सब्सक्राइब करें

UP News: केबिन में तीन लाशें... पोस्टमॉर्टम में खुला मौत का राज; बंद फैक्टरी में क्या हुआ, जानें पूरी कहानी

संवाद न्यूज एजेंसी, बदायूं Published by: मुकेश कुमार Updated Wed, 14 Jan 2026 11:26 AM IST
सार

बदायूं के उझानी क्षेत्र में आठ महीने पहले जिस मेंथा फैक्टरी में भीषण आग लगी है, वो फैक्टरी अब फिर चर्चा में है। फैक्टरी के केबिन में मंगलवार सुबह तीन सुरक्षाकर्मियों के शव मिले। तीनों की मौत का कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से स्पष्ट हो गया है। वहीं, मृतक के परिजनों ने फैक्टरी मालिक समेत तीन लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। 

विज्ञापन
budaun factory case three security guards bodies found in the cabin post-mortem reveals the cause of death
मेंथा फैक्टरी के केबिन में मिले थे तीन सुरक्षाकर्मियों के शव - फोटो : अमर उजाला

बदायूं के उझानी में दिल्ली हाईवे पर कुड़ानरसिंहपुर गांव के पास बंद पड़ी मेंथा ऑयल फैक्टरी में तीन सुरक्षा गार्डों की मौत हो गई। मंगलवार सुबह तीनों के शव गेट के पास केबिन में फर्श पर पड़े मिले। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए कई घंटे तक हंगामा किया। पुलिस ने फैक्टरी मालिक मनोज व नितेश गोयल और मैनेजर राकेश समेत कुछ अज्ञात लोगों पर हत्या का केस दर्ज कर लिया। देर शाम हुए पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट में तीनों की मौत दम घुटने से होना बताया गया। आठ महीने पहले इस फैक्टरी में भीषण आग लगी थी। तब कर्मचारी मुनेंद्र यादव की जिंदा जल जाने से जान चली गई थी। भारत मिंट केमिकल मेंथा ऑयल फैक्टरी बकायेदारी के कारण बैंक ऑफ बड़ौदा के कब्जे में है। यह फैक्टरी बंद पड़ी है और अगले महीने इसकी नीलामी भी होनी है।

Trending Videos
budaun factory case three security guards bodies found in the cabin post-mortem reveals the cause of death
भानु यादव, जुगेंद्र यादव, विवेक यादव (फाइल फोटो) - फोटो : संवाद
जान गंवाने वालों में मुजरिया थाना क्षेत्र के गांव बसावनपुर निवासी जुगेंद्र यादव (30), मूसाझाग इलाके के गांव मुड़सेना निवासी वीरभान यादव उर्फ भानू (32) और कादरचौक थाना क्षेत्र के गांव पसेई निवासी विवेक यादव (28) शामिल हैं। पुलिस का कहना था कि इन तीनों के जिस कमरे में शव मिले, वहां परात में जल रहे अलाव से दम घुटने से मौत हुई। मामले में जांच के मद्देनजर एसडीएम सदर मोहित ने फैक्टरी को सील करा दिया।
 
विज्ञापन
विज्ञापन
budaun factory case three security guards bodies found in the cabin post-mortem reveals the cause of death
मृतक जुगेंद्र के बदहवास परिजन - फोटो : संवाद

जुगेंद्र के पिता ने लगाया ये आरोप 
जुगेंद्र के पिता रामबहादुर ने बताया कि उनका बेटा बैंक की ओर से फैक्टरी में सिक्योरिटी सुपरवाइजर था। वीरभान और विवेक जुगेंद्र के साथ ही आते थे। उन्होंने दर्ज कराई एफआईआर में बताया कि फैक्टरी मालिक मनोज गोयल व उनके भाई नीतेश गोयल उर्फ गोपाल और मैनेजर राकेश तीनों ने अन्य अज्ञात लोगों की मदद से रात में किसी समय तीनों की हत्या कर शव खींचकर फैक्टरी गेट के पास बने गार्ड रूम में डाल दिए। परिजनों ने आरोप लगाया कि तीनों के शरीर पर घसीटने के निशान हैं। इसी आधार पर हंगामा करते हुए परिजनों ने मांग रखी कि एफआईआर की कॉपी नहीं मिलने तक वे शव नहीं उठने देंगे। करीब छह घंटे हंगामे के बाद शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे गए।

budaun factory case three security guards bodies found in the cabin post-mortem reveals the cause of death
एंबुलेंस को घेरे खड़े ग्रामीण - फोटो : संवाद
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में तीनों सुरक्षा कर्मियों की दम घुटने से मौत होने की पुष्टि हुई है। अब पुलिस फैक्टरी में अलाव वाली परात से लेकर अन्य चीजों की जांच करेगी। पता लगाया जाएगा कि आखिर तीनों का किस कारण दम घुटा। पुलिस ने फैक्टरी मालिक समेत तीन लोगों के खिलाफ हत्या की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। अब पुलिस की जांच की दिशा बदल गई है।  
विज्ञापन
budaun factory case three security guards bodies found in the cabin post-mortem reveals the cause of death
फैक्टरी परिसर में जुटी लोगों की भीड़ - फोटो : संवाद
डीएम अवनीश राय ने बताया कि पूरे मामले की जांच के लिए दो एसडीएम और सीओ की टीम गठित की है। रिपोर्ट के बाद कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों के शिकायती पत्र के आधार पर केस दर्ज किया गया है। लेकिन पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट के अनुसार तीनों की मौत दम घुटने से हुई है। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed