सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Budaun News ›   Budaun robbery case traders express outrage markets closed and roads blocked

बदायूं लूटकांड: व्यापारियों में आक्रोश... बाजार बंदकर सड़क पर लगाया जाम; थाना पुलिस पर लापरवाही का आरोप

संवाद न्यूज एजेंसी, बदायूं Published by: मुकेश कुमार Updated Sat, 20 Dec 2025 02:10 PM IST
सार

बदायूं के उघैती थाना क्षेत्र के खितौरा कस्बे में शुक्रवार शाम हुई लूट की वारदात के बाद दूसरे दिन भी व्यापारियों में आक्रोश देखा गया। थाना प्रभारी व चौकी इंचार्ज की लापरवाही से गुस्साए व्यापारियों ने शनिवार को सहसवान बिसौली रोड पर जाम लगा दिया। पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की। 
 

विज्ञापन
Budaun robbery case traders express outrage markets closed and roads blocked
पीड़ित व्यापारी से जानकारी करते एसएसपी - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बदायूं के उघैती थाना क्षेत्र के खितौरा कस्बे में शुक्रवार शाम सराफ लालाराम रस्तोगी से हुई लूट की वारदात के बाद व्यापारियों और स्थानीय लोगों में रोष है। घटना के बाद पुलिस कार्रवाई में कथित लापरवाही को लेकर व्यापारियों में भारी नाराजगी फैल गई। शनिवार को आक्रोशित व्यापारियों ने विरोध स्वरूप खितौरा बाजार बंद करा दिया और सहसवान-बिसौली मार्ग पर जाम लगा दिया। इससे मुख्य मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। व्यापारियों का आरोप था कि समय रहते पुलिस सक्रिय होती तो इस तरह की वारदात को रोका जा सकता था।

Trending Videos


व्यापारियों ने इंस्पेक्टर समेत लापरवाह पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए शनिवार सुबह सहसवान-बिसौली मार्ग पर जाम लगा दिया। व्यापारी पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। सूचना पर सीओ सहसवान व थाना पुलिस मौके पर पहुंची। एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह व एसपी देहात हृदेश कठेरिया भी मौके पर पहुंच गए। व्यापारियों ने एसएसपी से इंस्पेक्टर, चौकी प्रभारी व पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की। एसएसपी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। तब कहीं जाकर दो घंटे के बाद जाम खुल सका।
विज्ञापन
विज्ञापन


स्थानीय लोगों ने दबोचे थे तीन बदमाश 
गांव खितौरा निवासी लालाराम रस्तोगी बिसौली सहसवान रोड स्थित मार्केट में सर्राफ की दुकान चलाते हैं। शुक्रवार शाम करीब पांच बजे चार बदमाश दुकान में दाखिल हुए और लालाराम को तमंचे के बल पर बंधक बना लिया। अलमारी में रखे आभूषण बोरी में भरवा लिए। दुकान पर रखी पांच लाख रुपये की नकदी भी लूट ली। लूटपाट की घटना को अंजाम देने के बाद जैसे ही बदमाश बाइक पर सवार हुए। दुकानदार ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर व्यापारियों एवं राहगीरों ने तीन बदमाशों को पकड़ लिया। एक बदमाश भाग निकला। दो बदमाशों के पास से तमंचे भी लोगों ने छीन लिए। घटना से गुस्साए लोगों एवं व्यापारियों ने बदमाशों की लाठी डंडों से जमकर पिटाई की।

आरोप है कि सूचना के एक घंटे के बाद नरैनी चौकी एवं थाने से पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची थी। दिनदहाड़े सराफा व्यापारी से लूटपाट की घटना के बाद सुरक्षा को लेकर व्यापारों में रोष है। व्यापारियों ने ग्रामीणों के साथ बिसौली सहसवान रोड पर जाम लगा दिया। जाम लगने के बाद दोनों और वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। जिसकी वजह से राहगीरों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ गया। काफी मान मनोबल के बाद आक्रोशित व्यापारी शांत हुए।

Budaun robbery case traders express outrage markets closed and roads blocked
सड़क पर जुटे व्यापारी व स्थानीय लोग - फोटो : संवाद

रुपये की बरामदगी को चार टीमें लगाईं
स्थानीय लोगों और व्यापारियों ने बदमाशों से बोरी में भरे गए आभूषण तो मौके से ही बरामद कर लिए थे। लेकिन पीड़ित लालाराम रस्तोगी ने पांच लाख की नकदी गायब होने की बात कही। इसकी बरामदगी के लिए एसएसपी ने चार टीमें लगाईं हैं। जल्द ही रुपये के साथ ही भागे बदमाश को भी जल्द गिरफ्तार करने की बात एसएसपी ने व्यापारियों से कही है।

थाना प्रभारी समेत चौकी प्रभारी पर भी हो सकती है कार्रवाई
घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय ग्रामीण एवं व्यापारी प्रभारी निरीक्षक को बुलाने की मांग पर अड़े थे। एक घंटे बाद पहुंचे थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी से व्यापारियों की रात में भी कहासुनी हो गई थी। अब इंस्पेक्टर व चौकी नरैनी प्रभारी समेत बीट के सिपाहियों पर भी गाज गिर सकती है।

Budaun robbery case traders express outrage markets closed and roads blocked
एसएसपी ने व्यापारियों को दिया कार्रवाई का आश्वासन - फोटो : संवाद

एफआईआर में बदमाशों के नाम बढ़ाने की मांग 
पुलिस ने एफआईआर में चार बदमाशों का तो जिक्र किया है लेकिन उनके नाम नहीं खोले हैं। इससे व्यापारियों ने पुलिस पर बदमाशों की सांठ-गांठ का आरोप लगाया। उन्होंने एफआईआर में नाम खोलने की भी मांग एसएसपी से की है। 

एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए चार टीमों को लगाया गया है। जिससे लूटी गई रकम को बरादम किया जा सका। बाकी बदमाशों की गिरफ्तारी हो सके। इंस्पेक्टर व चौकी प्रभारी की लापरवाही सामने आई है, जिसकी जांच कराने के बाद कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल व्यपारियों को कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है। अब जाम की कोई दिक्कत नहीं है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed