सब्सक्राइब करें

UP: लूटकर बोरी में भरे रुपये-जेवर... फिर लहराए तमंचे, तीन लुटेरों को लोगों ने हिम्मत से दबोचा; देखें वीडियो

संवाद न्यूज एजेंसी, बदायूं Published by: मुकेश कुमार Updated Sat, 20 Dec 2025 01:31 PM IST
सार

बदायूं के गांव खितौरा स्थित मुख्य बाजार में लालाराम रस्तोगी की दुकान से जेवर और रुपये लूटने की पूरी घटना फिल्मी स्टाइल में हुई। लेकिन लोगों की हिम्मत से बदमाश अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाए। तीन बदमाश पकड़ गए। लोगों ने आरोपियों को जमकर पीटा। जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। 

विज्ञापन
criminals held the jeweller hostage and looted in film style in budaun
बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में की थी लूट - फोटो : अमर उजाला

बदायूं के उघैती क्षेत्र के गांव खितौरा के मुख्य बाजार में शुक्रवार शाम सराफ की दुकान से आभूषण और नकदी लूटकर भाग रहे हथियारों से लैस बदमाशों को लोगों ने साहस दिखाते हुए दबोच लिया। वारदात के बाद हवा में हथियार लहरा रहे बदमाशों की जमकर पिटाई की। लोगों ने तीन आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया, जबकि एक बदमाश मौके से फरार हो गया। इस घटना के बाद दूसरे दिन भी व्यापारियों में आक्रोश देखा गया। थाना प्रभारी व चौकी इंचार्ज की लापरवाही से गुस्साए व्यापारियों ने शनिवार को सहसवान बिसौली रोड पर जाम लगा दिया।

Trending Videos
criminals held the jeweller hostage and looted in film style in budaun
एसएसपी ने व्यापारियों को दिया कार्रवाई का आश्वासन - फोटो : संवाद

एसएसपी ने मौके पर पहुंचकर दोनों पर कार्रवाई करने का दिया आश्वासन दिया है। इसके बाद व्यापारी व ग्रामीण माने। तब जाकर जाम खुल सका। इस दौरान करीब एक घंटे तक सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गई। एसएसपी ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। साथ ही लूटी गई रकम की बारामदगी के लिए चार टीमों का गठन किया गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन
criminals held the jeweller hostage and looted in film style in budaun
सराफा व्यापारी से की थी लूटपाट - फोटो : अमर उजाला

जानिए पूरा घटनाक्रम 
गांव खितौरा निवासी सराफ लालाराम रस्तोगी की बिसौली-सहसवान रोड स्थित दुकान पर एक बाइक से पहुंचे चार बदमाशों ने धावा बोल दिया। तमंचे के बल पर सराफ को बंधक बनाकर सोने-चांदी के कीमती आभूषण बोरी में भर लिए और करीब पांच लाख रुपये नकद लूट लिए। लूट के बाद जैसे ही बदमाश हथियार लहराते हुए बाइक से भागे, दुकानदार ने शोर मचा दिया। शोर सुनते ही आसपास के व्यापारी, ग्रामीण और राहगीर सड़कों पर उतर आए।

criminals held the jeweller hostage and looted in film style in budaun
लोगों ने तीन आरोपी दबोचे - फोटो : संवाद
खुद को घिरता देख बदमाशों ने तमंचे हवा में लहराने शुरू कर दिए। मगर, लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए बाइक पर बैठ चुके बदमाशों को धर दबोचा। आक्रोशित भीड़ ने बदमाशों की जमकर पिटाई की। उनके पास से दो तमंचे भी बरामद हुए हैं। लूट और बदमाशों को दबोचने की पूरी वारदात सीसी कैमरे में कैद हो गई। फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
विज्ञापन
criminals held the jeweller hostage and looted in film style in budaun
एसएसपी ने किया घटनास्थल पर निरीक्षण - फोटो : संवाद
एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने कहा कि पकड़े गए तीनों बदमाशों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। फरार बदमाश की तलाश में पुलिस टीमें गठित कर दी गई हैं। पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। लोगों ने कहा कि पड़ोसी दुकानदार रवि भारद्वाज ने हिम्मत जुटाकर सबसे पहले एक बदमाश को दबोच लिया। इसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed