बदायूं लूटकांड: व्यापारियों में आक्रोश... बाजार बंदकर सड़क पर लगाया जाम; थाना पुलिस पर लापरवाही का आरोप
बदायूं के उघैती थाना क्षेत्र के खितौरा कस्बे में शुक्रवार शाम हुई लूट की वारदात के बाद दूसरे दिन भी व्यापारियों में आक्रोश देखा गया। थाना प्रभारी व चौकी इंचार्ज की लापरवाही से गुस्साए व्यापारियों ने शनिवार को सहसवान बिसौली रोड पर जाम लगा दिया। पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की।
विस्तार
बदायूं के उघैती थाना क्षेत्र के खितौरा कस्बे में शुक्रवार शाम सराफ लालाराम रस्तोगी से हुई लूट की वारदात के बाद व्यापारियों और स्थानीय लोगों में रोष है। घटना के बाद पुलिस कार्रवाई में कथित लापरवाही को लेकर व्यापारियों में भारी नाराजगी फैल गई। शनिवार को आक्रोशित व्यापारियों ने विरोध स्वरूप खितौरा बाजार बंद करा दिया और सहसवान-बिसौली मार्ग पर जाम लगा दिया। इससे मुख्य मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। व्यापारियों का आरोप था कि समय रहते पुलिस सक्रिय होती तो इस तरह की वारदात को रोका जा सकता था।
व्यापारियों ने इंस्पेक्टर समेत लापरवाह पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए शनिवार सुबह सहसवान-बिसौली मार्ग पर जाम लगा दिया। व्यापारी पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। सूचना पर सीओ सहसवान व थाना पुलिस मौके पर पहुंची। एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह व एसपी देहात हृदेश कठेरिया भी मौके पर पहुंच गए। व्यापारियों ने एसएसपी से इंस्पेक्टर, चौकी प्रभारी व पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की। एसएसपी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। तब कहीं जाकर दो घंटे के बाद जाम खुल सका।
स्थानीय लोगों ने दबोचे थे तीन बदमाश
गांव खितौरा निवासी लालाराम रस्तोगी बिसौली सहसवान रोड स्थित मार्केट में सर्राफ की दुकान चलाते हैं। शुक्रवार शाम करीब पांच बजे चार बदमाश दुकान में दाखिल हुए और लालाराम को तमंचे के बल पर बंधक बना लिया। अलमारी में रखे आभूषण बोरी में भरवा लिए। दुकान पर रखी पांच लाख रुपये की नकदी भी लूट ली। लूटपाट की घटना को अंजाम देने के बाद जैसे ही बदमाश बाइक पर सवार हुए। दुकानदार ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर व्यापारियों एवं राहगीरों ने तीन बदमाशों को पकड़ लिया। एक बदमाश भाग निकला। दो बदमाशों के पास से तमंचे भी लोगों ने छीन लिए। घटना से गुस्साए लोगों एवं व्यापारियों ने बदमाशों की लाठी डंडों से जमकर पिटाई की।
आरोप है कि सूचना के एक घंटे के बाद नरैनी चौकी एवं थाने से पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची थी। दिनदहाड़े सराफा व्यापारी से लूटपाट की घटना के बाद सुरक्षा को लेकर व्यापारों में रोष है। व्यापारियों ने ग्रामीणों के साथ बिसौली सहसवान रोड पर जाम लगा दिया। जाम लगने के बाद दोनों और वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। जिसकी वजह से राहगीरों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ गया। काफी मान मनोबल के बाद आक्रोशित व्यापारी शांत हुए।
रुपये की बरामदगी को चार टीमें लगाईं
स्थानीय लोगों और व्यापारियों ने बदमाशों से बोरी में भरे गए आभूषण तो मौके से ही बरामद कर लिए थे। लेकिन पीड़ित लालाराम रस्तोगी ने पांच लाख की नकदी गायब होने की बात कही। इसकी बरामदगी के लिए एसएसपी ने चार टीमें लगाईं हैं। जल्द ही रुपये के साथ ही भागे बदमाश को भी जल्द गिरफ्तार करने की बात एसएसपी ने व्यापारियों से कही है।
थाना प्रभारी समेत चौकी प्रभारी पर भी हो सकती है कार्रवाई
घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय ग्रामीण एवं व्यापारी प्रभारी निरीक्षक को बुलाने की मांग पर अड़े थे। एक घंटे बाद पहुंचे थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी से व्यापारियों की रात में भी कहासुनी हो गई थी। अब इंस्पेक्टर व चौकी नरैनी प्रभारी समेत बीट के सिपाहियों पर भी गाज गिर सकती है।
एफआईआर में बदमाशों के नाम बढ़ाने की मांग
पुलिस ने एफआईआर में चार बदमाशों का तो जिक्र किया है लेकिन उनके नाम नहीं खोले हैं। इससे व्यापारियों ने पुलिस पर बदमाशों की सांठ-गांठ का आरोप लगाया। उन्होंने एफआईआर में नाम खोलने की भी मांग एसएसपी से की है।
एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए चार टीमों को लगाया गया है। जिससे लूटी गई रकम को बरादम किया जा सका। बाकी बदमाशों की गिरफ्तारी हो सके। इंस्पेक्टर व चौकी प्रभारी की लापरवाही सामने आई है, जिसकी जांच कराने के बाद कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल व्यपारियों को कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है। अब जाम की कोई दिक्कत नहीं है।
