पर करीब 6.50 लाख रुपये आरोपी को दिए गए। इनमें 50 हजार रुपये हरमन के पुत्र आशीष हरमन के बैंक खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर किए गए। रुपये लेने के बाद आरोपियों ने कैंटोनमेंट बोर्ड का नियुक्ति पत्र देकर ज्वाइन करने के लिए कहा।
डार्विन ने बताया कि जब वह नियुक्ति पत्र लेकर कैंटोनमेंट बोर्ड कार्यालय पहुंचे तो अधिकारियों ने बताया कि पत्र पूरी तरह फर्जी है, इस पर नकली हस्ताक्षर और जाली मुहर लगी है। फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद पीड़ित ने आरोपी से रुपये वापस करने या फिर नौकरी दिलाने को कहा लेकिन आरोपी लगातार टालमटोल करता रहा।
जान से मारने की धमकी दी
डार्विन ने आरोप लगाया कि मिशन कंपाउंड चर्च के बाहर उनकी एडमिन हरमन से मुलाकात हुई। रुपये मांगने और पुलिस में शिकायत की बात कहने पर वह भड़क गया। आरोप है कि हरमन ने तमंचा निकालकर जान से मारने की धमकी दी और कहा कि जहां शिकायत करनी है कर लो, रुपये नहीं मिलेंगे। पीड़ित ने कहा कि घटना के बाद से वह और उनका परिवार दहशत में है।
पीड़ित का कहना है कि आरोपी पिता-पुत्र से उनकी जान को खतरा बना है और दोनों ने मिलकर सुनियोजित तरीके से धोखाधड़ी की है। एसएसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी एडमिन हरमन और उसके पुत्र आशीष हरमन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी। कोतवाल सुरेश चंद्र गौतम ने बताया कि साक्ष्यों के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।