बदायूं के उझानी में दिल्ली हाईवे पर कुड़ानरसिंहपुर गांव के पास बंद पड़ी मेंथा ऑयल फैक्टरी में तीन सुरक्षा गार्डों की मौत हो गई। मंगलवार सुबह तीनों के शव गेट के पास केबिन में फर्श पर पड़े मिले। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए कई घंटे तक हंगामा किया। पुलिस ने फैक्टरी मालिक मनोज व नितेश गोयल और मैनेजर राकेश समेत कुछ अज्ञात लोगों पर हत्या का केस दर्ज कर लिया। देर शाम हुए पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट में तीनों की मौत दम घुटने से होना बताया गया। आठ महीने पहले इस फैक्टरी में भीषण आग लगी थी। तब कर्मचारी मुनेंद्र यादव की जिंदा जल जाने से जान चली गई थी। भारत मिंट केमिकल मेंथा ऑयल फैक्टरी बकायेदारी के कारण बैंक ऑफ बड़ौदा के कब्जे में है। यह फैक्टरी बंद पड़ी है और अगले महीने इसकी नीलामी भी होनी है।
UP News: केबिन में तीन लाशें... पोस्टमॉर्टम में खुला मौत का राज; बंद फैक्टरी में क्या हुआ, जानें पूरी कहानी
संवाद न्यूज एजेंसी, बदायूं
Published by: मुकेश कुमार
Updated Wed, 14 Jan 2026 11:26 AM IST
सार
बदायूं के उझानी क्षेत्र में आठ महीने पहले जिस मेंथा फैक्टरी में भीषण आग लगी है, वो फैक्टरी अब फिर चर्चा में है। फैक्टरी के केबिन में मंगलवार सुबह तीन सुरक्षाकर्मियों के शव मिले। तीनों की मौत का कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से स्पष्ट हो गया है। वहीं, मृतक के परिजनों ने फैक्टरी मालिक समेत तीन लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
विज्ञापन