यूपी के बदायूं स्थित सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शहबाजपुर जफा की कोठी के पास रहने वाले सलीम अहमद के दो बेटे चार साल का रयान व 11 साल का सयान शुक्रवार की सुबह बाथरूम बंद करके नहा रहे थे। गीजर की गैस से दोनों को दम घुटने लगा। काफी देर तक बच्चे बाहर नहीं आए तो परिजनों ने उनको आवाज दी। लेकिन कोई आवाज नहीं आ सकी। इसके बाद परिजनों ने गेट तोड़ दिया। देखा तो दोनों बच्चे बेहोश पड़े थे। परिवार के लोग दोनों लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां रयान को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जबकि बड़े भाई सयान को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
रयान ने छोड़ा सयान का साथ: बाथरूम में नहा रहे थे दोनों भाई, एक की दम घुटने से मौत; दूसरा लड़ रहा जिंदगी की जंग
संवाद न्यूज एजेंसी, बदायूं
Published by: विकास कुमार
Updated Fri, 09 Jan 2026 07:43 PM IST
सार
दोनों भाई रोजाना की तरह बाथरूम में गैस गीजर चालू करके नहा रहे थे। पिता घटना के वक्त नाई की दुकान पर हजाम बनाने गए, इधर घर पर मौजूद मां को जब लगा कि दोनों काफी देर से शांत हैं और आवाज लागने पर भी कोई जवाब नहीं दे रहे हैं तो शोर मचाने पर पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़कर दोनों को बाहर निकाला।
विज्ञापन