बदायूं के उघैती क्षेत्र के गांव खितौरा के मुख्य बाजार में शुक्रवार शाम सराफ की दुकान से आभूषण और नकदी लूटकर भाग रहे हथियारों से लैस बदमाशों को लोगों ने साहस दिखाते हुए दबोच लिया। वारदात के बाद हवा में हथियार लहरा रहे बदमाशों की जमकर पिटाई की। लोगों ने तीन आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया, जबकि एक बदमाश मौके से फरार हो गया। इस घटना के बाद दूसरे दिन भी व्यापारियों में आक्रोश देखा गया। थाना प्रभारी व चौकी इंचार्ज की लापरवाही से गुस्साए व्यापारियों ने शनिवार को सहसवान बिसौली रोड पर जाम लगा दिया।
UP: लूटकर बोरी में भरे रुपये-जेवर... फिर लहराए तमंचे, तीन लुटेरों को लोगों ने हिम्मत से दबोचा; देखें वीडियो
संवाद न्यूज एजेंसी, बदायूं
Published by: मुकेश कुमार
Updated Sat, 20 Dec 2025 01:31 PM IST
सार
बदायूं के गांव खितौरा स्थित मुख्य बाजार में लालाराम रस्तोगी की दुकान से जेवर और रुपये लूटने की पूरी घटना फिल्मी स्टाइल में हुई। लेकिन लोगों की हिम्मत से बदमाश अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाए। तीन बदमाश पकड़ गए। लोगों ने आरोपियों को जमकर पीटा। जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
विज्ञापन
